टी 20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया इस वर्ल्ड चैंपियन देश के साथ खेलेगी सीरीज, जल्द होगा मुक़ाबलों की तारीखों का ऐलान

Team India : टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम में से एक है. ऐसे में क्रिकेट खेलने वाले सभी देश भारत के साथ मुक़ाबले खेलना चाहते है. अभी मौजूदा समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद दिसंबर के महीने में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.

साउथ अफ्रीका दौरे पर से आने के बाद टीम इंडिया अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ घरेलु मैदान पर 3 टी20 मुक़ाबले की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड की टीम के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के खत्म होते ही भारत में आईपीएल 2024 के सीजन की शुरुआत हो जाएगी। आईपीएल 2024 के सीजन ख़त्म होने के बाद 3 जून से भारत को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है. इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा चैलेंज तैयार हो गया है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया इस वर्ल्ड चैंपियन टीम के साथ 6 मुक़ाबलों की सीरीज खेलेगी.

जुलाई के महीने में श्रीलंका का दौरा करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया आईपीएल 2024 के सीजन खत्म होने के तुरंत बाद पहले जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में खेलने के बाद बीसीसीआई के फ्यूचर टूर प्लानिंग के हिसाब से टीम इंडिया को जुलाई के महीने में अपने पडोसी देश श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 टी20 मुक़ाबले खेलेगी. इस सीरीज के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर भारत के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दे सकते है.

साल 2021 में हुआ था आखिरी श्रीलंका दौरा

Srilanka

टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा इससे पहले आखिरी बार शिखर धवन की कप्तानी में साल 2021 में किया था. इस साल हुए श्रीलंका दौरे में भी टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दिया था. उस दौरे पर ही टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. साल 2021 में हुए श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था लेकिन टी20 सीरीज में में भारत 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़े : धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स में हुई उनके बेस्ट फ्रेंड की वापसी, IPL 2024 में एक बार फिर होंगे टीम का हिस्सा

 

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment