जब से जिओ के आने से इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से ऑनलाइन शॉपिंग में काफी तेज़ी आयी है इसलिए हमारे पहले बिज़नेस आईडिया है Sell Product Online आज के टाइम में ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है आप कम लागत में आप प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने का बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है और इससे आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है |

All Work Should Be Play

1. Sell Product Online

1. Sell Product Online

2 . Creating an    Online  Course

ऑनलाइन कोर्स बनाकर भी आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है वैसे इसकी डिमांड काफी समय से थी लेकिन अब इसके डिमांड में काफी तेज़ी आयी है अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है और उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी है और आप आसानी से दुसरो को समझा भी सकते है तो आपको online coruse तैयार करना चाहिए

3. Affiliate     Marketing

3. Affiliate     Marketing

आज के टाइम में Affiliate Marketing में जितनी तेज़ी आयी है शायद ही कोई ऐसा बिज़नेस हो जिसमे इतना तेज़ी आया हो लेकिन इसमें कम्पटीशन भी बहुत है इसमें भी आप कम लागत में अच्छा पैसा बना सकते है इसलिए आपको भी इसमें भी आपको कोशिश जरूर करना चाहिए इसमें आप जैसे किसी स्मार्टफोन का रिव्यु करके उसे यू ट्यूब पर दाल दिया और उसके डिस्क्रिपशन में इस प्रोडक्ट का लिंक लगा दिया और जब कोई भी उस लिंक के द्वारा इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसमे से कुछ कमीशन आपको भी मिलेगा हर एक खरीद पर सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ेगा जैसे Flipkart , Amazon आदि

4 . Freelancing

Section 2

अगर आप फिक्स टाइम जॉब नहीं करना चाहते तो आप freelancing के तरफ रुख कर सकते है इसमें आप को समय की पाबंदी नहीं होती इसमें आप जब मन करे तब काम पूरा करके दे सकते है लेकिन एक Client के द्वारा दिया गया समय सीमा के अंदर देंगे तो अच्छा रहेगा इसमें आप कंटेंट राइटिंग , लोगो डिजाइनिंग , ट्रांसलेशन , वॉइस ओवर , प्रोगरामिंग जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते है आप इंटरेनट पर सर्च करके पता लगा सकते है कौन से वेबसाइट पर आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट ढूंढ़ कर काम कर सकते है

02

अगर आप Books पढ़ने के काफी शौकीन है और आपके पास Books का ढेर लगा हुआ रहता है ये बिज़नेस अपने लिए फायदेमंद हो सकता है क्युकी इस बिज़नेस में आप ऐसी बुक्स को ऑनलाइन स्टोर के द्वारा बेच सकते है जिन्हे आप बहुत बार पढ़ चुके है और आगे उन्हें नहीं पढ़ना चाहते है अगर आप चाहे तो Books Club भी शुरू कर सकते है जिसमे आप Books को Exchange कर सके इस तरह आप कम लागत के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है

4 . Online Book Store

02

अगर आप एक अच्छे Artist है तो अपने प्रोडक्ट की प्रिंट और डिमांड बिज़नेस मॉडल के जरिये बिज़नेस का रूप दे सकते है और इसमें अच्छी कमाई कर सकते है इसलिए अगर आप Cartoon बना लेते है या फिर अच्छे Photographer है ऐसी ही सिमिलर आर्ट में एक्सपर्ट है तो आप उस आर्ट को डिमांड के अनुसार Greeting Cards , Framed Wall , Sketches और Painting के Form में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है |

5 . Selling Print On Demand Products

for more information

Quick Tutorial for Beginners

White Dotted Arrow