वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, सिलेक्शन कमेटी में फ़िक्सर खिलाड़ी को किया शामिल

World Cup : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आज़म की कप्तानी में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप 2023 में किए गए खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के तुरंत बाद कई बड़े फैसले लेते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट में कहीं बड़े बदलाव किए. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैन्स क्रिकेट टीम के सिलेक्शन कमेटी के अंदर एक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी को चुना जिन पर उनके क्रिकेटिंग दिनों के अंदर मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे.

सलमान बट्ट को सिलेक्शन कमेटी में किया गया शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ ही घंटो पहले सिलेक्शन कमेटी के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट को शामिल किया है. बोर्ड ने उनके साथ- साथ सेलेक्शन कमेटी में कामरान अकमल, इफ्तिखार राव को भी शामिल किया है. इससे पहले बोर्ड ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ वहाब रिआज़ को सिलेक्शन कमेटी के चीफ़ के तौर पर नियुक्त किया था. चीफ़ सिलेक्टर वहाब रिआज़ ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हाफिज के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम को चुना है.

सलमान बट्ट पर लगे है मैच फिक्सिंग के आरो

Salman Butt

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे सलमान बट्ट ने साल 2010 में हुए इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान अपने गेंदबाज़ो को जानबुझ कर नो बॉल करने के लिए कहा था. जिसके बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने उन पर करवाई करते हुए उन्हें 5 साल जेल में भेज दिया था. साथ में ही उन पर अजीवन प्रतिबंध भी लगा दिए था. जिसके चलते सलमान बट्ट साल 2010 के बाद से पाकिस्तान के लिए कोई इंटरनेशनल मुक़ाबला नहीं खेल पाए. जेल से आने बाद उन्होंने रिटायर्ड प्लेयर्स की लीग में काफी खेला था.

यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Movie Review: Vicky Kaushal ने एक बार फिर छुआ ऑडियंस का दिल, फिल्म सैम बहादुर ने मचाया तहलका

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment