साइड बिज़नेस आईडिया

साइड बिज़नेस आईडिया

1. म्यूचुअल फंड

1. म्यूचुअल फंड

अगर आप अपने द्वारा सेव किए गए पैसे पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो आप उस पैसे को मार्केट में देकर उस पर रिटर्न ले सकते है।

2. रेंटल इनकम

2. रेंटल इनकम

आपके पास अगर घर में कोई रूम खाली है या घर के नीचे की जगह खाली पड़ी है तो आप ऐसी जगह को रेंट पर लगाकर पैसे कमा सकते है

3. कृषि से जुड़े साइड बिजनेस

आज भी हमारे देश की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या डायरेक्ट या इन डायरेक्ट तरीके से कृषि से ही जुड़ी हुई है। आज के समय देखा जाए तो ऑर्गेनिक फार्मिंग करने का भी ट्रेंड काफी अधिक बढ़ गया है।

लोग को अपने लाइफ को आसान बनाने वाली हर चीज पसंद आती है। अगर आपको टेक की समझ है तो आप लोगो की किसी भी समस्या का निवारण करने वाले ऐप को डेवलप कर सकते है।

4. ऐप डेवलप करके

4. ऐप डेवलप करके

5. यूट्यूब चैनल को क्रिएट करे

आपके पास कोई अलग टैलेंट है या आप उस तरह के काम और अच्छे से कर सकते है तो आप अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते है।

6. योगा क्लास

6. योगा क्लास

आप अगर फिटनेस फ्रीक है तो ऐसी स्थिति में आप सुबह योगा क्लासेज देने का बिजनेस शुरू कर सकते है। आप चाहे तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है

7. Gaming Parlour खोलकर 

7. Gaming Parlour खोलकर 

आप अगर गेम खेलने के शौकीन है तो आपको पता ही होगा कि आज के समय में युवाओं के अंदर गेमिंग का कितना खुमार है। अगर आप इस ऑपोर्चुनिटी को शुरू करना चाहते है तो आप gaming parlour खोलने का सोच सकते है।