NEET क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे – what is NEET in hindi

NEET Kya Hai In Hindi आज हम आपको NEET के बारे में बताने वाले है आज के टाइम आगे कौन नहीं बढ़ना चाहता है और अपने मनपंसद फील्ड मिल जाये तो फिर बात ही अलग है ताकि अपने पसंद का करियर बना सके और ये इतना आसान नहीं है इसके लिए हमे जमकर पढ़ाई भी करनी  होती है ताकि अच्छे परफॉरमेंस से अपने लक्ष्य तक पहुंच सके जिसके लिए अपने पसंद के अनुसार ही फील्ड चुनता है जैसे कोई डाक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो को डिज़ाइनर बनना चाहता है तो आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है NEET के बारे में की NEET Kya Hai In Hindi और और इसमें एडमिशन कैसे ले और इसकी तैयारी कैसे करे तो चलिए शुरू करते है |

NEET क्या है – What is NEET In Hindi

NEET का पूरा नाम होता है National Eligibility Cum Entrance Test और ये भारत में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्स MBBS और BDS में एडमिशन लेने के लिए एक क्वालीफाई एंट्रेंस एग्जाम है इस एग्जाम को क्लियर कर लेने वाले स्टूडेंट को इन कोर्सेज में एडमिशन मिल जाता है NTA ( National Testing Agency )  नीट एग्जाम को कंडक्ट करती है NEET एग्जाम 2 लेवल पर होता है नीट UG लेवल पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है जबकि नीट PG लेवल पर M.S और M.D जैसे कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होता है ये एग्जाम हर साल देश के लगभग 479 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयेजित किया जाता है |

NEET का पूरा नाम क्या है – NEET Full From in Hindi

नीट का पूरा नाम National Eligibility Cum Entrance Test है और हिंदी में इसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं

NEET की जरूरत क्यों पड़ी ?

ये जानना भी आपके लिए बहुत जरुरी है NEET की जरूरत क्यों पड़ी जबकि NEET से पहले भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे तो इसका जवाब यह है की पहले भारत में मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए अलग अलग 90 एग्जाम हुआ करते थे इसमें से AIRMT , CBSE द्वारा करवाया जाता था और हर राज्य भी अलग अलग एंट्रेंस टेस्ट करवाता था इस प्रक्रिया में हर स्टूडेंट को लगभग 7-8 एंट्रेंस एग्जाम देने होते थे इससे उन्हें बहुत प्रेशर में रहते हुए परफॉर्म करना होता था बल्कि हर एग्जाम के साथ एप्लीकेशन फीस और एंट्रेंस टेस्ट में अपीयर होने के लिए बहुत ज्यादा खर्च भी हुआ करता था तो दिक्कत को दूर करने के लिए और समय को बर्बाद होने से बचाने के लिए NEET Exam लाया गया अलग अलग एग्जाम को पूरा करने के लिए अलग अलग पाठ्यक्रम को पूरा करने जैसे की स्ट्रेस को नीट एग्जाम से दूर कर दिया है क्युकी अब मेडिकल कोर्स में एंट्रेंस के लिए बस एक एग्जाम यानि NEET को क्लियर करने की जरूरत है |

तो इस तरह AIRMT और स्टेट लेवल CET और Delhi-PMT , MHCET , R-PMT , WBJEE , EAMCET को रिप्लेस कर दिया है और ये काफी अच्छी बात है |

NEET का एग्जाम कब होता है ?

नीट का एग्जाम कब होगा इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन नम्बर के महीने में आ जाता है और इसका एग्जाम अप्रैल या मई में होता है इसका एग्जाम साल में एक बार होता है लेकिन ऐसा पॉसिबल हो सकता है की आने वाले टाइम नीट का एग्जाम साल में 2 बार आयेजित किया जाये |

neet kya hai in hindi

NEET में एंट्रेंस के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है

ये एक सिंगल स्टेज एग्जाम होता है और ये ऑफलाइन होता है लेकिन आने वाले साल में ये एग्जाम ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन ये अभी तय नहीं है एक एग्जाम को Duration 3 hour होता है इसमें ऑप्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते है और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है इस एग्जाम में बैठने के लिए 12th में फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी / बायो- टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट होने चाहिए और इस एग्जाम में फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी ( Botany , Zoology) सब्जेक्ट के क्वेश्चन शामिल होते है NEET में अपीयर होने के लिए मैथ्स का होना जरुरी नहीं होता है |

नीट के लिए क्या उम्र होनी चाहिए ?

नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट की आयु कम से कम 17 से 25 साल होनी चाहिए और अगर आप SC , ST ,PH कैंडिडेट है तो आपको 30 साल की आयु तक की छूट मिलती है यानि की आप अगर SC ,ST या पह के कैंडिडेट है तो 30 साल की आयु तक NEET का एग्जाम दे सकते है |

NEET की परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

एक एग्जाम में अप्पेअर होने के लिए Unreserved Category कैंडिडेट को क्लास 12th में फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स लाना जरुरी है जबकि OBC ,SC ,ST कैंडिडेट के लिए 40% है इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए कैंडिडेट कितने भी एटेम्पट ले सकता है कैंडिडेट का भारतीय होना जरुरी है |

नीट की तैयारी कैसे करे

नीट से जुडी जानकारी लेने के बाद इसकी कुछ जरुरी बाते सबसे पहले आप अपने करियर से जुड़ा सबसे जरुरी फैसला कर लीजिये क्या आप अपने आप को डॉक्टर के तौर पर देखना चाहते है और अगर हां तो आपकी इसकी तैयारी एकदम अच्छे से कीजिये क्युकी अपने सपने को हकीकत बनाने का दम बस आप में है इस लिए अपना पूरा ध्यान इसकी तैयारी पर दीजिये और नीट का एग्जाम क्लियर करने की कोशिश कीजिये इसके लिए आपको 10th क्लास का एग्जाम भी अच्छे से क्लियर करना चाहिए इसके लिए आपको फिजिक्स , केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बेसिक को क्लियर करते हुए ही आपको आगे बढ़ना होगा नीट की तैयारी के लिए किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन भी ले सकते है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की NEET Kya Hai In Hindi और इसकी तैयारी कैसे करे ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment