कम लागत में शुरू करे 6 बिज़नेस

कम लागत में शुरू करे 6 बिज़नेस

1 . Gift Store

1 . Gift Store

जब भी आप किसी से मिलने जाते है और वो इंसान आपके लिए काफी खास हो तो आप खाली  हाथ जाना पसंद नहीं करेंगे गिफ्ट ले जाना हमेशा एक अच्छा गेस्चर मन जाता है बर्थडे पार्टी , मैरिज सेरेमनी , ऑफिस में किसी का प्रमोशन हो या फिर किसी का रिटायरमेंट हो , किसी स्टूडेंट के एग्जाम में अच्छे रिजल्ट आया हो , फिर स्पेशल दिन हो लोग एक दूसरे को गिफ्ट देना काफी पसंद करते है तो आप ऐसे में Gift Shop से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है

2. Grocery Shop

 मोहल्ले या गाँव में सबसे ज्यादा ग्रोसरी शॉप ही होता है तो बात ये है की मोहल्ले में किराना की दुकान होते हुए भी आप शॉपिंग मॉल या फिर सुपर मार्केट से घर का सामान क्यों ले आते है दरअसल बात ये है इस बिज़नेस को अगले लेवल पर ले जाने के लिए अगर आपके मोहल्ले में कोई कभी ग्रोसरी शॉप नहीं है तो आपके पास ये मौका है की सुपर मार्केट टाइप कोई शॉप खोल लीजिये जहा पर लोगो के जरूरत का सभी सामान मौजूद हो और लोगो को यहां वहां भटकना न पड़े सुपर मार्केट वाला तरीका इसलिए बढ़िया और ज्यादा लोग वहा जाते है क्यों की वहा पर आपको डिस्काउंट मिलता है

3. Stationary shop

3. Stationary shop

wn.

लोगो की रोजमर्रा की जरूरत की चीज़े पूरी होती है स्टेशनरी शॉप से चिप्स , बिस्कुट , पेन , कॉपी , डायरी , नोटपैड डेली इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीज़े स्टेशनरी शॉइप पर मिल जाती है स्टेशनरी सामान में प्रॉफिट भी आपको ज्यादा मिलता है और अपना स्टेशनरी स्टोर खोलने के लिए आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

4 . Mobile Shop

आज के टाइम में लोग बिना मोबाइल के एक दिन भी नहीं रह सकते है या यु कहे की ये हमारी लाइफ का एक अहम् हिस्सा बन गया है इसलिए आप मोबाइल शॉप बिज़नेस शुरू कर सकते है क्युकी हर दिन मोबाइल फ़ोन के नए नए मॉडल मार्केट में आते रहते है और लोग हर 1 या 2 साल में अपना फ़ोन बदल ही देते है

5 . You Tube

आज के टाइम में एंटरटेनमेंट का माध्यम होने के साथ साथ बिज़नेस का भी माध्यम बन गया है आज के टाइम में लोग यू ट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है इसके आप एक स्मार्टफोन के साथ भी यू ट्यूब चैनल शुरू कर सकते है जिसमे भी आपको कोई खर्च नहीं देना होगा इसमें आपको बस अपना यू ट्यूब चैनल बनाना है

6 . Food On Wheels

कितन अच्छा लगता है आपको अपने आस पास या आपके घर के सामने ही मिल जाये इसलिए मोबाइल फ़ूड शॉप या फ़ूड ऑन व्हील का कांसेप्ट भारत में बढ़ने लगा है Momo , Chaumin , Roll , Dasa , Idli ग्रिल्ल्ड आइटम के साथ खोला गया फ़ूड वेन आज कल आपको हर शहर में दिख जायेगा और लोगो को भीड़ भी लगी रहती है

For More Interesting Story Visit