हैल्लो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की accountant Kaise bane आज के टाइम accountant की मांग मार्किट में काफी बढ़ गयी है जैसे जैसे व्यवसाय के क्षेत्र में वृद्धि हो रहा है वैसे वैसे अकाउंटेंट की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है लेकिन स्टूडेंट नहीं समझ पाते कौन सा कोर्स करे तो इसलिए मैंने आप लोगो के लिए आर्टिकल लेकर आया हु अकाउंटेंट कैसे बने ( accountant kaise bane ) कौन कौन से कोर्स करना जरुरी होता है अकाउंट बनने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको step- by – step पूरी जानकारी देने वाला हु इसलिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़े |
अकाउंटेंट फाइनेंसियल और फिगर से डील करती है जो एक आर्गेनाईजेशन के लिए फाइनेंसियल एनालिसिस पर आधारित फैसला लेने में हेल्प करती है इसी वजह से से बिज़नेस चाहे जो भी हो हर बिज़नेस को अकाउंटेंट की जरूरत जरूर पड़ती है लेकिन अकाउंटेंट बनने के लिए theoretical knowledge की बस जरूरत नहीं होती बल्कि Practical Knowledge और Excellent Knowledge की भी जरूत पड़ती है चलिए अब सीधे आते है टॉपिक पर की Accountant Kaise bane .
अकाउंटेंट ( Accountant ) क्या होता है ?
अकाउंटेंट बनने से पहले हमे ये जानना होगा की accountant kya hota hai वैसे तो किसी भी फील्ड में जाने से पहले हमे उस फील्ड के बारे में जानकारी होनी चाहिए , ” अकाउंटेंट को व्यवसायी या पेशेवर को Accountant कहा जाता है अकाउंटेंट किसी भी कंपनी या बिज़नेस इकाई का वह कर्मचारी होता है जो उस कंपनी या व्यापर की इकाई के सभी लेखा खातों और वित्त संबंधी कार्यो को तैयार करता है और उनका रख रखाव करता है यह एक निश्चित अवधि के लिए लाभ या हानि, और किसी कंपनी या व्यक्ति की संपत्ति एवं देनदारियों को प्रकट करता है। एक Accountant विभिन्न प्रकार के छोटे या मध्यम स्तर के व्यवसाय का लेखा-जोखा रखता है, यह बैलेंस शीट, बहीखाता या बहीखाता से संबंधित किसी भी अन्य डेटा को maintain रखता है इन क्षेत्रों में प्रमाणित पेशेवरों को Chartered Accountant (CA) के रूप में जाना जाता है।
अकॉउंट के प्रकार
भारत में 3 प्रकार के अकाउंटेंट होते है
- Financial Accountant
- Cost Accountant
- Management Accountant
अकाउंटेंट कैसे बने -How to become an accountant in hindi
आज के टाइम अकाउंटेंट की मांग काफी ज्यादा है और बहुत से लोग इस फील्ड में काम करने के बारे में सोचते है लेकिन उन्हें ये नहीं समझ आता की आखिर accountant Kaise bane और लोग ऐसा सोचते है की tally का कोर्स कर लेंगे तो एक सफल अकॉउंटमेंट बन जायेंगे लेकिन ऐसा नहीं है अकाउंटेंट बनने के लिए आपको tally के साथ साथ और भी जानकारी होनी चाहिए और टैली के साथ साथ और भी दूसरे Accounting सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए अगर आप इस फील्ड में आप अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको CA यानि Chartered Accountant या फिर किसी अनुभवी Accountant से ट्रैंनिंग लेने की आवश्यकता पड़ती है इस फील्ड में आपको सैद्धांतिक ज्ञान का होना काफ़ी नहीं है इसमें आपको Practical नॉलेज भी काफी जरुरी होता है |

अकाउंटेंट कैसे बने
- अकाउंटेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको कम से कम B.Com की डिग्री होनी चाहिए
- Tally के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए
- अकाउंटेंट से संबंधित सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए
- कंप्यूटर के बारे में भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए
- सामान्य गणित के बारे में जानकारी होनी चाहिए
- tally के साथ साथ दूसरे सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए
- अकाउंटेंट बनने से पहले आपके पास 1-2 साल का अनुभव भी होना जरुरी है
अकाउंटेंट कैसे बने Step-By-Step
1 . इंटरनमीडिएट की परीक्षा पास करे
सबसे पहले आपको क्लास 12 पास करले अगर आपको अकाउंटेंट बनना चाहते है तो आपको क्लास 12 कॉमर्स स्ट्रीम से पास करना होगा
2 . Graduation की डिग्री ले
अगर आप अकाउंटेंट बनना चाहते है तो आपके पास कम से कम कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ले और अगर आप इसके आगे M.Com की डिग्री भी ले सकते है |
3 . Internship Training ले
अगर आप B.Com की डिग्री ले लेते है और आप सोच रहे की आप आपको अब अकाउंटेंट की जॉब मिल जाएगी तो ऐसा नहीं है जब तक आपके पास अनुभव नहीं होगा तब तक आपको अकाउंटेंट की जॉब नहीं मिल पायेगी अनुभव लेने के लिए आपको CA के पास अनुभव प्राप्त करना होगा आपको कम से कम CA के Under में 6 महीने तक काम करना होगा उसी के बाद आपको अकाउंटेंट का जॉब मिल जाएगा |
5 . टैली के साथ और भी अकाउंटेंट सॉफ्टवेयर की जानकारी
आज के टाइम में लगभग सभी कंपनी उसी employee को अपने यहां काम पर रखती है जिसके पास की टैली की जानकारी होऔर टैली के कोर्स के विषय में उससे अच्छी खासी जानकारी हो और अगर आप उसी के साथ टैली के साथ साथ दूसरे अकाउंटेंट से जुड़े दूसरे सॉफ्टवेयर की भी अच्छी जानकारी है तो उससे आपको फायदा मिलेगा |
6 . इंस्टिट्यूट ज्वाइन करे
बहुत सारे ऐसे इंस्टिट्यूट है जो की प्रोफेसनल अकाउंटेंट और इंडस्ट्रियल अकाउंटेंट के बारे में भी सिखाते है इसलिए अगर आप B.cm की डिग्री प्राप्त कर लेते है तो आप किसी इंस्टिट्यूट में आप जुड़ सकते है और सीख सकते है और GST, Computerized Accounting, E-Payment, Business Accounting, E-Filing आदि के बारे में सीख सकते है जो की आपको इंस्टिट्यूट में सिखने को मिलेगा |
निष्कर्ष
तो आज के आर्टिकल में हमने जाना की accountant kaise bane ऊपर दिए गए रूल्स को फॉलो करके आप आसानी से अकाउंटेंट बन सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये अगर आप आपके कोई सवाल है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते है और साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |
अकाउंटेंट से जुड़े पूछे जाने वाले वाला FAQ
Q1 . 12th के बाद अकाउंटेंट कैसे बने ?
Ans : 10+2 कॉमर्स स्ट्रीम से पास करने के बाद आपको B.com की डिग्री लेने के बाद आप अकाउंटेंट बन सकते है |
Q2 . अकाउंटेंट की सैलरी कितनी होती है ?
Ans : अकाउंटेंट की सैलरी 16,000 से लेकर 25,000 तक हो सकती है
Q3 . टैली करने के क्या फायदे है ?
Ans : टैली करके के बाद आप बेरोजगार तो नहीं रहेंगे टैली करके आप कम से कम 8,000 रूपये महीने आराम से कमा सकते है
Tally le alawa or konsa course/software kare jisse acchi salary mile
Sap is perfect for update your skills for better carrier
YES SIR HAME APASE BAT KARANI HAI 8467087602 AAP CALL KARENGE TO BAT HO JAYINGI SIR
Mail Me [email protected]
O level, ccc+ nd u know about both tally programs prime+advance
I want to learn accounte
article ko pura pdhiye apko smjh aa jaiga
Kya ham science stream se 12th kakre graduation krke accountant nhi ban skte?🤔
ban skte hai lekin uske liye aapko Hard Work Krna hoga aur tally sikhni hogi aur commence ki basic ke bare me pdhna hoga