ट्रेवल एजेंसी कैसे शुरू करे

Decide Travel Agency Name

01 

किसी चीज़ का पहचान तब होता है जब उसका खुद का एक नाम हो तो आप अपना ट्रेवल एजेंसी बनाने के लिए कोई एक यूनिक नाम का चुनाव कर सकते है

ट्रेवल एजेंसी द्वारा दी जाने वाली सुविधा

02.

– जिसमे आपको बस , ट्रैन , कैब और फ्लाइट का भी सुविधा दिया जाता है – अगर आप किसी दूसरे देश या फिर अपने ही देश में घूमना चाहते है तो उसमे आपको गाइड भी मिलता है – इसमें आपको होटल की भी सुविधा मिलती है – इसमें आपको हेलिकॉफ्टर की सुविधा भी मिल जाती है – पैकेज डेस्टिनेशन – प्रे वेडिंग – हनीमून पैकेज

अपने ट्रेवल एजेंसी को रजिस्टर कराये

3

आपको अप्रूवल के लिए etraveltradeapproval.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन देना पड़ेगा उसके बाद आपका प्रोसेस आगे बढ़ेगा |

अच्छा पार्टनर को चुने

4

अगर आप ट्रेवल एजेंसी शुरू करना चाहते है तो इसमें आपको अच्छे बिज़नेस पार्टनर की काफी जरूरत पड़ेगी क्यों की जब आप इस बिज़नेस नए होंगे तब आपको मार्किट में अच्छा खासा कॉम्पिटशन देखने को मिलेगा इस लिए इसमें आपको अच्छे पार्टनेट की जरूरत पड़ेगी जैसे बस सर्विस , होटल बुकिंग सर्विस , कैब बुकिंग सर्विस के साथ और भी चीज़ो की जरूरत पड़ेगी |