How to start travel agency in hindi :- घूमना किसे पंसद नहीं होता नई नई जगह जाना और नई नई चीज़ो के बारे में जानना काफी पसंद होता है लोग डोमेस्टिक या इंटरेनशनल हॉलिडे पर जाते है और लोग धार्मिक स्थानों पर घूमना लोगो को काफी पसंद होता है जिसमे बनारस ,केदारनाथ जैसे बहुत से जगह टूरिजम के नाम आता है आज कल ट्रेवल ब्लॉग्गिंग के चलते लोगो का घूमना फिरना काफी बढ़ गया है और अपने शौक़ करने के साथ साथ पैसे कमाने का जरिया बन गया है जिसमे की ट्रेवल एजेंसी खोलना भी एक बढ़िया बिज़नेस बन गया है क्युकी बदलती लाइफस्टाइल में घूमना फिरना काफी पसंद है World Travel & Tourism Council की माने 2018 में Indian tourism ने 16.91 लाख करोड़ का कारोबार किया था जो की भारत के GDP का लगभग 9.2% था और अनुमान ये लगाया गया है की 2028 तक 450 billion Dollor तक पहुंच जाएंगे अगर आप एक ट्रेवल एजेंसी खोना चाहते है तो आज हम आपको बताने वाले की ट्रेवल एजेंसी कैसे खोले यानि की How to start travel agency in hindi जिससे आपको भी पता चले की इसके लिए आपको क्या क्या करना होगा |
ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस क्या है – what is travel agency business in hindi
ट्रेवल एजेंसी बिज़नेस एक अगर किसी व्यक्ति को घूमना है तो उसमे आप टूरिजम सेवा प्रदान करते है उसके बदले आप उससे चार्ज लेते है जो जो उसको व्यवस्था मुहैया करवाते है जैसे किसी को कही घूमने जाना है तो एक टूरिस्ट गाइड , होटल , कैब और खाने पिने और ठहरने का उसका पूरा इंतजाम करते है जिसके बदले आओ इससे चार्ज लेते है और इसमें कमाई लाखो तक की होती है

ट्रेवल एजेंसी कैसे खोले – How to start travel agency in hindi
ट्रेवल एजेंसी खोलना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है बस आप कुछ बातो का ध्यान रख कर आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है क्युकी लोगो की लाइफस्टाइल काफी बदल रही है दुनिया में लोगो की कमाई बढ़ने लगी है इसलिए लोग घूमना फिरना काफी पसंद करने लगे लेकिन अगर आप अपनी खुद की ट्रेवल एजेंसी शुरू करना चाहते है तो आपके आगे इसी के बारे में बताने वाले है की How to start travel agency in hindi यानि की अपनी खुद की ट्रेवल एजेंसी कैसे खोले और अपना बिज़नेस इसमें कैसे आगे बढ़ा कर अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते है |
Decide Travel Agency Name
अपने वो कहावत तो सुना ही होगा की किसी चीज़ का पहचान तब होता है जब उसका खुद का एक नाम हो तो आप अपना ट्रेवल एजेंसी बनाने के लिए कोई एक यूनिक नाम का चुनाव कर सकते है नाम कुछ ऐसा रखिये जो अपने नाम को रिफ्लेक्ट करे अगर आप कोई यूनिक नाम नहीं सोच पा रहे तो आप गूगल पर सर्च कर सकते है वहा पर आपको बहुत से ऐसे वेबसाइट मिल जायेंगे जिसकी हेल्प से आप एक अपने ट्रेवल एजेंसी का का एक यूनिक नाम दे सकते है अपने अपने ट्रेवल एजेंसी का नाम भी ऐसा रखे जो की किसी और के ट्रेवल एजेंसी के नाम से मिलता जुलता न हो |
अपने ट्रेवल एजेंसी को रजिस्टर कराये
अगर अपने अपने कंपनी का नाम यानि ट्रेवल एजेंसी का नाम चुन लिया है तो अब बारी आती उस नाम को रजिस्टर कराने की इसके लिए आप एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी LLP या One Person Company भी आप अपनी कंपनी रजिस्टर करवा सकते है जिसके अंडर आपकी एजेंसी एक एडवेंचर की तरह काम करेगी tourism.gov.in वेसीते पर जाकर आपको ट्रेवल एजेंसी खोलने और ट्रेवल एजेंट बनने की बारे में पूरी तरह से बताया गया है सबसे पहले आपको अप्रूवल के लिए etraveltradeapproval.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन देना पड़ेगा उसके बाद आपका प्रोसेस आगे बढ़ेगा |
ट्रेवल एजेंसी खोलने के लिए एक सही जगह का चुनाव करे
अगर आप एक ट्रेवल एजेंसी खोलना चाहते है तो आपको एक ट्रेवल एजेंसी के नाम से शॉप खोलना होगा जैसे की आप अपनी शॉप किसी सिटी या फिर भीड़ भाड़ वाले एरिया में खोलते है तो आपके पास ग्राहक आने की चांस ज्यादा है उसके लिए आप अपने ट्रेवल एजेंसी को डिजिटल तरिके से भी प्रमोट कर सकते है जिसमे आप अपने ट्रेवल एजेंसी का ऑनलाइन विज्ञापन और या फिर अपने ट्रेवल एजेंसी के नाम से वेबसाइट भी बना सकते है जिसमे आपको अपना बिज़नेस आगे बढ़ाने में काफी हेल्प मिलेगी |
ट्रेवल एजेंसी द्वारा दी जाने वाली सुविधा
ट्रेवल एजेंसी द्वारा बहुत से सुविधा दिया जाता है जिसमे की आपको आपके सुविधा के हिसाब से चार्ज भी देना होता है ट्रेवल एजेंसी द्वारा दिया जाने वाला कुछ बेसिक सुविधा जैसे
- जिसमे आपको बस , ट्रैन , कैब और फ्लाइट का भी सुविधा दिया जाता है
- अगर आप किसी दूसरे देश या फिर अपने ही देश में घूमना चाहते है तो उसमे आपको गाइड भी मिलता है
- इसमें आपको होटल की भी सुविधा मिलती है
- इसमें आपको हेलिकॉफ्टर की सुविधा भी मिल जाती है
- पासपोर्ट और वीजा सर्विस भी मिल सकता है
- पैकेज डेस्टिनेशन
- प्रे वेडिंग
- हनीमून पैकेज
- धार्मिक स्थल का भी पैकेज मिल जाता है
अच्छा पार्टनर को चुने
अगर आप ट्रेवल एजेंसी शुरू करना चाहते है तो इसमें आपको अच्छे बिज़नेस पार्टनर की काफी जरूरत पड़ेगी क्यों की जब आप इस बिज़नेस नए होंगे तब आपको मार्किट में अच्छा खासा कॉम्पिटशन देखने को मिलेगा इस लिए इसमें आपको अच्छे पार्टनेट की जरूरत पड़ेगी जैसे बस सर्विस , होटल बुकिंग सर्विस , कैब बुकिंग सर्विस के साथ और भी चीज़ो की जरूरत पड़ेगी |
क्या ट्रेवल एजेंसी में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकते है
तो इसका सीधा सा जवाब है बिलकुल इसमें आप हर महीने कम से कम लाखो रूपये कमा सकते है क्युकी आज कल लोग की लाइफस्टाइल बदल रही है लोग घूमना फिरना और नै जगह पर जाना काफी पसंद कर रहे है इसलिए आप अपना खुद का ट्रेवल एजेंसी खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और अपना बिज़नेस भी आगे बढ़ा सकते है |
भारत में कुछ ट्रेवल एजेंसी कंपनी के नाम
भारत में कुछ बहुत फेमस ट्रेवल एजेंसी है जिसके नाम
- MakeMyTrip
- Yatra
- Thomas Cook
- Kesari Tour
- Club Mahindra Holiday
- Travel Guru
- Expedia Group
Conclusion
तो मैंने आपको बताया की आप अपना खुद ट्रेवल एजेंसी कैसे खोल सकते है और साथ ही ये भी बताया की इसमें आपको किस किस चीज़ो की जरूरत पड़ेगी आशा है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी की How to start travel agency in hindi ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और अपने सवाल भी कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे |