DCA Course क्या है फीस ,जॉब ,सैलरी ,फायदे से जुडी पूरी जानकरी – DCA Kya Hai In Hindi

दोस्तों यदि आप भी 10th या 12th Class पास है और आप अपना कैरियर बनाने के लिए चिंतित है, कैसा हो यदि हम आपकी इस दुविधा को इस पोस्ट के माध्यम से कुछ हद तक कम कर पाए।  

आपको भी अच्छे से जानकारी है की वर्तमान समय पूरी तरह से डिजिटल होता जा रहा है और आगे आने वाला समय में भी इसकी मांग बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। 

वर्तमान समय के ज्यादातर कार्य ऑनलाइन और कंप्यूटर पर किए जाते हैं इसी कारण से कंप्यूटर कोर्स की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। 

हम आपको आज एक ऐसे ही कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसके द्वारा आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छा कैरियर बना सकते हैं। 

जी हां आज हम बात करने वाले हैं DCA यानि Diploma in Computer Application कोर्स के बारे में और इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप को विस्तार पूर्वक देने वाले हैं DCA Kya Hai  हम आपको DCA से संबंधित उन सभी सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे जो आपके मन में चल रहे हैं।     

DCA Course Overview    

दोस्तों इस DCA Course से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे एक Table के द्वारा प्रदर्शित कर रहे हैं।  

Course Name DCA
Full Name  Diploma in Computer Application 
Duration  6 Month to 1 Year 
Fee ₹5,000 to ₹25,000

 

DCA Course क्या है – What is DCA Course in Hindi 

दोस्तों DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application हैं जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह एक कंप्यूटर कोर्स है।   

यदि आप 12th क्लास पास कर चुके हैं और आप अपना कैरियर कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो निश्चित रूप से यह Course आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। 

यह कोर्स 1 साल अथवा 2 सेमेस्टर का होता है जो विभिन्न कॉलेज अथवा इंस्टीट्यूट के द्वारा कराया जाता है।  

दोस्तों यदि आप 12th के बाद किसी प्रकार का कोई Course करते हैं तो है कम से कम 3 साल का होता है कंप्यूटर के क्षेत्र में यह एक ऐसा कोर्स है जो आपको बहुत ही कम समय में एक अच्छा Career बनाकर दे सकता है।  

यह कोर्स आप अपने पास की किसी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट अथवा किसी कॉलेज के द्वारा मात्र 1 साल में पूरा कर सकते हैं।  

DCA का पूरा नाम क्या है – DCA Full Form In Hindi

DCA का पूरा नाम Diploma In Computer Application है 

DCA Course करने के लिए योग्यता        

यदि आप अपना कैरियर कंप्यूटर के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं और आपने इसके लिए  DCA करने के बारे में सोच भी लिया है

परंतु अब सबसे बड़ा सवाल आपके मन में चल रहा होगा कि आखिर इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता हमारे पास होनी अनिवार्य है।  

दोस्तों इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यदि आप 12th क्लास पास है वह भी किसी भी स्ट्रीम में तो आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं। 

इस कोर्स को करने के लिए आपको इसके अतिरिक्त और किसी अन्य योग्यता की आवश्यकता नहीं है आपने यदि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Class पास की है तो आप DCA Course कर सकते हैं।    

DCA Course कितने दिन का होता हैं    

दोस्तों यदि आप डीसीए कोर्स करने की योग्यता रखते हैं तो अब आपके सामने एक और सवाल चल रहा होगा कि आखिर यह Course कितने दिन का होता है।

दोस्तों यह कोर्स आपके इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है और कम से कम 6 महीने और अधिकतम 1 साल के अंदर यह कोर्स समाप्त हो जाता है। 

यदि आपका इंस्टिट्यूट अन्य इंस्टिट्यूट के मुकाबले ज्यादा देर तक आप को पढ़ाने का कार्य करता है तो यह आपका कोर्स 6 महीने में समाप्त हो सकता है अन्यथा इस कोर्स की अवधि अधिकतम 1 साल होती है। 

DCA Course कैसे करें  – DCA Course Kaise kare

दोस्तों यदि आप डीसीए कोर्स करने के योग्य और आप अपना कैरियर कंप्यूटर के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में बनाना चाहते हैं तो अब आपके सामने बात आती है कि DCA Course कहां से और कैसे करें। 

यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आसपास के Computer Institute, Computer Centre अथवा College में जाकर संपर्क करना होगा। 

इस प्रकार के कंप्यूटर कोर्स कराने वाले इंस्टिट्यूट अथवा कॉलेज आपको आपके आसपास के क्षेत्र में अवश्य मिल जाएंगे बस आपको उनके बारे में पता करने की आवश्यकता है। 

हालांकि इस प्रकार के कंप्यूटर कोर्स कराने के लिए कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी भी भारत में मौजूद है जिनकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।  

  • University of Madras 
  • Alagappa University 
  • University of Calcutta
  • Savitribai Phule University
  • Kalinga University
  • Jadavpur University
  • Punjab University
  • Jamia Millia University
  • CV Raman University
  • Gujarat University

इन सभी यूनिवर्सिटी के अंदर DCA Course उपलब्ध है आप इन यूनिवर्सिटी के द्वारा भी यह कोर्स आसानी से कर पाएंगे।    

इसे भी पढ़े :

DCA Course Syllabus     

दोस्तों DCA Course से संबंधित आपके मन में एक सवाल यह भी चल रहा होगा यदि हम डीसीए कोर्स करते हैं तो हमें इसके अंदर क्या-क्या सीखने को मिलता है।   

दोस्तों यदि आप डीसीए कोर्स करते हैं तो इसके अंदर आपको बेसिक कंप्यूटर जानकारी के साथ-साथ वह सभी सॉफ्टवेयर सीखने को मिलते हैं जो आमतौर पर कंपनी के द्वारा उपयोग में लाये जाते हैं।  

इस कोर्स के अंतर्गत अपको Theoretical और Practical दोनों प्रकार से सीखने को मिलता है और साथ ही साथ आपको किताबों के माध्यम से कंप्यूटर के इतिहास के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी जाती है। 

DCA Course के अंदर आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, MS Paint, MS Excel, MS Word, MS Office, MS Power Point, DBMS, C++, जैसे सभी सॉफ्टवेयर सीखने को मिलते हैं।   

डीसीए कोर्स के अंतर्गत सिखाई जाने वाले सॉफ्टवेयर में से आप अपनी पसंद का कोई भी एक सॉफ्टवेयर का चयन करके आगे उसमें और अधिक पढ़ाई करने के बाद उसमे आप एक्सपर्ट भी बन सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको इस कोर्स के अंतर्गत ही डाटा एंट्री और प्रोग्रामिंग करने से संबंधित सभी चीजें सीखने को मिलती हैं जिससे आप आसानी से कंपनी के अंदर नौकरी प्राप्त कर पाएं।   

DCA Course के बाद Job     

दोस्तों हम कोई भी कोर्स सिर्फ इसलिए ही करते हैं कि उसको करने के बाद हमें एक अच्छा रोजगार प्राप्त और हम अपना जीवन यापन अच्छे से चला पाएं। 

अब सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल यह ही आता है कि यदि हम इस कोर्स को कर लेते हैं तो हमें नौकरी कहां पर मिलेगी, किस प्रकार की मिलेगी और कैसे मिलेगी।    

दोस्तों यदि आप डीसीए कोर्स कर लेते हैं तो इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर की लगभग सभी बेसिक जानकारी और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है और इसके आधार पर आप अपना खुद का Cyber Cafe चला सकते हैं।  

यदि आप अपने बिजनेस के तरीके किसी प्रकार की कंपनी के अंदर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स के द्वारा वह भी कर सकते हैं। 

आप इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं। 

  • Computer Operator
  • Data Entry Operator
  • Data Base Operator
  • Billing
  • Designer
  • Web Designing
  • Graphic Designer
  • Typing
  • Tally
  • Account Management
  • Programming 
  • Networking

दोस्तों यह सभी वह Jobs हैं जो आप DCA Course करने के बाद किसी भी कंपनी में इन सभी पदों में से अपनी पसंद की किसी भी पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।    

DCA Course Fees    

दोस्तों आपके मन में DCA Course से संबंधित एक और अन्य सवाल यह भी होगा कि इस कोर्स को करने में हमारा कितना खर्चा हो सकता है। 

आपका यह सवाल बिल्कुल वाजिब भी है क्योंकि किसी भी कोर्स की फीस उसको उसको करने या ना करने लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

दोस्तों DCA Course की बिल्कुल सटीक और निश्चित Fees के बारे में आपको जानकारी नहीं दी जा सकती क्योंकि इसकी फीस आप के रहने वाले क्षेत्र और आपके इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है। 

यदि आप महंगे क्षेत्र में रहते हैं या फिर किसी ऐसे इंस्टिट्यूट से अपना Course कर रहे है जो अन्य के मुकाबले महंगा है तो निश्चित रूप से आपको इस कोर्स के अन्य क्षेत्र अथवा अन्य इंस्टिट्यूट के मुकाबले ज्यादा पैसे देने होंगे। 

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और वहां के आसपास के क्षेत्र से इस Course को पूरा कर रहे है तो आपको इस कोर्स के शहरी क्षेत्र के मुकाबले कम पैसे देने होंगे। 

