ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच में बीसीसीआई ने किया इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, साउथ अफ्रीका दौरे पर करेंगे टीम के साथ ट्रेवल

BCCI : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में मिले हार के बाद टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में अब तक हुए 3 मुक़ाबलों में से भारत ने 2 जीते है वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने कल हुए टी20 मुक़ाबले में जीत दर्ज़ की है. सीरीज का अगला मुक़ाबला 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के द्वारा आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया गया है. आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने इस बात की भी पुष्टि की है कि 10 दिसंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे पर यह दिग्गज ही टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आएंगे.

राहुल द्रविड़ को मिला है टीम इंडिया के हेड कोच का पद

Rahul Dravid

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिलने के साथ ही राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ कोचिंग का कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गई थी. जिसके चलते मौजूदा समय में होने वाले ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण नज़र आ रहे है लेकिन आज दोपहर में बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के साथ रहने वाले कोचिंग कार्यकाल को एक्सटेंड कर दिया है. जिसके बाद राहुल द्रविड़ 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच के पद को संभाते हुए नज़र आएंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जल्द हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

Team India

मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. जिसके बाद टीम इंडिया को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20 मुक़ाबले, 3 वनडे मुक़ाबले और 2 टेस्ट मैच खेलने है. जिसके लिए सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कल टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है. अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे वाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के खेलते हुए नज़र आएंगे या नहीं ?

यह भी पढ़े : पहले दो टी20 मुक़ाबलों में मिली हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को तीसरे मुक़ाबले से पहले किया बाहर

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment