कम लागत में शुरू करे 7 बिज़नेस – Small Business Ideas In Hindi

New Small Business Ideas In Hindi क्या आप भी अपना खुद का बिज़नेस करना चाहते है और आपके पास कोई आईडिया नहीं है तो आज के आर्टिकल में हम आपको small business ideas in hindi के बारे में बताने वाले है अगर आप भी बिज़नेसमैन बनने का ख्वाब देखते है और आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और इस बात से परेशान है की अगर मैं ये बिज़नेस शुरू करूंगा तो चलेगा या नहीं तो हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जो की कभी खत्म नहीं होंगे और सभी बिज़नेस आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है तो चलिए हम आपको बताते है की Small Business Ideas In Hindi तो चलिए शुरू करते है |

New Small Business Ideas In Hindi 2022

अगर आप भी अपना बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है जिन्हे आप आप कम लागत से शुरू कर सकते है और ये वो बिज़नेस आईडिया है जो कभी फ्लॉप नहीं होंगे क्युकी मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाला हु जिनकी जरूरत हमारे ज़िंदगी में कभी खत्म नहीं होंगी और इसमें आप कम लागत के साथ अच्छा फायदा कमा सकते है और ये बिज़नेस आप शहर या गाँव कही पर भी कर सकते है तो अब मैं आपको small business ideas in hindi के बारे में बताता हु जिसे की आप शुरू कर सकते है |

1 . Gift Store

जब भी आप किसी से मिलने जाते है और वो इंसान आपके लिए काफी खास हो तो आप खली हाथ जाना पसंद नहीं करेंगे गिफ्ट ले जाना हमेशा एक अच्छा गेस्चर मन जाता है बर्थडे पार्टी , मैरिज सेरेमनी , ऑफिस में किसी का प्रमोशन हो या फिर किसी का रिटायरमेंट हो , किसी स्टूडेंट के एग्जाम में अच्छे रिजल्ट आया हो , वैलेंटाइन्स डे और किसी से लम्बे अरसे बाद आप मिल रहे हो या फिर स्पेशल दिन हो लोग एक दूसरे को गिफ्ट देना काफी पसंद करते है तो आप ऐसे में Gift Shop से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है

small business ideas in hindi

इसमें आपको लागत भी कम लगेगा अगर बच्चो से लेकर बढे तक के आइटम मौजूद तो आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है बस आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा इस टाइम मार्किट में गिफ्ट का कौन सा ट्रेंड चल रहा है अगर आप अपने ग्राहक के पसंद का ध्यान रख रहे है तो आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है |

2 . Grocery Shop ( किराना की दुकान )

इस बिज़नेस का नाम सुन के आपको थोड़ा सा अजीब जरूर लग सकता है क्युकी ये किसी भी मोहल्ले या गाँव में सबसे ज्यादा ग्रोसरी शॉप ही होता है तो बात ये है की मोहल्ले में किराना की दुकान होते हुए भी आप शॉपिंग मॉल या फिर सुपर मार्केट से घर का सामान क्यों ले आते है दरअसल बात ये है इस बिज़नेस को अगले लेवल पर ले जाने के लिए अगर आपके मोहल्ले में कोई कभी ग्रोसरी शॉप नहीं है तो आपके पास ये मौका है की सुपर मार्केट टाइप कोई शॉप खोल लीजिये जहा पर लोगो के जरूरत का सभी सामान मौजूद हो और लोगो को यहां वहां भटकना न पड़े सुपर मार्केट वाला तरीका इसलिए बढ़िया और ज्यादा लोग वहा जाते है क्यों की वहा पर आपको डिस्काउंट मिलता है और लोग एक बार में ही महीने या हफ्ते भर का सामान ले आते है इससे आपको अपने बिज़नेस में ज्यादा ऑप्शन भी मिलेगा और बिलिंग सिस्टम होने से लोग उधार सामान भी नहीं मांगेगे जैसा की किसी मॉल या फिर सुपर मार्केट में होता है इसके लिए आपको अच्छे सप्लायर की जरूरत पड़ेगी जो की आपको बल्क में किसी बढे डीलर या फिर कंपनी से माल दिलवाये |

Small Business Ideas In Hindi

3 . स्टेशनरी की दुकान ( stationary shop )

लोगो की रोजमर्रा की जरूरत की चीज़े पूरी होती है स्टेशनरी शॉप से चिप्स , बिस्कुट , पेन , कॉपी , डायरी , नोटपैड डेली इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीज़े स्टेशनरी शॉइप पर मिल जाती है स्टेशनरी सामान में प्रॉफिट भी आपको ज्यादा मिलता है और अपना स्टेशनरी स्टोर खोलने के लिए आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी इसके अलावा अपने शॉप में फोटो स्टेट मशीन , कॉफी वेंडिंग मशीन और कोल्डिंक आइटम रखते है इसमें भी आपको अच्छा खासा फायदा मिलता है जिसमे की आप अपना बिज़नेस आगे बढ़ा कर भी अच्छा पैसा कमा सकते है |

4 . Mobile Shop

आज के टाइम के हिसाब से मोबाइल शॉप का बिज़नेस शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है क्युकी आज के टाइम में लोग बिना मोबाइल के एक दिन भी नहीं रह सकते है या यु कहे की ये हमारी लाइफ का एक अहम् हिस्सा बन गया है इसलिए आप मोबाइल शॉप बिज़नेस शुरू कर सकते है क्युकी हर दिन मोबाइल फ़ोन के नए नए मॉडल मार्केट में आते रहते है और लोग हर 1 या 2 साल में अपना फ़ोन बदल ही देते है ज्यादातर लोग माबिले टूट गया या कोई दिक्कत आ गयी या फिर फ़ोन चोरी हो गया तो लोग नया मोबाइल खरीद लेते है इसके अलावा भी मोबाइल एक फैशनेबुल आइटम बन गया है जिसके कवर , प्रोटेक्शन ग्लास , एक्सेसरीज और इस पर लोग काफी खर्च करने लगे है तो आप किसी भी ब्रांडेड डीलरशीप लेकर आगे बढ़ सकते है |

5 . You Tube

आज के टाइम में एंटरटेनमेंट का माध्यम होने के साथ साथ बिज़नेस का भी माध्यम बन गया है आज के टाइम में लोग यू ट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है इसके आप एक स्मार्टफोन के साथ भी यू ट्यूब चैनल शुरू कर सकते है जिसमे भी आपको कोई खर्च नहीं देना होगा इसमें आपको बीएस अपना यू ट्यूब चैनल बनाना है और भी ुर पर आपको जिस टॉपिक पर आपको इंटरस्ट हो उसके बारे में आपको वीडियो बनाकर कर यू ट्यूब पर डाल दे फिर जिससे की यू ट्यूब से कई तरीके से पैसा कमा सकते है जैसे गूगल एडसेंस , एफिलिएट मार्केटिंग , स्पोंसरशिप , स्पोंसर वीडियो के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है और अच्छा नाम भी कमा सकते हैं |

6 . Food On Wheels

कितन अच्छा लगता है आपको अपने आस पास या आपके घर के सामने ही मिल जाये इसलिए मोबाइल फ़ूड शॉप या फ़ूड ऑन व्हील का कांसेप्ट भारत में बढ़ने लगा है Momo , Chaumin , Roll , Dasa , Idli ग्रिल्ल्ड आइटम के साथ खोला गया फ़ूड वेन आज कल आपको हर शहर में दिख जायेगा और लोगो को भीड़ भी लगी रहती है कई ऐसे फ़ूड ट्रक्स या फ़ूड वैन है जो की पुरे हफ्ते  शेड्यूल बना रखा होता है की कसी दिन कौन सा एरिया में जाना है किसी बिजी चुरहा , माल्स या पार्क के सामने ऑफिस बिल्डिंग या मार्किट में आप अगर आप अपना फ़ूड वैन लगा दे अच्छे फ़ूड डिलीवर करे तो कौन खाना नहीं चाहेगा इस तरह के बिज़नेस में न ज्यादा इन्वेस्टमेंट होती है और न ही कोई दुकान या रेस्टुरेंट किराये पर लेना पड़ता है किसी सेकंड हैंड ट्रक या गाड़ी को मोडीफाई करवा करके आप ये काम शुरू कर सकते है साथ ही ऑनलाइन डिलीवरी के लिए खुद को रजिस्टर करवा लेंगे तो वहा से भी आर्डर मिलेगा जिससे की आपको अच्छी इनकम भी होगी इस तरह आप food on wheels बिज़नेस भी शुरू कर सकते है |

7 . Travel Agency

ट्रेवल करने शौक किसे नहीं होता है और आजकल के लाइफ स्टाइल में काफी ट्रेवल करने वालो की भी संख्या बढ़ती जा रही है दुनिया भर टूरिस्म इंडस्टरी हर साल करोड़ो अरबो का बिज़नेस करती है अगर ऐसे में अगर आप खुद का अपना ट्रेवल एजेंसी खोलते है जिसमे की

  • Hotel Booking
  • Cab Service
  • Ticket Booking
  • Tour Packages

के साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते है आज के टाइम ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस भी काफी फल फूल रहा है और लोग इससे भी बढ़िया पैसा कमा रहे है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की कम लागत में आप अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है यानि की small business ideas in hindi जिसे की शुरू करके आप अपना बिज़नेस अच्छा खासा खड़ा सकते है और पैसा भी कमा सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment