मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने – Mechanical Engineer Kaise bane

आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है की Mechanical Engineer Kaise Bane क्युकी आज हम मैकेनिकल इंजीनियर के बारे में ही बात करने वाले है मैकेनिकल इंजीनियर इंजीनियरिंग की सबसे पुराने शाखा में से एक है और ये ब्रांच भौतिकी संकल्पना सामग्री विज्ञान को अप्लाई करके मेकैनिकल सिस्टम को Design , Analyze , Manufacture और Maintain करती है मैकेनिकल इंजीनियर के प्रोडक्ट हमारे चारो तरफ मौजूद है जो की इस फील्ड के महत्व को दर्शाते है जैसे टी.बी , स्विच , कार जैसी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाली चीज़े आज के टाइम मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्कोप काफी बढ़ भी गया है

मैकेनिकल इंजीनियर गाड़ियों को डिज़ाइन करने के अलावा बिजली के उपकरण , इंजन ,जटिल मशीनरी सिस्टम बनाने में भी अपना योगदान दे रही है अगर आप भी मशीन में इंटरस्ट रखते है और अगर आप भी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आप अपना करियर बनाना चाहते है तो आज के आर्टिकल में हम आपकोमैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने जिससे की आपको भी जानकारी हो जाये की Mechanical Engineer Kaise Bane इसी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |

मैकेनिकल  इंजीनियर बनने के लिए कौन सा कोर्स करे 

सबसे पहले हम ये जानते है की आप अगर मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते है तो उसके लिए आपको कौन कौन सा कोर्स करना होगा और उन कोर्स को करने के बाद आपको मिलने वाली जॉब ऑप्शन और सैलरी पैकेज क्या क्या होगी

1 . डिप्लोमा ( Diploma )

डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग  3 साल का पॉलिटेक्निक कोर्स है जिसे क्लास 10th के बाद किया जा सकता है जिसमे कम से कम 55% अंक होना जरुरी है ये कोर्स स्टूडेंट को Industrial Equipment , Machinery Fluid , Mechanics Robotics  के concept सिखाता है और इस कोर्स को बाद स्टूडेंट

  • Vehicle Engine
  • Engines
  • Watercraft
  • Aircraft

को हैंडल , रिपेयर और डिज़ाइन कर सकते है इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट जैसे ही  JEECUP , JEXPO , Odisha DET और मेरिट बेस पर हो सकता है जो की कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है इस कोर्स की फीस 20,000 से 1,5 लाख रूपये तक हो सकती है और ये कोर्स पूरा करने वाले कैंडिडेट मैकेनिकल इंजीनियर पोस्ट के अलावा

  • Manufacturing Manager
  • Sales Engineer
  • Mechanical Technician

जैसी पोजीशन पर भी काम कर सकते है और इससे 2 लाख से लेकर 3.5 लाख रूपये हर साल तक का सैलरी पैकेज ले सकते है |

Mechanical Engineer Kaise bane

2 . Bachelor degree

मैकेनिकल इंजीनियर में बैचलर डिग्री यानि BE या या B.Tech करने के लिए आपका किसी अच्छे कॉलेज से 10+2 पास करना जरुरी होगा जिसमे आप के पास फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय होने चाहिए जिसमे आपका कम से कम 60% अंक होना जरुरी है इस 4 साल के कोर्स में एग्जाम एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है जबकि कुछ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन भी मिल जाता है कुछ पॉपलुलर एंट्रेंस टेस्ट के नाम

  • JEE Main
  • BITSAT
  • WBJEE
  • SRMJEEE
  • COMEDK UGET

मैकेनिकल इंजीनियर में 3 साल का डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट Lateral Entry के जरिये इस कोर्स में एडमिशन ले सकते है इस कोर्स की फीस कॉलेज के अनुसार 80 हज़ार से 10 लाख रूपये तक हो सकती है और इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाला सैलरी पैकेज 2.5 लाख से 7 लाख रूपये / ईयर तक हो सकती है

बैचलर  डिग्री लेने के बाद मिलने वाली जॉब पोजीशन

मैकेनिकल इंजीनियर में बैचलर डिग्री लेने के बाद

  • Mechanical Engineer
  • Service Engineer
  • Consultant
  • Instructional Designer
  • Mechanical Designer

जैसी जॉब पोजीशन पर काम कर सकते है

मैकेनिकल डिग्री में बैचलर डिग्री रखने वाले कैंडिडेट को जॉब देने वाली कंपनी

  • Siemens
  • Tata Motors
  • Reliance Industries
  • Toshiba
  • Jacobs
  • Global Research
  • Maruti Suzuki
  • Indian Oil

जैसे नाम शामिल है |

3 .Post Graduate Degree

बैचलर डिग्री करने के बाद अगर आप अपने नॉलेज बढ़ाना चाहते है और आप ज्यादा अच्छा करियर अवसर मिले तो मैकेनिकल इंजीनियर को लेने वाली टॉप कंपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में Post Graduation भी कर सकते है यानि ME या फिर M.Tech की डिग्री ले सकते है जो की 2 साल की होती है इस डिग्री कोर्स को करने के लिए अपने पास 

  • Mechanical
  • Production
  • Mechatronics
  • Automobile
  • Manufacturing

में से किसी भी एक ब्रांच में बैचलर डिग्री यानि BE या B.Tech का होना जरुरी है इसके लिए कम से कम 55% अंक होना चाहिए इस कोर्स में एडमिशन मेरिट के आधार पर या एंट्रेंस के आधार पर पर होता है |

कुछ पॉपुलर टेस्ट एग्जाम

  • GATE
  • OJEE
  • UPSEE
  • TANCET
  • BHU PET
  • AP PGECET
  • ITM NEST
  • SRMJEEE PG

इस कोर्स की सालाना फीस 40 हज़ार से 2.5 लाख रूपये तक हो सकती है जबकि इस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के करने के बाद मिलने वाली एवरेज सैलेरी 3 लाख से 10 लाख रूपये सालाना हो सकती है इस डिग्री को कम्पलीट करने के बाद 

Post Graduate Degree के बाद मिलने वाली जॉब पोजीशन

  • Mechanical Engineer
  • Design Engineer
  • Mechanical Design Engineer
  • Production Engineer
  • Project Engineer

जैसी पोजीशन पर काम किया जा सकता है

मैकेनिकल डिग्री में पोस्ट ग्रेजुएट रखने वाले कैंडिडेट को जॉब देने वाली कंपनी

  • BMW
  • Ford Motor Company
  • General Motor Corporation
  • Caterpillar
  • Inc.

जैसी कंपनी शामिल है |

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज के नाम

  • India Institute Of Technology , Madras Chennai
  • Indian Institute Of Technology , Mumbai
  • National Institute Of Technology , Tiruchirapalli , Tamil Nadu
  • Birla Institute Of Technology & Science , Pilani
  • Vellore Institute Of Technology , Vellore
  • Anna University , Chennai
  • Jadavpur University , Kolkata
  • IIEST Shibpur

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की Mechanical Engineer Kaise Bane और उसके लिए कौन कौन सा कोर्स करना होता है मुझे उम्मीद है की ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी जो भी Mechanical Engineer बनना चाहते है उनके साथ ये आर्टिकल को जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे जरूर बताये की ये जानकारी आपको कैसी लगी |

इसे भी पढ़े

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment