फ्रीलांसिंग क्या है ?

अगर किसी व्यक्ति में कोई टेलेंट या फिर कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए उपयोग करे और वो व्यक्ति उस काम के लिए उसे पैसे दे इसे ही फ्रीलांसिंग का नाम दिया गया है या फ्रीलांसिंग कहा जाता है |

Freelancer किसे कहा जाता है ?

फ्रीलांसर उसे कहा जाता है जो व्यक्ति पैसे लेकर ऑनलाइन सेवा देता है या फिर ऑनलाइन सर्विस देता है जो व्यक्ति फ्रीलांसिंग करता है या फिर जो भी व्यक्ति ऑनलाइन सर्विस लोगो को देता है उसे फ्रीलांसर कहा जाता है |

फ्रीलांसिंग कैसे किया जा सकता है ?

फ्रीलांसिंग बहुत तरीके से किया जा सकता है ऑनलाइन फील्ड में कैसा भी काम हो जैसे – Content writing – SEO – Blogging – Design – Website Development – Video Making – Digital Marketing – Graphics Designing

फ्रीलांसिंग का काम कहा होता है ?

इंटरनेट पर कोई व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर  फ्रीलांसर या क्लाइंट से मिल जाता है या फिर दूसरे किसी व्यक्ति या ऑर्गनिज़शन के द्वारा क्लाइंट और फ्रीलांसर के बीच में प्रोजेक्ट की डील हो जाती है लेकिन सबसे बेहतरीन तरीका है फ्रीलांसर वेबसाइट के द्वारा भी मिल जाते है |

फ्रीलांसिंग की जॉब कैसे करे

अगर आप फ्रीलांसर बनना चाहते है तो आप पहले अपने टेलेंट को पहचानिये या फिर जिस विषय में आपको अच्छा जानकरी उससे इससे से समझिये की आप क्या कर सकते है ऐसा कौन सा काम है जिसमे आपको अच्छा खासा जानकरी और अनुभव है और उस पर निरंतर काम कीजिये और अपने हुनर को और बेहतर बनाइये फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी एक काम में प्रोफेशनल होना बहुत जरुरी है |

For More Information