यदि हम आपको DCA Course की फीस के बारे में एक अनुमानित जानकारी दें तो आप यह Course ₹5,000 से लेकर ₹25,000 में पूरा कर सकते हैं। 

DCA Course के फायदे    

दोस्तों आपके मन में यह सवाल भी आया सकता है कि आखिर DCA Course करने के कुछ फायदे है या नहीं क्योंकि कोई भी कोर्स तब ही ज्यादा कारगर है जब उसके फायदे देखने को मिलें। 

यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो निश्चित रूप से आपको इसके फायदे देखने को मिलते हैं जिसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 

  • इस कोर्स को करने के बाद रोजगार के Chance ज्यादा हो जातें हैं।
  • प्राइवेट क्षेत्र में Jobs मिलने की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है।
  • इस कोर्स की फीस अन्य कोर्सो के मुकाबले ज्यादा नहीं है।
  • इस कोर्स को मात्र 1 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।
  • इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं जैसे कि अपना Cyber Cafe, Computer Institute
  • इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा योग्यता की आवश्यकता नहीं है केवल 12वीं पास विद्यार्थी इस Course को कर सकता है।
  • इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है।
  • DCA Course को करने के बाद आपको कंप्यूटर चलाने के साथ-साथ आप किसी भी एक फील्ड में एक्सपर्ट बन सकते हैं। 

DCA Course के बाद Salary      

किसी भी कोर्स को करने के बाद सबसे बड़ी बात यह कि है कि इसके बाद हम को कितनी सैलरी प्राप्त हो जाएगी। 

यदि आप डीसीए कोर्स को करते हैं तो इसकी सैलरी के बारे में तो आपको सटीक और निश्चित जानकारी हम नहीं दे पाएंगे क्योंकि यह पूरी तरह से आपकी स्किल और आपकी कंपनी पर निर्भर करती है। 

यदि हम DCA Course करने के बाद एक अनुमानित तौर पर सैलरी की जानकारी आपको दे तो आप इसके अंतर्गत शुरुआती समय में ₹15,000 से लेकर ₹20,000 से ₹22,000 तक की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। 

Conclusion        

दोस्तों हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको DCA Course से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तारपूर्वक को सरल भाषा में देने की हर संभव कोशिश की है।   

हमने आज इस पोस्ट में जाना की DCA Course क्या है, DCA Course कहां से और किस प्रकार कर सकते हैं, DCA Course करने के बाद आपको जॉब किस क्षेत्र में और कैसे प्राप्त होगी साथ ही साथ इसके बाद मिलने वाली सैलरी के बारे में भी हमने चर्चा की।

हमने इस पोस्ट में वह सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है जो आपके मन में DCA Course को लेकर चल रहे होंगे।  

हमें पूर्ण विश्वास है कि हम आपके सभी सवालों के जवाब बहुत ही आसान शब्दों में दे पाए हैं यदि आपका कोई सवाल या फिर हमारे लिए किसी प्रकार का कोई सुझाव है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

FAQ : DCA Kya Hai In Hindi

Q1. डीसीए करने से क्या बनते हैं?

Ans : डीसीए एक कंप्यूटर कोर्स और आप इस कोर्स को करने के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बना पाएंगे जैसे कि वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, अकाउंट मैनेजमेंट जैसे पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Q2. डीसीए की सैलरी कितनी होती है?

Ans : यदि आपने डीसीए कोर्स किया है तो इसके बाद आप तो कंपनी के अंदर अपने पसंदीदा पद पर कार्य करते हुए आसानी से ₹20,000 से ₹25,000 तक की कमाई कर सकते हैं।

Q3. DCA की फीस कितनी है?

Ans : DCA course की फीस आपके क्षेत्र और आप जिस इंस्टिट्यूट से यह कोर्स कर रही हैं उस पर निर्भर करती है आप यह कोर्स ₹5,000 से लेकर ₹25,000 तक में पूरा कर सकते हैं। 

Q4. DCA में क्या सिखाया जाता है?

Ans : यह एक कंप्यूटर कोर्स है और इसके अंतर्गत आपको कंप्यूटर की सामान्य जानकारी के साथ-साथ वह सभी सॉफ्टवेयर सिखाए जाते हैं जो सामान्य तौर पर कंपनी  इस्तेमाल किए जाते हैं जैसे कि MS Paint, MS Excel, MS Word, MS Office, MS Power Point, DBMS   

Q5. DCA करने के बाद कौन सी Jobs मिलती है?

Ans : डीसीए कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर से संबंधित जो प्राप्त होती हैं जैसे कि Account Management, Web Design, Graphics Designer, Data Entry, Billing, Computer Operator

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment