NEET क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे 

NEET क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे 

NEET क्या है ?

NEET क्या है ?

ये भारत में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्स MBBS और BDS में एडमिशन लेने के लिए एक क्वालीफाई एंट्रेंस एग्जाम है इस एग्जाम को क्लियर कर लेने वाले स्टूडेंट को इन कोर्सेज में एडमिशन मिल जाता है

NEET का पूरा नाम क्या है ?

NEET का पूरा नाम क्या है ?

नीट का पूरा नाम National Eligibility Cum Entrance Test है और हिंदी में इसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं

NEET की जरूरत क्यों पड़ी ?

NEET की जरूरत क्यों पड़ी जबकि NEET से पहले भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट हुआ करते थे तो इसका जवाब यह है की पहले भारत में मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए अलग अलग 90 एग्जाम हुआ करते थे इसमें से AIRMT , CBSE द्वारा करवाया जाता था और हर राज्य भी अलग अलग एंट्रेंस टेस्ट करवाता था इस प्रक्रिया में हर स्टूडेंट को लगभग 7-8 एंट्रेंस एग्जाम देने होते थे

NEET का एग्जाम कब होता है ?

नीट का एग्जाम कब होगा इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन नम्बर के महीने में आ जाता है और इसका एग्जाम अप्रैल या मई में होता है इसका एग्जाम साल में एक बार होता है लेकिन ऐसा पॉसिबल हो सकता है की आने वाले टाइम नीट का एग्जाम साल में 2 बार आयेजित किया जाये |

NEET में एंट्रेंस के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है ?

ये एक सिंगल स्टेज एग्जाम होता है और ये ऑफलाइन होता है लेकिन आने वाले साल में ये एग्जाम ऑफलाइन होगा या ऑनलाइन ये अभी तय नहीं है एक एग्जाम को Duration 3 hour होता है इसमें ऑप्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन होते है

नीट के लिए क्या उम्र होनी चाहिए ?

नीट के लिए क्या उम्र होनी चाहिए ?

Section 2

नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट की आयु कम से कम 17 से 25 साल होनी चाहिए और अगर आप SC , ST ,PH कैंडिडेट है तो आपको 30 साल की आयु तक की छूट मिलती है यानि की आप अगर SC ,ST या पह के कैंडिडेट है तो 30 साल की आयु तक NEET का एग्जाम दे सकते है |

For More Information