Agriculture Business Ideas In Hindi – कृषि से सम्बधित बिज़नेस

New Agriculture Business Ideas Hindi  :-भारत एक कृषि प्रधान देश है जब हम लोग स्कूल में बढ़ते थे तभी हमे भूगोल के पढ़ाया जाता था की भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमे की लगभग 70% लोग कृषि पर ही आश्रित है chaina , USA , Mexico , Brazil और France  के साथ साथ India भी विश्व के Top 10 देश में एग्रीकल्चर में गिना जाता है और ट्रेडिशनल खेती के साथ साथ ऑग्रेनिक खेती की डिमांड भी बढ़ने लगी है और भारत में उगाई गयी चीज़े एक्सपोर्ट भी होने लगी है आंकड़े के अनुसार 2020 में इंडियन एग्रीकल्चर मार्किट लगभग 55 हज़ार 994 बिलियन रूपये के आस पास था जो की 2026 तक 1 लाख 11 हज़ार 916 बिलियन तक होने के आसार है अगर आप एग्रीकल्चर में अपना बिज़नेस जमाना चाहते है तो आज हम आपको New Agriculture Business Ideas in Hindi देंगे जिसे आप शुरू करके अच्छा पैसा बना सकते है जो की आने वाले समय में काफी तेज़ गति से आगे बढ़ने वाला है |

कृषि से जुडी व्यवसाय – Agriculture Business Ideas In Hindi

अगर आप एग्रीकल्चर सेक्टर में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो ऐसा जरुरी नहीं की आप खेती कर के ही बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है और भी ऐसी बिज़नेस है जिसे आप एग्रीकल्चर सेक्टर में आप बिना खेती के भी शुरू कर सकते है इसलिए हम आप आज कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जो की आने वाले समय में काफी अच्छा पैसा आपको दे सकता है और ये काफी तेज़ी से आगे भी बढ़ रहा है  इसे आप कम लागत में भी शुरू कर सकते है तो चलिए जानते है कुछ बेहतरीन New Agriculture Business Ideas In Hindi जिसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे की कैसे शुरू किया जा सकता है |

1 . मशरूम की खेती ( Mushroom Farming )

क्या आप जानते है की मटन से भी ज्यादा प्रोटीन मशरूम में पाया जाता है भारत में मशरूम खेती बहुत तेज़ी से बढ़ रही है अगर आप एक बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसमें आप शुरू कर सकते है भारत में मशरूम की खेती 2010 से हर साल 4.3% के रेट से बढ़ रहा है बटन मशरूम की खेती सबसे ज्यादा भारत में की जाती है क्युकी यह डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए भारत में मशरुम का 73% बटन मशरूम ही उगाया जाता है |

New Agriculture Business Ideas Hindi

मशरूम की खेती के लिए न ही आपको कोई हल चलाना होता है और न ही आपको अधिक जमीन की आवश्यकता होती है आप छोटे से कमरे में भी मशरूम की खेती कर सकते है मशरुम की खेती लगभग साल के 8 महीने उगाया जा सकता है भारत में सबसे अच्छा मशरुम उगाने का समय मार्च से अक्टूबर तक का होता है इसकी खेती बंद कमरे में की जाती है अगर आप तापमान इसके उगने लायक तक मेंटेन रख सकते है तो इसकी खेती आप साल भर कर सकते है अगर आप को मशरूम के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इसकी ट्रेनिंग ले सकते है महाराष्ट्र , कर्नाटक , आंध्र प्रदेश , ओड़िसा , मध्य प्रदेश , पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड ये सब जगह मशरूम सबसे ज्यादा उगाई जाती है आप 10,000 से 20,000 खर्च करके इसके बारे में आप सभी जानकारी ले सकते है आप अपने एरिया के एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में इसका पता लगा सकते है या फिर आप किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है या फिर आप You Tube से भी जानकारी ले सकते है |

2 . Fertilizer Distribution Business

अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते है जहा पर जहा पर खेत ज्यादा है और वहां पर खेती ज्यादा होती है या फिर बहुत ज्यादा फूल को खेती होती है तो आप Fertilizer Distribution के द्वारा अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है अपने आप रिटेलर या होलसेलर भी बन सकते है और फ़र्टिलाइज़र का बिज़नेस कभी डाउन नहीं होगा क्युकी जिस हिसाब से आबादी बढ़ रही है उस हिसाब से अनाज की जरूरत भी पड़ेगी क्युकी फ़र्टिलाइज़र के द्वारा ही अनाज हो जल्दी और अधिक मात्रा में बढ़ाया जा सकता है इसलिए आप एक दुकान खोल कर फ़र्टिलाइज़र बेच सकते है जिसमे आपको हमेशा रिसर्च भी करना पड़ेगा की कब कौन सा फ़र्टिलाइज़र की मांग ज्यादा है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है |

3 . मधुमक्खी पालन (Bee Keeping)

Henny या शायद एक ऐसी चीज़ है जो की सभी को पसंद आती है सुबह के समय ब्रेड में मिला कर खाना हो या फिर दूध में मिला कर पीना हो इसकी पोषक महत्व के तौर पर तो खाया ही जाता है इसके अलावा इसमें औषद्यि के गुण के कारण आयुर्वेद और मेडिकल सेक्टर में भी किया जाता है इसलिए अगर आप मधुमक्खी पालन करना कहते है तो आप इसमें अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है मधुमक्खी पालने के लिए आपको ज्यादा ज़मीन की जरूरत नहीं पड़ेगी ये आप कम जमीन पर भी इसका बिज़नेस शुरू कर सकते है आप इन्हे अपने छत या बैक यार्ड में पाल सकते है मधमुक्खी पालने के लिए आप मार्किट से बॉक्स खरीद सकते है या फिर बनवा भी सकते है Bee Keeping के लिए किसी मौसम को चुनिए जब फूल और फल की खिलने का सीजन हो क्युकी तब मधुमक्खी को पराग ढूंढने की ज्यादा जरूरत नहीं होती और आपको ज्यादा मात्रा में  शहद भी मिलेगा जैसे किसी अनाज के पैदवार के लिए बीच की जरूरत पड़ेगी जैसे ही आपको Bee Keeping के लिए अच्छे प्रजाति की मधुमक्खी और उनकी एक ग्रुप बना कर रख कर बसाना होगा जहा भी इसकी फार्मिंग करेंगे वहां पर ढेर साड़ी फूल पत्तिओ और पौधों का बगीचा हो इसके लिए आप Bee Box के आस पास खुद भी पेड़ लगा सकते है |

4 .

New Agriculture Business Ideas in Hindi

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की आप कृषि के क्षेत्र में यानि बेस्ट New Agriculture Business Ideas in Hindi जिसके आप आप लागत में शुरुआत कर सकते है और आने वाले समय में ये काफी अच्छा स्कोप है जिससे आपकी बिज़नेस आएगी बढ़ेगा और कमाई भी अच्छी खासी होगी ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment