अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले लीक हुई टीम की प्लेइंग 11, सूर्यकुमार यादव ने मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

Surya Kumar Yadav : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज का पांचवा टी20 मुक़ाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये. वहीं दूसरे पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पारी में 154 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के बीच में हुए इस टी20 मुक़ाबलों को 6 रनों से अपने नाम किया और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को इस टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी.

इस टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर 10 दिसंबर से 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले पहले टी20 मुक़ाबले के लिए टीम के प्लेइंग 11 को तय कर लिया है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले पहले टी20 मुक़ाबले के लिए मैच विनर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का फैसला कर सकते है.

मैच विनर खिलाड़ियों को किया जा सकता है प्लेइंग 11 से बाहर

Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुए टी20 मुक़ाबलों में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने वाले यशस्वी जायसवाल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले पहले टी20 मुक़ाबले के प्लेइंग 11 में से इन खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर सकता है. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में टीम को शानदार शुरुआत प्रदान की थी लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए सीनियर्स खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. जिसके चलते इन दोनों ही खिलाड़ियों को पहले टी20 मुक़ाबले से प्लेइंग 11 में बाहर किया जा सकता है.

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा की होगी प्लेइंग 11 में वापसी

shubhman gill and ravindra jadeja

टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया के लिए कोई इंटरनेशनल मुक़ाबला नहीं खेला है. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा को अजीत अगरकर ने साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में शामिल है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि रवींद्र जडेजा को चीफ़ सिलेक्टर ने साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम के उप- कप्तान के रूप में नियुक्त किया है.

पहले टी20 मुक़ाबलों के लिए संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े : धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स में हुई उनके बेस्ट फ्रेंड की वापसी, IPL 2024 में एक बार फिर होंगे टीम का हिस्सा

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment