फ्रीलांसिंग क्या है और फ्रीलांसर कैसे बने 2023 – Freelancing Kya Hai In Hindi

जब से भारत में डिजिटल इंडिया को ज्यादा प्रमोट किया जा रहा है तब ऑनलाइन क्षेत्रो में काफी तेज़ी आयी है वैसे भी भारत में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है हर साल लाखो युवा डिग्री लेकर बैठे है क्युकी उन्हें उनके मन मुताबित जॉब नहीं मिल पा रही है लेकिन इंटरनेट के आने से बहुत से लोग को रोजगार भी मिल रहा उसी में एक फील्ड का नाम है Freelancing अब आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की Freelancing Kya Hai In Hindi तो दोस्तों आज में आपको उसी के बारे में बताने वाला हु की फ्रीलांसिंग क्या है Freelancer Kaise Bane इस सभी के बारे में हम आपको बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है |

फ्रीलांसिंग क्या है? – What is Freelancing in Hindi

अगर किसी व्यक्ति में कोई टेलेंट या फिर कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो व्यक्ति उस काम के लिए उसे पैसे दे इसे ही फ्रीलांसिंग का नाम दिया गया है या फ्रीलांसिंग कहा जाता है |

मान लीजिये आपका किसी चीज़ में काफी टेलेंट है जैसे फोटोशॉप , कंटेंट राइटिंग , पेंटिंग, म्यूजिक , डिज़ाइन , फोटो एडिटिंग , वौइस् ओवर आदि जैसे बहुत से काम अगर दूसरे व्यक्ति को इनमे से कोई काम करवाना है चाहे फोटो बनवाना हो या फिर कोई डिज़ाइन बनवाना हो और आपके पास वो काम करने का टेलेंट है तो आप उस व्यक्ति का काम कर सकते है आपको उस काम के बदले उसकी कीमत देगा और इसे फ्रीलांसिंग कहते है अब आपको समझ आ गया होगा की Freelancing Kya Hai In Hindi अब आगे जानेगे की Freelancer किसे कहते है |

Also Read:-10 Digital Products To Sell Online In 2021 | most profitable digital products to sell online

Freelancer किसे कहा जाता है ?

फ्रीलांसर उसे कहा जाता है जो व्यक्ति पैसे लेकर ऑनलाइन सेवा देता है या फिर ऑनलाइन सर्विस देता है जो व्यक्ति फ्रीलांसिंग करता है या फिर जो भी व्यक्ति ऑनलाइन सर्विस लोगो को देता है उसे फ्रीलांसर कहा जाता है |

फ्रीलांसिंग कैसे किया जा सकता है ?

फ्रीलांसिंग बहुत तरीके से किया जा सकता है ऑनलाइन फील्ड में कैसा भी काम हो जैसे

  • Content writing
  • SEO
  • Blogging
  • Design
  • Website Development
  • Video Making
  • Digital Marketing
  • Graphics Designing

ये सभी काम फ्रीलांसिंग में शामिल है अगर इन काम में से किसी भी काम में आप एक्सपर्ट है तो आप फ्रीलांसिंग में आसानी से काम कर सकते है फ्रीलांसिंग में आप किसी विशेष कंपनी या फर्म के लिए काम नहीं करते बल्कि इसके लिए आप को खुद एक क्लाइंट ढूंढ़ना पड़ेगा और उनके लिए काम करना होता है एक क्लाइंट का काम पूरा होने पर आप आप दूसरे क्लाइंट का काम पूरा कर सकते है इसी तरीके से ये सिलसिला चलता रहता है

फ्रीलांसिंग में आपको आपके स्किल के अनुसार जॉब मिलता है अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है तो आप फ्रीलांसिंग नहीं कर सकते या यु कहे की फ्रीलांसिंग आपके के लिए नहीं बना इसमें आपको आपके हुनर पर ही काम कर सकते है |

फ्रीलांसिंग का काम कहा होता है ?

हमने आपको ऊपर फ्रीलांसिंग क्या है और फ्रीलांसर किसे कहा जाता है इसके बारे में ऊपर बता चूका हु अब मैं आपको बताऊंगा की फ्रीलांसर और उसके क्लाइंट एक दूसरे से साथ कनैक्ट कैसे करते है क्युकी फ्रीलांसिंग बिज़नेस में सभी काम ऑनलाइन ही होता है तो फ्रीलांसर और उसके क्लाइंट एक दूसरे के आमने सामने देख नहीं सकते उसके बीच में बातचित और प्रोजेक्ट की डील कैसे होती है |

freelancing kya hai in hindi

मैं आपको बता दू की ऑनलाइन फ्रीलांसर और क्लाइंट को ढूंढ़ने के बहुत सारे तरीके है जैसे इंटरनेट पर कोई व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर  फ्रीलांसर या क्लाइंट से मिल जाता है या फिर दूसरे किसी व्यक्ति या ऑर्गनिज़शन के द्वारा क्लाइंट और फ्रीलांसर के बीच में प्रोजेक्ट की डील हो जाती है लेकिन सबसे बेहतरीन तरीका है फ्रीलांसर वेबसाइट के द्वारा भी मिल जाते है |

फ्रीलांसर वेबसाइट कौन कौन से है ?

इंटरनेट पर आप गूगल पर सर्च करेंगे फ्रीलांसर वेबसाइट कौन कौन से है तो आपको हज़ारो वेबसाइट मिल जाएगी पर आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए की सबसे अच्छा फ्रीलांसर वेबसाइट से आप फ्रीलांसिंग करे जिससे आपके साथ Scam होने का चांस बहुत ही कम रहेगा न के बराबर फ्रीलांसर वेबसाइट पर आप आसानी से काम ढूंढ सकते है और अच्छे फ्रीलांसिंग साइट से काम ढूंढे जिस पर आपको भरोसा हो |

फ्रीलांसिंग वेबसाइट एक ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करती है जहा बायर और फ्रीलांसर एक एक दूसरे को ढूंढ सके और एक दूसरे के साथ बात चित कर सके कुछ प्रमुख फ्रीलांसर वेबसाइट के नाम कुछ प्रकार है जैसे

घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए बेहतरीन वेबसाइट है लेकिन यहां पर सफल होने के लिए कुछ टाइम भी लग सकता है इन वेबसाइट के द्वारा आप अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते है बीएस एक बार आप फ्रीलांसिंग बिज़नेस में कामयाब हो गए 50$-60$ per / hour भी काम कर सकते है फ्रीलांसिंग में काम करने की खास बात ये है यह पर समय की कोई भी पाबंदी नहीं है इसलिए आप जब चाहे इसमें काम कर सकते है |

फ्रीलांसर पैसा कैसे कमाते है ?

फ्रीलांसिंग वेबसाइट काम करने वाले और काम करवाने वाले एक प्रकार ब्रिज जैसा होता है इस वेबसाइट पार क्लाइंट और फ्रीलांसर दोनों रजिस्टर होते है और जब भी किसी व्यक्ति या किसी कंपनी को काम करवाना होता है Fiverr और Upwork जैसी वेबसाइट पर जाता है और अपना काम पोस्ट कर देता है उसके बाद फ्रीलांसर अपनी स्किल और अनुभव से उस काम को करने के लिए अप्लाई करते है जिस फ्रीलांसर की पहचान काम और दाम उनको पसंद आता है उसे हाइयर कर लिया जाता है |

फ्रीलांसर क्लाइंट  के द्वारा निर्धारित  समय पर काम पूरा करके दे देता है उसके बदले उसे पैसे मिलते है जिस वेबसाइट के द्वारा फ्रीलांसिंग का काम होता है उन्हें बायर और फ्रीलांसर्स दोनों से कमीशन मिलता है |

फ्रीलांसर कैसे बने – Freelancer Kaise Bane 

मैंने आपको पहले ही बता दिया है की फ्रीलांसिंग में आपको स्किल्स के आधार पर जॉब मिलता है अगर आपके पास किसी भी विषय में अच्छा जानकारी है और स्किल्स है तो आप फ्रीलांसिंग में जॉब आसानी से पा सकते है और अगर आपके पास किसी चीज़ का स्किल्स नहीं है तो आप फ्रीलांसिंग में जॉब नहीं पा सकते |

अगर आप फ्रीलांसर बनना चाहते है तो आप पहले अपने टेलेंट को पहचानिये या फिर जिस विषय में आपको अच्छा जानकरी उससे इससे से समझिये की आप क्या कर सकते है ऐसा कौन सा काम है जिसमे आपको अच्छा खासा जानकरी और अनुभव है और उस पर निरंतर काम कीजिये और अपने हुनर को और बेहतर बनाइये फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी एक काम में प्रोफेशनल होना बहुत जरुरी है |

 

जैसे मान लीजिये आपको कंटेंट लिखना काफी अच्छे तरीके से आता है या फिर आप कंटेंट राइटर है और आपको लिखना काफी पसंद है और आप चीज़ो अछि तरह से समझा सकते है तो फ्रीलांसिंग में आप अपनी पहचान बना सकते है जिस भी काम को चुने उसके बारे में आपको पूरी जानकरी होनी चाहिए और साथ ही वो काम आपकी आदत में शामिल होना चाहिए तभी वो काम आप अच्छे से कर सकते है |

इसे भी पढ़े :

फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए कुछ जरुरी चीज़

  • फ्रीलांसिंग में काम करने के लिए आपको पास ये चीज़े होना बहुत जरुरी है जैसे
  • अपने पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए
  • आपके पास एक बैक अकाउंट होना चाहिए
  • एक Email अकाउंट
  • एक स्मार्टफोन होना चाहिए

क्युकी की फ्रीलांसिंग का काम ऑनलाइन होता है इस लिए आपके पास इन चीज़ो का होना बहुत जरुरी है इनके बिना आप फ्रीलांसिंग नहीं कर सकते है |

फ्रीलांसिंग में अप्लाई कैसे करे

ऊपर दिए गए सभी चीज़ो को होने के बाद आपके किसी भी फ्रीलांसर वेबसाइट पर आपको एक अकाउंट बनाना होगा जिससे आप एक रजिस्टर फ्रीलांसर बन जायेंगे और आपको काम मिलने लगेगा |

फ्रीलॉकिंग पर आप अकाउंट बनाते समय आप अपने बारे में और अपने काम के बारे में अच्छी तरह से एक्सप्लेन करे जैसे की आप कहा से है , आप वो काम कब से कर रहे है और अपने वो काम कैसे सीखा इत्यादि सभी चीज़ो को अपने प्रोफाइल में डालना होगा और सही पहचान के लिए आप अपना खुद का फोटो अपलोड करे फोटो आपके आइडेंटिटी के तरह काम करता है जिससे सामने वाले को पता रहता है की उसका काम कौन कर रहा है और जिस काम में आप एक्सपर्ट है उस काम का बारे में सही मूल्य निर्धारित करे |

जब आप प्रोफाइल बना लेंगे तब आपके समाने बहुत से काम आएंगे और आप अपनी स्किल के आधार पर उस काम को निर्धारित समय में पूरा करे और जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की Freelancing Kya Hai In Hindi और Freelancer Kaise bane  अगर आप घर बैठे अच्छा खसा पैसा कमाना चाहते है तो फ्रीलांसर आपके लिए बेस्ट है ये जानकरी आपको कैसी लगी निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

FAQ : Feeelancing Kya Hai In Hindi

Q1. फ्रीलांसर कितना पैसा कमा लेते हैं?

Ans : फ्रीलांसर बन कर आप लाखो रूपये महीना भी कमा सकते है ये निर्भर करता है आप किस फील्ड में फ्रीलांसिंग का काम कर रहे है |

Q2. फ्रीलांसर में जॉब कैसे करे?

Ans : फ्रीलांसिंग में जॉब करने के लिए किसी फ्रीलांसर वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना होगा

Q3. फ्रीलांसर क्या होता है Class 12?

Ans : ऑनलाइन इंटरनेट के माधयम से दुनिया के किसी में कोने में घर बैठे का काम करना फ्रीलांसर कहा जाता है |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

3 thoughts on “फ्रीलांसिंग क्या है और फ्रीलांसर कैसे बने 2023 – Freelancing Kya Hai In Hindi”

Leave a Comment