चौथे टी20 मुक़ाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को किया अपने नाम, 20 रनों से ऑस्ट्रेलिया को दी मात

Team India : आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मुक़ाबले को 20 रन से जीतकर 5 मुक़ाबलों की टी20 सीरीज को अपने नाम किया. चौथे टी20 मुक़ाबले में जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली सीरीज में जीत दिला दी है.

सूर्यकुमार की कप्तानी में जीती पहली सीरीज

Surya Kumar Yadav

टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव को हाल ही में टीम को टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी है. अब तक सूर्यकुमार यादव ने मिले मौको पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को कप्तानी में पहली सीरीज जीता दी है. सूर्यकुमार यादव ने अब तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 4 बार कप्तानी की है. जिसमें से 3 बार टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं एक बार टीम को हार का सामना भी करना पड़ा था.

3 दिसंबर को होगा अंतिम टी20 मुक़ाबला

Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 3 दिसंबर को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में शिवम् दुबे और वाशिंगटन सुन्दर को मौका देना चाहेंगे. टीम इंडिया के स्क्वाड में अभी यहीं दोनों ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्हे इस टी20 सीरीज में एक भी मुक़ाबले में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला है.

पांचवे टी20 मुक़ाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दीपक चाहर और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Movie Review: Vicky Kaushal ने एक बार फिर छुआ ऑडियंस का दिल, फिल्म सैम बहादुर ने मचाया तहलका

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment