पहले दो टी20 मुक़ाबलों में मिली हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को तीसरे मुक़ाबले से पहले किया बाहर

Australia : 23 नवंबर से शुरू हुए 5टी20 मुक़ाबले की सीरीज का तीसरा मुक़ाबला आज 28 नवंबर को असम के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज में हुए पहले दो मुक़ाबले को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मुक़ाबले में जीत दर्ज़ कर लेती है तो ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बना लेगी. इसी चीज को देखते हुए तीसरे टी20 मुक़ाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में से 6 खिलाड़ियों को बाहरकर दिया है. सबसे खास बात यह है कि इस 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में टीम को हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनाने खिलाड़ियों के भी नाम शामिल है.

ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैंपा समेत कई वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों किया गया बाहर

Glenn Maxwell

 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बीते कुछ घंटो में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में इंडिया के खिलाफ हो रहे टी20 सीरीज के लिए चुने गए 6 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को सीरीज को बीच में छोड़ आराम करने का आदेश दिया है. जिसके तहत सीरीज के बचे हुए 3 टी20 मुक़ाबलों में हमें शॉन एबट, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ और एडम जैंपा जैसे वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी टीम स्क्वाड में नहीं दिखाई देंगे. वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में से अब केवल ट्रैविस हेड टीम के साथ मौजूद है ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इंडिया के खिलाफ हुए पहले 2 टी20 मुक़ाबले में हेड प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे.

अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीतना चाहेंगे सूर्यकुमार यादव

Surya Kumar Yadav

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे टी20 सीरीज के लिए चुने गए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अब तक अपनी कप्तानी में खेले दोनों मुक़ाबलों में जीत दर्ज़ की है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव चाहेंगे कि सीरीज में आज होने वाले तीसरे टी20 मुक़ाबले में जीत दर्ज़ करके वो भारत को अपनी कप्तानी में पहली टी20 सीरीज जितवा दे. अगर सूर्यकुमार यादव ऐसा कर पाने में सक्षम होते है तो उनके लिए आगे आने वाले समय में टीम इंडिया के कप्तान बनने की राह आसान हो सकती है.

तीसरे टी20 मुक़ाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, बेन मेक्डरमॉट, तनवीर संघा, और केन रिचर्डसन

तीसरे टी20 मुक़ाबले के लिए संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान

यह भी पढ़े : धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स में हुई उनके बेस्ट फ्रेंड की वापसी, IPL 2024 में एक बार फिर होंगे टीम का हिस्सा

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment