” आज हमारा ही दिन था…. ” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने पर जरुरत से अधिक बोल गए सूर्यकुमार यादव, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच

Surya Kumar Yadav : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज का चौथा मुक़ाबला खेला गया. यह टी20 मुक़ाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौजूद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस ने जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया. जिसके जवाब में टीम इंडिया के मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. 175 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बनाये. जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मुक़ाबले को 20 विकेट से अपने नाम किया. इस मुक़ाबले में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने 5 मुक़ाबलों की टी20 सीरीज में अजय बढ़त बना ली है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुक़ाबले के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर काफी कुछ कहा साथ ही साथ उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी माना।

पोस्ट मैच में सूर्यकुमार ने दिया अपना बयान

Surya Kumar Yadav

चौथे टी20 मुक़ाबले में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच में टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि

“टॉस के अलावा, हमने इस मुक़ाबले में सब कुछ जीता। लड़को ने इस मुक़ाबले में अपना चरित्र दिखाया और यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण था। हमने खेल से पहले बैठक में बाहर जाकर खुद को अभिव्यक्त करने और निडर बनने की बात कही। मुझे अक्षर को हमेशा दबाव में रखना पसंद है और जिस तरह से उसने गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था। अंतिम ओवर में गेंदबाज़ी करने के प्लान के बारे में बात करते हुए बताया कि हमने केवल यॉर्कर डालने की बात की थी और फिर हमें देखना था कि क्या होता है?”

अक्षर पटेल को मिला “मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड

Akshar Patel

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मुक़ाबलों में 20 रन से मात दी. जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाज़ी थी. अक्षर पटेल ने इस टी20 मुक़ाबले में टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन दिया. जिसके बाद अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच में प्रेजेंटेशन में बयान देते हुए कहा कि

“ जब मैं चोट के चलते घर पर था तो मैं अपनी गेंदबाज़ी में बहुत सारी चीज़ें आज़मा रहा था और जिसके चलते यह सब कुछ अच्छा हो गया। मैंने अपनी ताकत पर कायम रहने की कोशिश की और मुझे वास्तव में कोई परेशानी नहीं हुई, यहां तक कि मुझे चोट भी लग गई थी और स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना ओस कारक को नकारने की कुंजी थी। आक्रामक बने रहना और मानसिक रूप से मजबूत रहना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रारूप में हिट होने की पूरी संभावना है।”

यह भी पढ़े :पाकिस्तान को धोखा देकर IPL में खेलते दिखेंगे हसन अली, नीता अम्बानी ऑक्शन में बोली लगाने को है तैयार

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment