Apple Company Me Job Kaise Paye:-एप्पल कंपनी का नाम तो अपने सुना ही होगा ऐसा हो भी क्यों न ये स्मार्टफोन या लैपटॉप यूजर के बीच काफी पॉपुलर भी है एप्पल Big Tech कंपनी में से एक है ये कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक , कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सर्विस को डिज़ाइन सर्विस और डिज़ाइन डेवलप और सेल करने वाली मल्टी नेशनल कंपनी है एप्पल कंपनी के सर्विस और प्रोडक्ट इतने एक्सक्लूसिव होते है हर कोई अपनी पहुंच वहां तक बनाना होता है चाहे वो एप्पल का iPhone , iPad , Mac , iPod , Apple Watch और Apple T.V ही क्यों न हो इस कंपनी का रुतबा बहुत बड़ा है बहुत से लोग इस कंपनी में जॉब भी पाना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे की Apple company me job kaise paye जिससे की आप भी इस कंपनी में जॉब पा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
एप्पल क्या है – what is apple in hindi
Apple Inc. एक कंपनी है जो की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक और उत्पादों का डिज़ाइन और निर्माण करता है एप्पल हार्डवेयर उत्पादों के लिए काफी फेमस है एप्पल एक अमेरिकन कंपनी है इसका मुख्य ब्रांच अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में स्थित है और भारत में इसके 4 Sells Offlice है जो की मुंबई , बेंगलुरु , हैदराबाद और गुरुग्राम में स्थित है एप्पल के स्मार्टफोन और टैबलेट और स्मार्ट वाच काफी फेमस और महंगे भी है इसका एक कारण ये है इसका सॉफ्टवेयर apple company खुद बनाती है और भी बहुत से कारण है एप्पल के प्रोडक्ट महंगे होने के एप्पल कंपनी के फाउंडर Steve Jobs है और Stephen Wozniak के साथ मिलकल एप्पल कंपनी शुरू किया था एप्पल कंपनी में जॉब मिलना आसान तो नहीं है लेकिन आपके अंदर skills है तो आप इस कंपनी में जॉब पा सकते है और अब जानते है इसके प्रोसेस के बारे में जिससे की आप अप्लाई करके जॉब पा सके |
- IT jobs Requirement Update
- गूगल में जॉब कैसे पाए
- फ्रीलांसिंग क्या है और इसमें बिज़नेस कैसे शुरू करे
- IIT क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे
- भारत की सबसे बड़ी झील

एप्पल कंपनी में जॉब के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए
प्रोफेशनल के अलावा कॉलेज स्टूडेंट में जॉब Entry Level job और Temporary Positions Job के लिए अप्लाई कर सकते है एप्पल कंपनी में जॉब सर्च करने के लिए आप Job Apple जब जाकर आप अपना एप्लीकेशन उस जॉब पोजीशन के लिए भेज सकते है जिसके लिए आप अप्लाई करना चाहते है इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Apple Id होना जरुरी है एप्पल में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपके एप्पल कंपनी के बारे में जॉब प्रोसेस पता होना चाहिए जैसे की एप्पल कंपनी में जॉब करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 होनी चाहिए और आपके पास जॉब पोजीशन के आधार पर एजुकेशन और टेक्नोलॉजी के बारे में पता होना चाहिए Byling Skills रखने वाले कैंडिडेट को जॉब मिलने के चांस ज्यादा होते है |
New Product Enryduse
अगर आप लोग को नई प्रोडक्ट के बारे में बताना अच्छा लगता है तो आप Sells पोजीशन के लिए अप्लाई करे
problem Solve Skills
अगर आप प्रॉब्लम को सॉल्व करने का स्किल्स रखते है तो आप Technical Support Position के लिए अप्लाई करे
Leadership Position
अगर आपको स्टोर को मैनेज करना अच्छा लगता है तब आप Leadership Position के लिए अप्लाई कर सकते है
एप्पल में जॉब के लिए जरुरी डिग्री क्या है
एप्पल कंपनी में में बहुत से ऐसे जॉब है जिसमे आपको रिक्वायर्ड पर मिलते है जैसे
Apple Finance Job
एप्पल कंपनी में फाइनेंस में जॉब के लिए जैसे Financial Analyst और Finance Manager के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास Financial Economic में डिग्री होना चाहिए और अगर ने Finance में MBA किया है तो आपको इसका फायदा जरूर मिलेगा |
Apple Educational Job’s
Apple के Educational फील्ड में जॉब पाने के लिए जैसे Instructional Project Manager और Learning And Development Program Manager के लिए अप्लाई करते टाइम आपके पास Instructional Design में डिग्री होनी चाहिए ऐसा होने पर आपको एप्पल कंपनी में जॉब जरूर मिलेगा |
Apple’s Software Jobs
Apple के सॉफ्टवेयर जॉब्स जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग , IOS एप्लीकेशन डेवलेपर , गेम डेवलेपर और सॉलूशन इंजीनियर और Front & End इंजीनियर के लिए आपके कंप्यूटर साइंस की डिग्री होनी चाहिए और आपके पास C++ , Java Script , Python और SQL जैसी प्रोग्रामिंग स्किल्स स्ट्रांगर जानकारी होना चाहिए |
Information Security Job’s
Information Security Job के लिए आपके पास Computer Science या Cyber Security में डिग्री होनी चाहिए साथ में आपको Authentication Protocols , Cryptography और Security Architecture और Compliance की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए |
Machine Learning And Artificial Intelligence Jobs
एप्पल कंपनी में इस जॉब्स आपके पास Computer Science , Computer Engineering , Physics , Statistics फील्ड में आपको पास मास्टर या डॉक्टर डिग्री होनी चाहिए और आपको मशीन लर्निंग अल्गोरिदम और टेक्नोलॉजी की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए इसके अलावा C , C++ , Python में अच्छी खासी पकड़ होनी चाहिए |
Data And analytics Jobs
इस जॉब के एप्लाइड मैथ्स , बिज़नेस एनालिटिक्स , बिज़नेस इंटेलिजेन्स , कंप्यूटर साइंस , ऑपरेशन रीसर्च या स्टैटिक्स में डिग्री होनी चाहिए और इस पोजीशन के बिज़नेस से रिलेटेड जानकारी होना जरुरी है |
Business & Marketing Job’s
अगर आप एप्पल कंपनी में Business & marketing का जॉब करना चाहते है तो आपके पास MBA की डिग्री होनी चाहिए |
एप्पल में किस किस लेवल के लिए जॉब मिल सकता है
Internship
एप्पल में जॉब पाने का सबसे बढ़िया रास्ता Internship करना होता है और यंग प्रोफेशनल और स्टूडेंट को एप्पल कंपनी में Internship की पोजीशन मिल सकती है लेकिन इसके आपके पास extra ordinary skills होनी चाहिए जो की आपको भीड़ से अलग करती हो |
Work From Home
एप्पल कंपनी में आपको Home Bass Jobs का ऑप्शन भी मिलता है यानि आप एप्पल कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम कर सकते है ये जॉब्स आप फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते है इस तरह की जॉब में Apple Care , Apple Customer Service Team के मेंबर बनेंगे और आपका काम होगा Phone या Chat Window पर Cumstore को एप्पल सॉफ्टवेयर , हार्डवेयर सर्विस और एक्सेसरीज के बारे में सुझाव देना |
Store Jobs
एप्पल कंपनी में आप स्टोर जॉब्स के लिए भी आप अप्लाई कर सकते है जिसमे की 3 मुख्य केटेगरी होती है
- Sell
- Customer Support
- leadership Opportunities
एप्पल जॉब्स के वर्कर भी स्पेस्लिस्ट होते है और अगर आप इस पोजीशन पर बढ़िया प्रदर्शन करते है तो आप दूसरे सेगमेंट में जाने का मौका भी पा सकते है |
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने एप्पल जैसी बड़ी कंपनी यानि की apple company me job kaise paye और क्या क्या योग्यता होनी चाहिए आपको एप्पल जैसी कंपनी में जॉब पाने के लिए आशा है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है नीचे कमेंट करके भी बता सकते है |