धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स में हुई उनके बेस्ट फ्रेंड की वापसी, IPL 2024 में एक बार फिर होंगे टीम का हिस्सा

IPL 2024 : 5 बार की आईपीएल चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स इस लीग की सबसे सफल टीमों में से है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 के आईपीएल सीजन में अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया. आईपीएल 2024 के सीजन के लिए भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया है.

इसी बीच मीडिया में हाल के दिनों में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के सीजन से पहले महेंद्र सिंह धोनी के बेस्ट फ्रेंड को अपनी टीम में शामिल करेंगे. धोनी और उनके बेस्ट फ्रेंड ने साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है.

सुरेश रैना को मिल सकता है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मौका

Suresh Raina

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन उसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आखिरी सीजन साल 2021 में खेला था. उस आईपीएल सीजन के बाद सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के द्वारा रिलीज़ कर दिया गया लेकिन अभी हाल ही में मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सुरेश रैना को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल सीजन 2024 में अपनी टीम के साथ मेंटर के रूप में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

आईपीएल में लीजेंड माने जाते है सुरेश रैना

Suresh Raina

आईपीएल क्रिकेट में सुरेश रैना ने 205 मुक़ाबले खेले है. सुरेश रैना ने इन 205 मुक़ाबलों में 32.51 की औसत और 136.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए अपने आईपीएल करियर में 5528 रन बनाए है. सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में न सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि कई बार गेंदबाज़ी के द्वारा भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उनके इसी तरह के प्रदर्शन के चलते ही उन्हें बीते वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती थी.

धोनी और सुरेश रैना को माना जाता है बेस्ट फ्रेंड

Suresh Raina and MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को क्रिकेट जगत में बेस्ट फ्रेंड के रूप में देखा जाता है. सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल क्रिकेट के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी लम्बे समय तक एक साथ खेला है. साल 2021 तक जब तक सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे तब तक महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के कप्तान और सुरेश रैना के पास टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी थी.

यह भी पढ़े :पाकिस्तान को धोखा देकर IPL में खेलते दिखेंगे हसन अली, नीता अम्बानी ऑक्शन में बोली लगाने को है तैयार

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment