बिज़नेस एनालिस्ट कैसे बने – Business Analyst Kaise Bane

Business Analyst Kaise Bane आज के टाइम के टाइम को डेटा का टाइम कहे तो ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा क्युकी आज के टाइम में बिज़नेस डेटा का इस्तेमाल करके स्वरूप को समझने की कोशिश कर रहे है और मौजूद डेटा के जरिये कंपनी अपने तरिके को सुधार करने की कोशिश करने के साथ साथ नाजुक फैसले ले रही है ताकि उनका बिज़नेस तेज़ी से आगे बढ़ सके और कंपनी के इस इच्छा को कोई पूरा करने में हेल्प कर सकता है तो वो है बिज़नेस एनालिस्ट जिसका काम ही कंपनी को अपने बेस्ट तरीके के आधार पर कंपनी को आगे बढ़ाना होता है |

आपके मन में ये सवाल जरूर होगा की business Analyst Kya Hai तो घबराइए नहीं क्युकी आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले है और अगर आप ये सब जानना चाहते है और आप भी Business Analyst बनना चाहते है तो आज के आर्टिकल में हम आपको इसी टॉपिक से जुडी हुयी जानकारी देने वाले है की Business Analyst Kaise Bane और कौन से कौन से कोर्स करने होंगे आपको और आज आपको business Analyst से जुडी जानकारी देने वाले है |

बिज़नेस एनालिटिक्स क्या है – What is Business Analytics in Hindi

बिज़नेस एनालिटिक्स में मैनेजमेंट , बिज़नेस और कंप्यूटर साइंस फील्ड संयुक्त होते है ये बड़े डेटा Statistics Analysis और Data Visualization को उपयोग करके संस्था में आवश्यक बदलाव करता है ये ऐसा प्रोसेस है जिसके जरिये बिज़नेस बहुत तरह के टेक्नोलॉजी और स्टेटिस्टिक्स तरीके का यूज़ करके डेटा को analyze करते है और कंपनी के फ्यूचर के लिए बेहतर Inside Gain करते है 

बिज़नेस एनालिस्ट क्या काम करते है

बिज़नेस एनालिस्ट किसी संस्था या कंपनी के बिज़नेस ऑब्जेक्टिव और प्रॉब्लम का पता लगाती है और उनके लिए उपयुक्त समाधान मुहैया कराता है बिज़नेस के Functional और Non Functional आवश्यकता का पता लगाना उनकी ड्यूटी होती है किसी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन layout पर अपना फीडबैक देना और बिज़नेस के जरूरत के आधार पर उसमे नया डिज़ाइन फीचर जोड़ना भी बिज़नेस एनालिस्ट काम का हिस्सा होता है उन्हें client और Stakeholder से बिज़नेस आवश्यकता को इकट्ठा करना होता है और रेगुलर मीटिंग के जरिये बिज़नेस issues और solution को Discuss भी करना होता है

business analyst kaise bane

किसी विशिष्ट प्रॉब्लम को दूर करने के लिए डेवलपमेंट टीम के साथ Interact करके समाधान डिज़ाइन करवाना भी उन्ही के काम का हिस्सा होता है और सिस्टम की टेस्टिंग , सिस्टम डॉक्यूमेंटेशन और यूजर मैन्युअल को क्रिएट में भी उन्हें हेल्प करनी होती है 

बिज़नेस एनालिस्ट बनने के लिए कुछ जरुरी स्किल्स

बिज़नेस एनालिस्ट बनने के लिए बहुत सारी स्किल्स का होना बहुत जरुरी है जैसे की 

  • Communication Skills
  • Commercial Awareness
  • Mathematic expertise
  • Analytical Skills
  • Conceptual Modeling Skills
  • Managerial Skills
  • Problem Solving Skills
  • Decision Making Skills
  • Negotiation Skills
  • Risk To Quickly Identify Skills
  • Microsoft SQL Server
  • MySQL database
  • Oracle DB
  • SQLite
  • R And Python Programming Language
  • Tableau
  • Qlik View
  • Power BI
  • Data Visualization Tools

बिज़नेस एनालिस्ट कैसे बने – business Analyst Kaise Bane ( Step -By Step )

  • बिज़नेस एनालिस्ट के बनने के प्रोसेस में सबसे पहले 12th अच्छे अंक के साथ पास करनी होगी
  • उसके बाद आपको ग्रेजुएशन में आप Business administration या Finance में रेलेवेंट डिग्री ले सकते है जिससे आपकी एनालिटिकल स्किल्स और बढ़ेगी और आपको बिज़नेस ऑपरेशन ओब्जेक्स्टिव की जानकारी भी हो जाएगी
  •  ज्यादातर कंपनी IT और Engineering बैकग्रॉउंड के कैंडिडेट को प्रिफरेंस देती है क्युकी बिज़नेस एनालिटिक्स तेज़ गति से टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर पर निर्भर होती जा रही है तो ऐसे में अगर आप IT फील्ड से है तो आप इस पोजीशन के लिए Eligible हो सकते है |
  • अगर आप Non IT फील्ड से है और आप इस पोजीशन पर पहुंचना के अपने मौके को और मजबूत करना चाहते है तो आप इससे जुडी हुयी एजुकेशन भी ले सकते है
  • Operation Management
  • Human Resources
  • Logistics
  • Finance
  • Accounting
  • Business Administration
  • Business Analytics 
  • Business Information
    जैसी कोई डिग्री कोई डिग्री लेंगे तो आप इस सेक्टर में आपके चांस काफी बढ़ जायेंगे बिज़नेस एनालिटिक्स में आप
  • Certification Bachelor Degree 
  • Post Graduate Degree 
  • Diploma 
    ये सभी डिग्री ले सकते है जिसके बाद आप बिज़नेस एनालिस्ट बन जायेंगे

भारत के कुछ ऐसे कॉलेज जहा से बिज़नेस एनालिस्ट की डिग्री ले सकते है

  1. Indian Institute Of Management , Bangalore
  2. Indian Institute Of Management , Kolkata
  3. Indian Institute Of Management , Indore
  4. Indian School Of Business  , Hyderabad
  5. Indian Statistical Institute , Kolkata
  6. Great Lakes Institute Of Management , Chennai
  7. Galgotias University . Greater Noida
  8. Xavier Institute Of  Management & Entrepreneurship , Bangalore
  9. Pune Institute Of Business Management , Pune
  10. International School of Management & Research , Pune 

बिज़नेस एनालिस्ट के लिए 5 सबसे Popular Career Path

  1. IT Business Analyst
  2. Business Analyst Manager
  3. Data Analysis Scientist
  4. Quantitative Analyst
  5. Data business Analyst

ये career path आपके एजुकेशन पर आधारित होते है |

बिज़नेस एनालिस्ट की सैलरी

भारत में बिज़नेस एनालिस्ट को मिलने वाली सैलरी 6 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है ये सैलरी पैकेज बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करती है जिसमे

  • Company Size
  • Company Reputation
  • Location
  • Job Position
  • Education Qualification
  • Experience

जैसे फैक्टर शामिल है IT और E-Commerce कंपनी अच्छा सैलरी पैकेज ऑफर करती है और रेपुटेड कंपनी जैसे TCS , Amazon , Accenture , Deloitte जैसी कंपनी ज्यादा सैलरी देती है उनके अलावा लोकेशन के अनुसार पुणे , बैंगलोर में बिज़नेस एनालिस्ट को अच्छी सैलरी मिलती है

निष्कर्ष

तो दोस्तों मुझे उम्मीद ही की Business Analyst Kaise Bane इस विषय पर आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे |

इसे भी पढ़े

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment