मोबाइल शॉप कैसे खोले

Section 2

ये सवाल आपके मन में जरूर आया होगा क्युकी जिस हिसाब से आज के टाइम में लोग मोबाइल खरीद रहे है उस हिसाब से आज के टाइम और डिमांड को देखते हुए मोबाइल शॉप का बिज़नेस काफी अच्छा साबित हो रहा है जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हुआ है या यु कहे की कोरोना वायरस जब से फैला है तब से ज्यादातर चीज़े ऑनलाइन हो गयी है यह तक की स्टूडेंट की क्लास भी ऑनलाइन ही चल रही है जिससे की हर स्टूडेंट को स्मार्टफोन की जरूरत पड़ रही है इसलिए मोबाइल शॉप का बिज़नेस शुरू कर सकते हैS

मोबाइल शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे ?

Deccan Herand ने अपने एक आर्टिकल में बताया था की आज के टाइम में एक मोबाइल यूजर कम से कम 5 घंटे मोबाइल पर व्यतीत करता है 2021 के डाटा के हिसाब से भारत में 760 मिलियन मोबाइल यूजर है अगर आप एक मोबाइल शॉप खोलना चाहते है

मोबाइल  शॉप खोलने के लिए जरुरी चीज़े

अगर आप एक मोबाइल शॉप खोलना चाहते है तो इन चीज़ो की काफी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है जैसे

1 . Space Requirement

आप एक मोबाइल शॉप भी खोलना चाहते है तो कम से कम आपको 50 से 100 स्कवायर फ़ीट जगह तो चाहिए ही होगा और अगर आप मार्किट या फिर किसी शॉपिंग काम्प्लेक्स में जगह ले रहे है तो लोकेशन कितनी प्रीमियम है उस हिसाब से किराया देना पड़ेगा |

3 . License &  Registration

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की बात की जाये तो उसके लिए आपको सबसे पहले ट्रैड लाइसेंस लेना होगा जिस पर आपका पूरा बिज़नेस चलेगा और उसी नाम आप कस्टमर का बिल बनाएंगे और साथ में आपको GST Registration की जरूरत पड़ेगी और फ्यूचर में आप अपने बिज़नेस को और बढ़ाना चाहते है Limited Liablity Partnership (LLP ) में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

4 . UPI Payment ऑप्शन जरूर रखे

आज के टाइम डिजिटल इंडिया को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है इस लिए आप अपने मोबाइल शॉप में UPI के द्वारा Payment लेने की सुविधा जरूर रखे क्युकी आज के टाइम में लोग UPI , Debit Card ,Credit Card के द्वारा पेमेंट करते है और हो सके तो EMI का भी ऑप्शन भी जरूर रखे |

For More Information