कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने 

कंप्यूटर एक्सपर्ट कैसे बने 

1 . कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

.सबसे पहले आपको कंप्यूटर के बेसिक के बारे में सीखना होगा कंप्यूटर क्या है , कंप्यूटर को ON/OFF कैसे किया जाता है  कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है , Excel क्या होता है Powerpoint क्या है और कंप्यूटर के हार्डवेयर पार्ट के बारे में भी जरूर सीखे  इन सभी के बारे में आपको जानना होगा इस तरह शुरू में आप कंप्यूटर या फिर लैपटॉप चलाना सीख सकते हैं

2 . सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना सीखे

एक कंप्यूटर एक्सपर्ट को एक ही तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना नहीं आता बल्कि उसे कई तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी होती है जैसे Windows Operating System  , Kali Linux . MAC OS इत्यादि तो इन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता होना काफी जरुरी है

 3 . कंप्यूटर प्रॉब्लम को ठीक करने की कोशिश करे

एक कंप्यूटर एक्सपर्ट या मास्टर का काम यही होता है की कंप्यूटर में कोई भी प्रॉब्लम आ रही हो तो जल्द से जल्द वो ठीक करे और इसे कंप्यूटर के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए जिससे की किसी भी प्रॉब्लम को आसानी से ठीक कर सके

 4 . Online Blog और Video देखे

एक कंप्यूटर एक्सपर्ट रोजाना नई नई चीज़ो के बारे में सीखता रहता है ऑनलाइन ब्लॉग आर्टिकल पढ़ कर या इंटरनेट के द्वारा वीडियो देखकर के कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे इसे जहा से जानकारी मिल जाये वहां से वो सीखता रहता है इससे उन्हें बहुत से नई नई चीज़ो के बारे में पता चलता है

5 . कंप्यूटर की एडवांस स्किल्स की जानकारी

जैसे ही आपको लगता है आप को आप कंप्यूटर की बेसिक जानकरी हो गयी है और उसके बारे में आपको काफी कुछ समझ आ गया है और कंप्यूटर आपको अब आसान लगने लगा हैं तो इसके बाद आप कंप्यूटर में advance skills की जानकारी ले सकते है जैसे की – Computer programming Language – कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कैसे बनते है – नेटवर्किंग

6 . सीखना कभी भी बंद न करे

शयद आप ये जानते होंगे या नहीं जानते होंगे तो जान लीजिये की कंप्यूटर एक्सपर्ट या जीनियस कभी भी सीखना बंद नहीं करते है तो अगर आप ऐसा सोचते है की कॉलेज में डिग्री या मास्टर कर लेने के बाद आप एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बन गए है तो ऐसा मत सोचिये

आप भी ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे कमाना चाहते है और नहीं जानते की कैसे कमाए

आप भी ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे कमाना चाहते है और नहीं जानते की कैसे कमाए