IPO में इन्वेस्ट कैसे करे ?

IPO में इन्वेस्ट कैसे करे ?

किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करने से पहले या कोई चीज़ में पैसा लगाने से पहले हमे उसके बारे में जरूर जानना चाहिए इसलिए हमे IPO में इन्वेस्ट करने से पहले उस कंपनी के बारे सही तरह से जाँच पड़ताल कर लेनी चाहिए

IPO में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास वैलिड Pan Card होना चाहिए आपके पास Demat Account का होना काफी जरुरी है क्युकी IPO में अप्लाई करते टाइम Demat Account की जानकारी सबमिट करनी होती है

IPO में इन्वेस्ट करने का क्राइटेरिया क्या है ?

IPO में इन्वेस्ट करने का क्राइटेरिया क्या है ?

कंपनी के बारे इन्वेस्ट करने से पहले रिसर्च जरूर करे अक्सर इन्वेस्टर जल्दी से जल्दी फायदा पाने के चक्कर में कंपनी के जानकारी लिए बिना ही इन्वेस्ट और बाद में उन्हें नुकसान हो जाता है इसलिए इस सब चीज़ो के बारे पहले सही तरिके से रिसर्च कर ले

1. IPO के विषय में जाने

1. IPO के विषय में जाने

2. Arrange Funds

2. Arrange Funds

जब आप अपने लिए परफेक्ट IPO का चुनाव कर ले की आप इसी IPO में इन्वेस्ट करेंगे तब आप Funds Arrange करे आपको ये पता होना चाहिए आप 1 या 2 शेयर नहीं खरीद सकते आपको कंपनी के Lot Size के अनुसार ही शेयर खरीदने होंगे और Lot Size का मतलब होगा की वो कंपनी एक सिंगल ट्रांजेक्शन में कम से कम कितने शेयर को ऑफर करती है

3 . Open A Demat Account

3 . Open A Demat Account

IPO के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास Demat Account का होना बहुत जरुरी है डीमैट अकाउंट के जरिये ही सिक्योरिटीज को ऑनलाइन खरीद और बेच सकते है इन सिक्योरिटीज में स्टॉक्स , बांड , वारंट्स आते है डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड , पता और आइडेंटिटी प्रूफ की जरूरत होती है

4 . Application Process

4 . Application Process

एप्लीकेशन प्रोसेस समझने के लिए आपको ASBA ( Applications Supported By Blocked Amount ) में बारे में जानना होगा ये ऐसी फेसेलिटी है जो बिड लगाने के समय IPO इशू के सब्सक्रिप्शन के लिए बैंक को इन्वेस्टर्स को मनी ब्लॉक करने की परमिशन देता है यानि जब इन्वेस्टर ASBA के द्वारा इन्वेस्ट कर रहा है जो की अनिवार्य है

अगर आप IPO में इन्वेस्ट करना चाहते हमारी वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है