साउथ अफ्रीका दौरे के वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 6 साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

Team India : वर्ल्ड कप के फाइनल मुक़ाबले के बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने कोई वनडे मुक़ाबला नहीं खेला है लेकिन 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे मुक़ाबले भी खेलने है. साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. इस वनडे सीरीज के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम के उलट बिलकुल युवा खिलाड़ियों से भरी हुई स्क्वाड का ऐलान किया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए कप्तान के रूप में टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ को जिम्मेदारी मिली है.

केएल राहुल को मिली वनडे फॉर्मेट की कप्तानी

KL Rahul

17 दिसंबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को कप्तान के रूप में चुना है. इससे पहले केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के पहले दो मुक़ाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी लेकिन इस बार ऐसा नज़र आ रहा है कि अजीत अगरकर केएल राहुल को लॉन्ग टर्म वनडे क्रिकेट के कप्तान के रूप में देख रहे है. अगर ऐसा होता है तो 6 साल बाद पहली बार ऐसा मौका होगा जब टीम इंडिया का विकेटकीपर ही टीम की कप्तानी करते हुए नज़र आएगा। इससे पहले ऐसा महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी करते समय ही दिखाई देता था.

वर्ल्ड कप स्क्वाड से केवल 3 खिलाड़ियों को मिला है मौका

Team India

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के टीम स्क्वाड और सॉउथ अफ्रिका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम स्क्वाड को देखे तो उसमें से केवल 3 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. जिसमे कप्तान केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल थे उन्हें इस वनडे सीरीज के लिए मौका नहीं मिला है.

वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

यह भी पढ़े :पाकिस्तान को धोखा देकर IPL में खेलते दिखेंगे हसन अली, नीता अम्बानी ऑक्शन में बोली लगाने को है तैयार

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment