इलेक्ट्रॉनिक दुकान कैसे खोले ? Electronic shop kaise khole

Electronic Shop Kaise Khole :-जब किसी गर्मी लगती है तो या फिर फ्रिज का ठंडा पानी पी लेते है या कोई फल या सब्जी को जल्दी खराब न हो इसलिए वो फ्रिज में रख देता है और अगर कपडे गंदे हो गए तो उसे वाशिंग मशीन में डालकर धो लिए या फिर हमे गर्मी लगती है तो फिर पंखा या फिर A .C या कूलर चला लिया मतलब सुबह से नास्ता बनाने से लेकर रात के खाना खाने तक अपने डे टू डे लाइफ में इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल करते जा रहे है और इसमें इसका इस्तेमाल करने वालो की संख्या काफी बढ़ती जा रही है इसलिए आये दिन मार्किट में नए नए प्रोडक्ट आते रहते है जिससे इलेक्ट्रॉनिक सामान के दुकानदार इससे अच्छा खासा पैसा कमा रहे है अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक सामान का शॉप खोलने की सोच रहे है लेकिन आप ये समझ नहीं पा रहे की कैसे और कहा से शुरू करे तो आज हम आपको बताने वाले है की electronic shop kaise khole जिससे की आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल सके |

इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले –

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए आपको बहुत सारी चीज़ो की जरूरत पड़ेगी अब आप सोच रहे होंगे की इसमें आपको काफी पैसा खर्च करना होगा तो इसका जवाब है की ये आपके ऊपर निर्भर करता है शुरू में आप कम लागत से बजी इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल सकते है और जब आप इससे पैसे कमाने लगे तो आप इससे बड़े बिज़नेस में भी बदल सकते है electronic shop kaise khole इसके बारे में अब बताते है की क्या क्या चीज़ो की जरूरत पड़ेगी जिसे की आप अपना शॉप खोल सके |

एक अच्छी जगह चुने

किसी भी बिज़नेस को करने के लिए आप शॉप या शोरूम या दुकान खोलते है तो उसके लिए सबसे जरुरी चीज़ है आपकी लोकेशन यानि की आप शॉप या शोरूम किस जगह पर खोल रहे है आप वही पर शॉप खोलना पसंद करेंगे जहा पर उस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा होगी वैसे भी इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होते है उसे बेचने के लिए एक बड़ा कस्टमर बेस चाहिए होगा क्युकी अगर आप उस जगह पर शॉप खोलेंगे जहा पर उस प्रोडक्ट की डिमांड न हो तो आपका शॉप चलेगा ही नहीं इसलिए आपको इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने से पहले एक अच्छी जगह का चुनाव करे जहा का माहौल अच्छा हो और उस जगह पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की डिमांड हो और जहा पर टूरिस्ट ज्यादा आते है और आप वहा पर शॉप्स खोलते है तो आपका बिज़नेस अच्छा खासा चलेगा |

electronic shop kaise khole

कितनी जगह होनी चाहिए

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए कम से कम 500 Square Feet होनी ही चाहिए और अगर आप आप थोड़ा बड़ा शॉप खोलना चाहते है तो 2000 स्क्वायर फ़ीट या उससे ज्यादा जगह रहेगा तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्युकी T.V , फ्रीज़ , वॉशिंग मशीन , रूम क्लीनर , मोबाइल ,कंप्यूटर और लैपटॉप आइटम को सही तरह से सजाना या सजा कर रखना पड़ता है और कस्टमर को शॉप में थोड़ी बहुत घूमने के लिए जगह भी होनी चाहिए ताकि कस्टमर सामान को घूम कर अच्छी तरह से देख सके और अगर आप के शॉप में जगह कम है तो आप किसी इंटीरियर की हेल्प ले ले सकते है जो की छोटे से जगह में भी सामान को सही तरह से रखने में हेल्प कर सकते है |

शोरूम की बनावट अच्छे तरह से करवाए

इलेक्ट्रॉनिक शॉप कोई ग्रौसरी शॉप तो है नहीं की आप बस इसमें चीज़ो को एडजस्ट करते रह जायेंगे इसलिए सब आप अपना शोरूम बनवा रहे है तो किसी ऐसे कारपेंटर या एक्सपर्ट से जिसे इलेक्ट्रॉनिक शॉप बनाने का अच्छा खासा अनुभव हो जो की आपके बिज़नेस को ऐसा लुक दे की ग्राहक को अपने आप शॉप की और आकर्षित करे और आपका बिज़नेस ग्रैंड दिखाई दे आपके दुकान पर अच्छे तरह से लाइट को एडजस्ट करे जिससे की आपके प्रोडक्ट कर सही तरह से फोकस करे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट महंगे होते है इसलिए अच्छे वायरिंग का यूज़ करे जिससे की आग लगने की संभावना काफी कम हो और साथ में साफ़ सफाई पर भी विशेष ध्यान दे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर थोड़ी से भी धूल दिखा तो गंदे दिखाई देते है और प्रोडक्ट पुराने लग सकते है इसलिए इस पर साफ सफाई का पूरा धयान दे |

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए कितना पैसा लगेगा

मैं आपको बता दू की इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए कम से कम आपको 10 लाख रूपये खर्च करना होगा तभी आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल सकते है क्युकी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट महंगे होते है और आप जो अपने शॉप पर पर कोई भी रेंज रखना चाहेंगे तो उनका कोई न कोई मॉडल तो आपको रखना ही पड़ेगा इसलिए आप ेगर एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलना चाहते है तो कम से कम आपको 10 लाख रूपये जरूर खर्च करना होगा |

इलेक्ट्रॉनिक शॉप को रजिस्टर कराये

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलना चाहते है तो आपको रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आपको लाइसेंस लेना होगा इसके लिए आपको किसी बड़े रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी पर फिर भी आप One Person कंपनी का लाइसेंस ले सकते है इसके अलावा Teade License , GST Registration और Fire Safety License जरुरी है लाइसेंस लेना इसलिए जरुरी है क्युकी सरकार ने

  • Video Game
  • Notebook / Laptop / Tablet
  • Plasma / LCD / LED TV
  • Microwave Ovens
  • Printer & Scanner
  • Telephone Answering Machines
  • Electronic Musical System

के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है बिज़नेस अगर रजिस्टर होगा तो आप किसी भी लीगल इशू को अच्छे से हैंडल कर पायंगे वैसे भी लोगो को मन में गलतफैमी यह भी है की कही दुकान में चोरी का सामान तो नहीं है ऐसे बहुत सरे फैक्टर है जिसे आप सही बिज़नेस से ट्राइकल कर पाएंगे |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की electronic shop kaise khole जिसे की आप इस आर्टिकल को पढ़ कर आप अपना खुद का इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोल सकते है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

 

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment