Sam Bahadur Movie Review: Vicky Kaushal ने एक बार फिर छुआ ऑडियंस का दिल, फिल्म सैम बहादुर ने मचाया तहलका

Sam Bahadur Movie Review: बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्मों में शुमार ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) आज (1 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसके शुरूआती रिव्यु भी आने शुरू हो गए हैं। जिस फिल्म में विकी कौशल (Vicky Kaushal) लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। जिन्होंने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस फिल्म में भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ के जीवन के बारे में दिखाया गया है। तो आइए इस फिल्म के कहानी और इसके रिव्यु के बारे में जानते हैं।

सिनेमाघरों में रिलीज हुई विकी कौशल की फिल्म Sam Bahadur

Sam Bahadur Movie Review

भारतीय सेना के पूर्व सेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) आज (1 दिसंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे देखने के लिए लोगों का मेला सा लग गया है। आखिर लगे भी क्यों ना इसमें महान सैनिक सैम मानेकशॉ के जीवन के बारे में दिखाया गया है। साथ ही इस फिल्म में 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध की झलक भी देखने को मिल रही है। इन सभी चीजों के अलावा इसमें बॉलीवुड के बेहतरीन नायक विकी कौशल ने सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसदं किया जा रहा है।

फिल्म को मिल रहे हैं काफी अच्छे रिव्यु

विक्की कौशल के अभिनय की हमेशा से तारीफ की जाती रही है, मगर जब से लोगों ने उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को सिनेमाघरों में जाकर देखा है। तब से फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को फिल्म के सभी सीन काफी अच्छे लग रहे हैं। साथ ही विक्की कौशल के अभिनय ने ऑडियंस का दिल छू लिया है और तमाम फैंस सोशल मीडिया पर सिर्फ इसी की बात कर रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू भी देना शुरू कर दिया है, जिसमें लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है।

फिल्म ‘सैम बहादुर’ की स्टार कास्ट

‘सैम बहादुर’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक मेघना गुलज़ार द्वारा किया गया है। साथ ही इस फिल्म में विकी कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, गोविंद नामदेव, मोहम्मद जीशान अय्यूब और नीरज काबी भी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं। यही वजह से की हम आपको इसकी पूरी स्टोरी बता कर आपका मूड नहीं खराब करना चाहते हैं। इसलिए अगर आपको भी फिल्म का मजा उठाना है तो आपको बिना समय गंवाए सिनेमा घरों में जाकर इसे देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: December 2023 में रिलीज होने वाली टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट, बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है धमाल

Leave a Comment