कई भी बिज़नेस शुरू करने ले लिए आपको उस बिज़नेस के बारे भी जानकारी होनी बहुत जरुरी है कोई बिज़नेस बिना इन्वेस्ट किये नहीं शुरू किया जा सकता और अलग आप Low Investment के साथ अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आज आपको Online Business Ideas in Hindi में बताएंगे जिसमे की आप कम पैसा लगा कर या फिर कम लागत में भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है आजकल ऑनलाइन चीज़ो का दौर चल रहा है इसलिए आज हमको कम लागत वाले ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया देंगे जिससे की आप Online Business Ideas In hindi से आप शुरू कर सकते है |
Online Business Ideas In Hindi 2022
आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने वाले है जो 2021 और आने वाले टाइम में काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है जो की 2021 में आपके लिए Best Buniness Idea साबित हो सकते है और साथ ही आप उसमे लम्बे टाइम तक अच्छी कमाई भी कर सकते है बस आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए इसलिए आज हम आपको 11 ऐसे बिज़नेस आईडिया जिसमे आप कम लागत में ही बिज़नेस शुरू कर सकते है तो चलिए आपको बताने Online Business Ideas In Hindi 2022 में कौन कौन से है |
बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास क्या क्या होना जरुरी है
बिज़नेस शुरू करने से पहले आपके पास एक Unique Idea का होना बहुत जरुरी है क्युकी दूसरे का देख कर कोई बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपको सामने वाले से अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप उसमे सफल होंगे और अगर आप कोई दूसरा बिज़नेस शुरू करना चाहते है पहले आप जिस भी बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो आपका इंटरस्ट होना बहुत जरुरी है क्युकी इंटरस्ट नहीं होगा तो आप थोड़े टाइम बाद बोर हो जायेंगे साथ ही आपके पास बिज़नेस रिलेटेड क्वालिफिकेशन भी होना चाहिए और बिज़नेस प्लान और फाइनेंस तथा नेटवर्क का होना बहुत जरुरी है |
Online Business Ideas in Hindi

Top 11 Business Ideas
चाहिए अब हम आपको 11 बिज़नेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप कम लगता में भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है
- Sell Product Online
- Creating An Online Business
- Affiliate Marketing
- Graphic Designing
- Freelancing
- Stoke Marketing & Treading
- Selling Homemade & Handcrafted Products
- Start A Fast Food Center
- Starting A Tiffin Center
- Selling Print On Demand Products
- Online Books Store
Sell Product Online
जब से जिओ के आने से इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से ऑनलाइन शॉपिंग में काफी तेज़ी आयी है इसलिए हमारे पहले बिज़नेस आईडिया है Sell Product Online आज के टाइम में ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है जैसे की 2020 में कोरोना वायरस के आने से लोगो को काफी दिक्कत भी हुयी लेकिन उसने हमे ऑनलाइन दुनिया से कैसे पैसे कमाए जा सकते है ये जरूर बता दिया इसलिए अब ये इतना मुश्किल काम नहीं रह गया है जिसमे आप कम लागत में आप प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने का बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है और इससे आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है |
Creating An Online Course
ऑनलाइन कोर्स बनाकर भी आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है वैसे इसकी डिमांड काफी समय से थी लेकिन अब इसके डिमांड में काफी तेज़ी आयी है अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है और उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी है और आप आसानी से दुसरो को समझा भी सकते है तो आपको online coruse तैयार करना चाहिए और आपको इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट को ढूंढे जो आपको इसके बदले अच्छा पैसा दे ऑनलाइन ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो ऐसा काम करते है अगर आप इस काम में एक्सपर्ट है तो आपका बिज़नेस काफी ग्रो होगा जिससे आप अच्छा पैसा भी कमा सकते है |
Affiliate Marketing
आज के टाइम में Affiliate Marketing में जितनी तेज़ी आयी है शायद ही कोई ऐसा बिज़नेस हो जिसमे इतना तेज़ी आया हो लेकिन इसमें कम्पटीशन भी बहुत है इसमें भी आप कम लागत में अच्छा पैसा बना सकते है इसलिए आपको भी इसमें भी आपको कोशिश जरूर करना चाहिए इसमें आप जैसे किसी स्मार्टफोन का रिव्यु करके उसे यू ट्यूब पर दाल दिया और उसके डिस्क्रिपशन में इस प्रोडक्ट का लिंक लगा दिया और जब कोई भी उस लिंक के द्वारा इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसमे से कुछ कमीशन आपको भी मिलेगा हर एक खरीद पर
सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ेगा जैसे Flipkart , Amazon आदि फिर जिस प्रोडक्ट का आप रिव्यु करेंगे उस प्रोडक्ट का Flipkart या Amazon से लिंक अपने you tube के वीडियो के नीचे डाल देंगे जिससे उस प्रोडक्ट को कोई आपके दिए गए लिंक से खरीदेगा तो उससे आपको हर एक खरीद पर कुछ कमीशन मिलेगा इसे आप bloginng , whatsapp , facebook आदि पर भी एफिलिएट लिंक के द्वारा पैसा कमा सकते है |
Graphic Designing
इस तरह के बिज़नेस को Icatching और Unique परमोसनल मेटेरिअल की जरूरत पड़ती है ऐसे में आप ग्रापिक्स डिज़ाइनइंग जानते है और अपने Client को कुछ Unique design बना कर दे सकते है आप Digital Ads , Poster और ऐसे ही बहुत एंगेजिंग वीव्सल मेटेरियल प्रोवाइड करने का बिज़नेस यानि की आप ग्राफिक्स डिज़ाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है इसमें आपको लैपटॉप और कुछ टूल्स की जरूरत पड़ेगी और साथ में आपके टेलेंट की जरूरत पड़ेगी |
Freelancing
अगर आप फिक्स टाइम जॉब नहीं करना चाहते तो आप freelancing के तरफ रुख कर सकते है इसमें आप को समय की पाबंदी नहीं होती इसमें आप जब मन करे तब काम पूरा करके दे सकते है लेकिन एक Client के द्वारा दिया गया समय सीमा के अंदर देंगे तो अच्छा रहेगा इसमें आप कंटेंट राइटिंग , लोगो डिजाइनिंग , ट्रांसलेशन , वॉइस ओवर , प्रोगरामिंग जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है आप इंटरेनट पर सर्च करके पता लगा सकते है कौन से वेबसाइट पर आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट ढूंढ़ कर काम कर सकते है और अच्छा पैसा भी कमा सकते है |
Stock Marketing & Treading
अगर आपके पास Stock Market और Treading का अच्छा जानकारी है तो आप ये काम कर सकते है इसमें आप जितने एक्सपर्ट होंगे उतने ही अच्छा आप पैसा कमा सकते है इसमें काम कम लागत के द्वारा भी आसानी से शुरू कर सकते है लेकिन इसे शुरू करने से पहले शेयर मार्किट के बारे में अच्छी जानकारी लेनी होगी |
Selling Homemade & Handcrafted Products
अगर आप खुद ही ऐसे प्रोडक्ट बनाते है जिसे बहुत पसंद किया जाता है जैसे केक , कैंडल , सूप , चॉकलेट , अचार जैसे बहुत से प्रोडक्ट है जिसका आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है इसमें आप अच्छा पैसा भी बना सकते है इसकी शुरुआत आप छोटे लेवल पर आसानी से कर सकते है जिसे आप per order base पर शुरुआत करे और जब आपको काम मिलना शुरू हो जाये तब आप एक अपना स्टोर खोल सकते है |
Start A Fast Food Center
Fast Food Center का काम नाम भी कम लागत वाले बिज़नेस में आता है क्युकी इसमें आप कम पैसा लगाकर अछि कमाई कर सकते है और एक बार आप Quality और भरोसेमंद सर्विस मुहैया कराकर आप अपने बिज़नेस को बड़े level तक ले जा सकते है जैसे McDonald’s और Burger King इस दोनों कंपनी ने भी कम लागत में ही छोटे से शुरुआत किया था जिसके बारे में आपको पता ही होगा की ये कितनी बड़ी कंपनी बन चुकी है |
Starting A Tiffin Center
अगर आप बहुत बढ़िया खाना बनाते है तो ये काम आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है जिसमे आप के खाने में बढ़िया स्वाद भी हो और ज्यादा प्राइस न हो इसलिए आप किचन से अपने बिज़नेस की शरुआत करना चाहते है आपकी कुकिंग स्किल्स और टाइम मैनेजमेंट पर आपको भरोसा है तो आप इस काम को अपने किचन से बहुत की बजट में इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है |
Selling Print On Demand Products
अगर आप एक अच्छे Artist है तो अपने प्रोडक्ट की प्रिंट और डिमांड बिज़नेस मॉडल के जरिये बिज़नेस का रूप दे सकते है और इसमें अच्छी कमाई कर सकते है इसलिए अगर आप Cartoon बना लेते है या फिर अच्छे Photographer है ऐसी ही सिमिलर आर्ट में एक्सपर्ट है तो आप उस आर्ट को डिमांड के अनुसार Greeting Cards , Framed Wall , Sketches और Painting के Form में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है |
Online Book Store
अगर आप Books पढ़ने के काफी शौकीन है और आपके पास Books का ढेर लगा हुआ रहता है ये बिज़नेस अपने लिए फायदेमंद हो सकता है क्युकी इस बिज़नेस में आप ऐसी बुक्स को ऑनलाइन स्टोर के द्वारा बेच सकते है जिन्हे आप बहुत बार बेच चुके है और आगे उन्हें नहीं पढ़ना चाहते है अगर आप चाहे तो Books Club भी शुरू कर सकते है जिसमे आप Books को Exchange कर सके इस तरह आप कम लागत के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है जिसमे आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल हमने आपको बताया की 11 ऐसे बिज़नेस के बारे जिनमे आप कम पैसे लगाकर बिज़नेस शुरू कर सकते है और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है इसलिए आज मैंने आपको 11 Online Business Ideas in Hindi के बारे में बताया ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |
informative blog !!
thank you