क्रिप्टो करेंसी क्या है और यह कैसे काम करता है? – Cryptocurrency Kya Hai In Hindi

हमसे अधिकांश लोगो को cryptocurrency के पॉपुलर होने की वजह मालूम है। लेकिन इस की जानकारी काफी कम लोगो को है कि cryptocurrency की शुरुवात कैसे हुई है?, Cryptocurrency का इस्तेमाल कैसे होता है?, Cryptocurrency के फायदे क्या है?

अगर आप भी Cryptocurrency से संबंधित हर संभव जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको cryptocurrency kya hai? के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

क्रिप्टोकोर्रेंसी क्या है – What is Cryptocurrency In Hindi

यह cryptocurrency एक तरह के coin होते है जिसे कंप्यूटर के द्वारा एल्गोरिथम की सहायता से बनाया जाता हैं। यह cryptocurrency को किसी भी सरकार के द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है।

इस तरह के cryptocurrency पर किसी भी देश का भी कोई नियंत्रण नहीं होता है। Cryptocurrency एक independent coin है। यह डिजिटल रूप में ही मौजूद होते है। आप इसे छू नहीं सकते है।

आज आप डिजिटल तौर पर Cryptocurrency के द्वारा काफी चीजों को खरीद या बेच सकते है। आप भी अगर Cryptocurrency और उससे संबंधित विषय के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए।

Cryptocurrency की शुरुवात कैसे हुई है? – History Of Cryptocurrency In Hindi

इस cryptocurrency की बात करे तो इसे एक जापानी साइंटिस्ट सतोषी नाकमोतो के द्वारा साल 2009 में बनाया गया था। दुनिया की सबसे पहली cryptocurrency का नाम Bitcoin है।

ऐसा देखा जाए तो शुरू होने के लगभग 5 से 6 साल तक कोई cryptocurrency के बारे में कुछ खास जानता भी नहीं था। लेकिन साल 2015 में उनके द्वारा डेवलप किए गए Bitcoin की वैल्यू आसमान छूने लग गई थी। इसी तरह से यह पूरी दुनिया में फैलने लग गई थी।

Cryptocurrency का इस्तेमाल कैसे होता है?

आपको इस बात की जानकारी होगी कि यह cryptocurrency Blockchain के तहत काम करता है। इस blockchain के माध्यम से सभी धारकों के ट्रांजेक्शन का बही खाता रखा जाता है।

Cryptocurrency की यूनिट को तैयार करने के लिए mining की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसमें Cryptocurrency के कॉइन को जनरेट करने के लिए कॉम्पलिकेटेड मैथमैटिकल प्रोब्लम को सॉल्व करना होता है।

आप cryptocurrency को एजेंट्स या किसी प्लेटफार्म के द्वारा खरीद सकते हैं। आप अपने द्वारा खरीदे गए coin को store और kharch कर सकते हैं।

अगर आपके पास cryptocurrency है तो आपके पास फिजिकल रूप में कुछ भी नहीं होता है। आपके पास एक key होती है जिसके द्वारा आप cryptocurrency से भुगतान कर सकते है।

Bitcoin को सबसे पुराना cryptocurrency माना जाता है। आज cryptocurrency में इस्तेमाल होने वाले Blockchain का इस्तेमाल financially तौर पर काफी अधिक बढ़ गया है।

आने वाले समय मे इस blockchain का इस्तेमाल काफी बढ़ गया हैं। आज इस blockchain का इस्तेमाल बॉन्ड, स्टॉक और दूसरे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन में भी हो जाएगा।

Cryptocurrency के प्रकार क्या है? – Types Of Cryptocurrency In Hindi

आज देखा जाए तो Cryptocurrency के हजारों प्रकार मौजूद है। आप अगर Cryptocurrencies के कुछ विशेष प्रकार के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए।

Bitcoin

यह Bitcoin दुनिया का सबसे पहले जेनरेट किया गया Cryptocurrency है। Bitcoin को साल 2009 में जापानी साइंटिस्ट Satoshi Nakamoto है।

Bitcoin एक डिजिटल करेंसी है। जिसका इस्तेमाल GST को खरीदने के लिए भी किया जा सकता है। Bitcoin एक decentralized currency है जिसका नियंत्रण किसी भी सरकार के पास नही है।

आज एक Bitcoin की वैल्यू करे तो यह 13 लाख के करीब है।

Ethereum

Bitcoin के जैसे Ethereum भी एक पॉपुलर Cryptocurrency में से एक है। इस Ethereum के फाउंडर का नाम Vitalik Buterin है। इस cryptocurrency के Token को Ether के नाम से भी जाना जाता है।

यह प्लेटफार्म अपने यूजर्स को Digital token क्रिएट करने में भी मदद करता है। जिसके बाद आप आप इसे currency के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

अभी ही Hard Fork के होने के कारण से Ethereum को दो हिस्से में बांटा गया हैं जिसे Ethereum (ETH) और Ethereum Classic (ETC) के नाम से भी जाना जाता है।

Litecoin

यह Litecoin भी decentralized cryptocurrency जो एक software के द्वारा रिलीज किया गया है। इसको 2011 में Charles Lee द्वारा माइन किया गया था। यह Charles Lee एक google employee भी है।

Litecoin के पूरे फीचर्स Bitcoin से मिलते जुलते ही है। Litecoin की ब्लॉक जनरेशन के समय Bitcoin के मुकाबले काफी कम है। इस Litecoin के द्वारा Transaction काफी जल्दी खत्म हो जाता है। इस Litecoin के mining प्रक्रिया में scrypt algorithm का प्रयोग किया जाता है।

Dogecoin

इस Dogecoin के बनने की कहानी काफी interesting है। Dogecoin को Bitcoin को demotivate करने की यह एक Bitcoin एक कुत्ते के समान है। इसी कारण से शुरू किया गया है। जिसे आगे चलकर cryptocurrency मान लिया गया।

Dogecoin के फाउंडर का नाम Billy Markus है। इसकी माइनिंग प्रक्रिया भी scrypt algorithm पर ही आधारित है। आज इस Dogecoin के मार्केट वैल्यू की बात करे तो यह करीब $197 मिलियन से भी अधिक का है।

यह Dogecoin 200 से अधिक merchants पर काम करता है। इसमें mining की प्रक्रिया दूसरे अन्य cryptocurrency से काफी जल्दी हो जाती है।

Tether

यह Tether एक बड़ी ही stable cryptocurrency का ही प्रकार है। यह Tether भी Blockchain technology पर आधारित cryptocurrency है।

आज के समय में यह cryptocurrency में interest रखने वालो की पहली पसंद बनती जा रही है। इस tether के प्राइस रोजाना ऊपर नीचे नही होते है। इसी कारण से ही इसे काफी safe cryptocurrency to invest भी माना जाता है।

Binance Coin

Binance Coin Binance crypto exchange की मूल cryptocurrency है। जो वॉल्यूम के हिसाब से देखा जाए तो दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज भी है।

Coin को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। जिसे अपने Binance crypto exchange के व्यापार को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए काफी जल्दी डेवलप किया गया।

साल 2017 में इस Binance Coin की कीमत $0.10 था जो आज 5200 प्रतिशत तक बढ़ गया है। वही Binance Coin के market cap की बात करे तो यह 80 बिलियन का है।

Solana

ऐसे हाल के समय में Solana के प्राइस में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। Solana लॉन्च होने के बाद काफी तेजी से बढ़ी है। साथ ही में आज cryptocurrency के एक्सपर्ट solana और ethereum को एक दूसरे का competitor मानते है।

केवल साल 2021 के अंदर Solana coin के प्राइस में 13,662% तक का उछाल देखा गया है।

Ripple

यह Ripple साल 2012 में लॉन्च किया हुआ है। यह Ripple Open source protocol के ऊपर ही आधारित है। Ripple एक RTGS system है जो खुद का ही cryptocurrency चलाता है। उसे ही Ripples के नाम से जाना जाता है।

Ripples एक बहुत ही ज्यादा famous cryptocurrency है। जिसका मार्केट साइज की बात करे तो यह $10 billion का है। Ripple कहती है कि आप इसके माध्यम से कितने भी बड़े financial transactions को बिना किसी charges के प्रदान कर सकते है।

Top 10 Cryptocurrency कौन से है?

ऐसे हमने ऊपर जो Cryptocurrency के बारे में आपको जानकारी दी है। उनमें से कुछ popular Cryptocurrency है, कुछ cryptocurrency के शुरू होने की कहानी काफी मनोरंजक, कुछ हाल के समय में काफी अच्छा कर रहे है। अगर Top 10 Cryptocurrency की बात करे तो नीचे दिए गए टेबल में हमने रैंक के आधार पर काम किया है।

Rank Cryptocurrency Symbol Present Rate of Prize Total market cap
1. Bitcoin BTC $48,462.08 $911.8B
२. Ethereum ETH $3,828.18 $449.7B
3. Binance Coin BNB $533.67 $84.6B
4. Tether USDT $1.00 $77.8B
5. Solana SOL $180.98 $54.9B
6. Cardano ADA $1.34 $43.0B
7. XRP XRP $0.80 $37.4B
8. USD Coin USDC $1.00 $36.9B
9. Polkadot DOT $28.23 $28.4B
10. Terra (LUNA) LUNA $68.62 $27.6B

 

Cryptocurrency में invest कैसे करें? – Cryptocurrency Me Invest Kaise Kare

आप अगर cryptocurrency में invest करना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

Cryptocurrency Exchange को चुने

अगर आप Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Cryptocurrency Exchange को चुनना चाहिए। आप अगर भारत में Cryptocurrency में निवेश करना चाहते है तो आप Coin Switch, CoinDCX, Coinbase, Binance जैसे Cryptocurrency Exchange को चुन सकते है।

Cryptocurrency के बारे में रिसर्च करें

आज present में Cryptocurrency में निवेश करने के लिए आपके पास हजारों विकल्प मौजूद है। हमने ऊपर आर्टिकल में Top 10 Cryptocurrency के बारे में भी आपको जानकारी दी हुई है।

आप अपने अनुरूप Cryptocurrency के अंदर निवेश करने का सोच सकते है।

Cryptocurrency Exchange में अपना अकाउंट बनाएँ

आप अगर Cryptocurrency में निवेश करना है तो आप आपको Cryptocurrency Exchange में अपना अकाउंट बनना होता है। आप Coin Switch, CoinDCX, Coinbase, Binance जैसे exchange platform में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

Cryptocurrency में निवेश करे

आप अपने द्वारा किसी भी मनपसंद के Cryptocurrency के अंदर निवेश कर सकते है। आप केवल 10 रुपए में ही Cryptocurrency के अंदर अपना निवेश कर सकते है।

क्या  Cryptocurrency कानूनी रूप से सही है ?

इस Cryptocurrency को काफी देश में transaction के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वही कुछ देशों में इसे पूरी तरह से बैन किया गया है। अगर आप भी जानना चाहते है कि यह कानूनी रूप से सही है ? यह आप किस देश में रहते है उस पर निर्भर करता है।

अगर आप अमेरिका या यूरोप जैसे देश में रहते है तो आप आसानी से ट्रांजेक्शन कर सकते है। वही अगर आप चीन या भारत देश में रहते है तो Cryptocurrency के transaction को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

Cryptocurrency के फायदे क्या है?

इस cryptocurrency के फायदे की बात करे तो वो नीचे लिखे हुए है,

  • Cryptocurrency के अंदर ट्रांजेक्शन के समय फ्रॉड होने के चांस काफी कम होते है।
  • इस Cryptocurrency के द्वारा payments करना काफी secure होता है।
  • इन Cryptocurrency के तहत ट्रांजेक्शन फीस काफी कम होती है। जब हम इसकी तुलना अन्य payments method के ट्रांजेक्शन से करे तो यह न के बराबर ही होता है।
  • आप चाहे किसी cryptocurrency का इस्तेमाल करे आपका अकाउंट पूरी तरह से सिक्योर रहता है। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर cryptocurrency के बनने की प्रक्रिया एक दुसरे से काफी अलग है।
  • आप अगर Currency Trading का काम करते है तो इसका उपयोग करना काफी आसान हो जाता है।
  • अभी देखा जाए तो microsoft और Tesla जैसी कंपनी भी cryptocurrency exchanges को सपोर्ट करती है।

Cryptocurrency के नुकसान क्या है? – Disadvantages of  Cryptocurrency

इस cryptocurrency के फायदे के बारे में हमने आपको जानकारी दे दी है। लेकिन अगर आप Cryptocurrency के नुकसान के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को जरूर पढ़ना चाहिए।

  • आप अगर cryptocurrency के अंदर एक बार ट्रांजेक्शन कर देते है तो आप उसे वापिस से रिवर्स कभी भी नही कर सकते है। ऐसी सुविधा आपको UPI के द्वारा प्राप्त हो जाती है।
  • आपका अगर Wallet Id खो जाता है तो उसे वापिस से प्राप्त करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपका पैसा Wallet में रहता है और वो खो जाता है तो वो पैसे अब आप कभी भी नही निकाल सकते है।

Cryptocurrency का Future क्या है? Future Of Cryptocurrency In Hindi

आज से अगले 5 से 10 साल में भारत में Cryptocurrency से संबंधित नियम बनाए जाएंगे। अगर भारत में Cryptocurrency के तहत transaction होगी तो सरकार उन्हे नियंत्रित करेगी।

अभी भारत में Cryptocurrency करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी कारण से भारत में Cryptocurrency का future कैसा होगा? इस पर कुछ भी कहना संभव नहीं है।

इसे भी पढ़े :

निस्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Cryptocurrency kya hai? और उससे संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है। अगर आपके मन में Cryptocurrency से संबंधित कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

FAQ : Cryptocurrency Kya Hai In Hindi

Q1. क्रिप्टो करेंसी के फाउंडर कौन है?

Ans :  Cryptocurrency के फाउंडर Bitcoin के क्रिएटर को ही माना जाता है। साल 2009 में Satoshi Nakamoto के द्वारा बनाया गया था।
 

Q2. क्या भारत में क्रिप्टोकरेंसी लीगल है?

Ans : जी हां, भारत में क्रिप्टोकरेंसी लीगल है। लेकिन आप भारत में किसी को चीज को खरीदने और बेचने के लिए क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजेक्शन नही कर सकते है।

Q3. क्या क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित मुद्रा है?

Ans : जी हां, क्रिप्टो करेंसी एक सुरक्षित मुद्रा है। इन क्रिप्टो करेंसी का ट्रांजैक्शन करना पूरी तरह से सिक्योर है। आपके पैसे के साथ फ्रॉड होने के चांस काफी कम होते है।

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment