Facebook Me Job Kaise Paye ;-फेसबुक का नाम तो आप सब ने जरूर सुना होगा ये एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है आज के टाइम इसका इस्तेमाल लगभग सभी वर्ग के आयु वाले लोग करते है तभी तो इसकी पॉपुलर्टी इसे लार्जेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जगह बनाने देती है फेसबुक ने कलीग्स और लोगो से जुड़ना काफी आसान बना दिया है इसलिए आज कल लगभग सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे है आप के मन में ये सवाल तो आता ही होगा की इतनी बड़ी कंपनी में क्या हम जॉब कर सकते है तो इसका सीधा जा जवाब है जी हां लेकिन आपके पास वो स्किल्स होनी चाहिए जिससे की आपको फेसबुक में जॉब मिल सके इसलिए आज हम आपको बतातेंगे की facebook me job kaise paye और इसके लिए कैसे और कहा पर अप्लाई करना होगा और क्या क्या डिग्री होनी चाहिए |
फेसबुक में जॉब कैसे पाए – how to get job in facebook in hindi
समय के साथ साथ फेसबुक भी एक ऐसी कंपनी बन गयी है जो लोगो को जॉब दे रही है और लोग इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है फेसबुक आज के टाइम में एक ऐसी कंपनी बन गयी है जो की जॉब करने के लिए परफेक्ट है लेकिन क्या इसे जॉब पाना आसान है तो मैं आपको बता दू की आपके पास अगर अच्छा खासा स्किल्स है तो आप अपने स्किल्स के हिसाब से कोई भी जॉब कर सकते है बस आपके पास थोड़ा धैर्य और अलग होनी चाहिए काम के प्रति फेसबुक जैसी बड़ी सामान्य लगातार एक्सपेंसन कर रही है इस लिए इस कंपनी को बहुत से एम्पलॉयस की जरूरत पड़ रही है जो की कंपनी में अलग अलग भाग में मल्टीपल रोल प्ले कर सके ऐसे आपको पता होना चाहिए की फेसबुक में जॉब का रास्ता कहा से हो कर जाता है इस लिए चलिए अब आपको facebook me Job kaise paye और क्या क्या स्किल्स और डिग्री होनी चाहिए आपके पास जिससे की आपको फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करने का मौका मिल सके |

फेसबुक क्या है – what is facebook in hindi
सबसे पहले मैं आपको एक छोटा जी जानकारी दे दू की फेसबुक क्या है फिर मैं आपको आगे चलकर बताऊंगा की Facebook me job Kaise Paye तो सबसे पहले हम जानते है फेसबुक के बारे में ” फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया चैटिंग प्लेटफार्म है जिस पर जुड़ कर आप दुनिया के लोगो जो की फेसबुक का इस्तेमाल करते है उस पर लोगो से दोस्ती कर सकते है हुए बात कर सकते है फेसबुक पर आप पैसा भी कमा सकते है और अगर आपके पास स्किल्स है तो आप फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी में जॉब भी पा सकते है |
- गूगल में जॉब कैसे पाए
- फ्रीलांसिंग क्या है और ये बिज़नेस कैसे शुरू करे
- best Online business ideas in hindi
फेसबुक की शुरुआत कब हुयी
फेसबुक एक ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सर्विस है फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुआ था जिसका ऑफिस कैलिफ़ोर्निया ( अमेरिका ) में है इस कंपनी के फाउंडर मार्क ज़ुकेरबर्ग है ज़ुकेरबर्ग ने ये वेबसाइट अपने कॉलेज के दिनों में अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था भारत में फेसबुक के 5 ऑफिस है जो की हैदराबाद , दिल्ली , गुडगाँव , मुंबई और बैंगलोर में है |
फेसबुक में जॉब पाने का प्रोसेस
सबसे पहले आप ये जान लीजिये की फेसबुक में जॉब पाने के आपको खुद को Computer Science , Management , Infrastructure और Software Development जैसे एरिया में एक्सपर्ट बनाना होगा फेसबुक में जॉब के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या फिर आप किसी रेफेरेंस की मदद भी ले सकते है अगर आप एक प्रोफेशनल है तो हो सकता है फेसबुक रिक्रूटर ही आप तक पहुंच पाए और अगर आप स्टूडेंट है तो आप internship opportunity भी ले सकते है फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़ुकेरबर्ग कॉलेज ड्रापआउट रहे और और उन्होंने अपने स्किल्स के दम पर फेसबुक को इस मुकाम तक पहुंचाया है इसलिए फेसबुक शायद डिग्री के मुकाबले स्किल्स को ज्यादा इम्पोर्टेंस देता है |
अगर आपके पास डिग्री नहीं है लेकिन आपके पास फेसबुक में जॉब करने के लिए एक्स्ट्रा ओडेनरी स्किल्स है तो आपको फेसबुक में जॉब मिलने के चांस ज्यादा हो सकते है और अगर आपके पास डिग्री और स्किल्स दोनों है तो क्या कहना ये कंपनी बैकग्राउंड के बजाए टेलेंट को ज्यादा अहमियत देता है इसलिए किसी भी कॉलेज के ग्रेजुएट इसके लिए अप्लाई कर सकते है
- फेसबुक में जॉब के लिए आपके पास B.Tech (CS/ IT) या ऐसी similar stream में ग्रेजुएट होना जरुरी है
- ग्रेजुएट में कम से कम 6 CGPA होना भी जरुरी है
facebook me job kaise paye
फेसबुक में रिक्वायर्ड डिग्री के द्वारा जॉब्स
Data & Analytics Field
अगर आप फेसबुक के इन फील्ड में जॉब करना चाहते है तो आप Data Analytics , Data Scientists , Data Engineers , Data Science और Manager जैसी पोजीशन आती है अगर आप इस एरिया में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास Computer Science , Math , Physics , Engineering , Statistics और इससे जुडी हुयी टेक्निकल फील्ड की डिग्री होनी चाहिए |
Finance Field में जॉब
अगर आप फेसबुक में फाइनेंस के फील्ड में जॉब पाना चाहते है उसमे आपको Accountents , Accounting Manager , Finance Analytics और Finance Manager की पोजीशन आती है इसके लिए आपके पास Maths , Economic , Finance या Accounting में डिग्री होनी चाहिए |
Research Field में जॉब
अगर आप रिसर्च फील्ड में जॉब पाना चाहते है तो उसमे आपको Artificial Intelligence (IA) , Machine Learning , Computer Vision और Robotics के user experience , Researcher , Research Engineer , Research Scientists के पोजीशन आते है इसके लिए पास Computer Science , Machine Learning और Artificial Intelligence में Master डिग्री या P.HD डिग्री होनी चाहिए |
Security Field में जॉब
अगर आप सिक्योरिटी फील्ड में जॉब पाना चाहते है तो आपको Security Engineers , E- Crime Investigators , Integrity Scientists , Risk & Compliance Analysis और Security Analysis की पोजीशन आती है और इन पोजीशन में किसी के लिए अप्लाई करते हुए आपके पास Computer Science , Computer Engineering , Information System या Cyber Security में डिग्री होनी चाहिए
Software Engineering फील्ड में जॉब
इस फील्ड जुड़े हुए पोजीशन जैसे Andriod & IOS Software Engineers , Front- End Engineers , Solution Engineers और Full Stack Engineers आती है इस पोजीशन पर जॉब के लिए अप्लाई करते समय आपके पास Computer Science , Information System या Information Technology में डिग्री होनी चाहिए |
Conclusion
आज हमने आपको बताया की facebook me job kaise paye और साथ ही ये भी बताया की आप फेसबुक पर जॉब करने के लिए किस डिग्री की जरूरत पड़ेगी और किस पोजीशन के लिए आप या किस पोजीशन पर आप जॉब कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे
Job