फेसबुक में जॉब कैसे पाए

समय के साथ साथ फेसबुक भी एक ऐसी कंपनी बन गयी है जो लोगो को जॉब दे रही है और लोग इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है फेसबुक आज के टाइम में एक ऐसी कंपनी बन गयी है जो की जॉब करने के लिए परफेक्ट है लेकिन क्या इसे जॉब पाना आसान है ?

फेसबुक में जॉब पाने का प्रोसेस

 फेसबुक में जॉब पाने के आपको खुद को Computer Science , Management , Infrastructure और Software Development जैसे एरिया में एक्सपर्ट बनाना होगा फेसबुक में जॉब के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है या फिर आप किसी रेफेरेंस की मदद भी ले सकते है अगर आप एक प्रोफेशनल है तो हो सकता है फेसबुक रिक्रूटर ही आप तक पहुंच पाए और अगर आप स्टूडेंट है तो आप internship opportunity भी ले सकते है

फेसबुक में रिक्वायर्ड डिग्री के द्वारा जॉब्स

Data & Analytics Field

आप फेसबुक के इन फील्ड में जॉब करना चाहते है तो आप Data Analytics , Data Scientists , Data Engineers , Data Science  और Manager जैसी पोजीशन आती है अगर आप इस एरिया में जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास Computer Science , Math , Physics , Engineering , Statistics और इससे जुडी हुयी टेक्निकल फील्ड की डिग्री होनी चाहिए

For More information