IPO क्या है ?

IPO क्या है ?

इस प्रोसेस के जरिये एक प्राइवेट कंपनी पब्लिक कंपनी में परिवर्तित होती है IPO के जरिये ही कंपनी पब्लिक होती है और एक्सचेंज में खुद को लिस्टेड कराती है और शेयर को Sell करती है

IPO का पूरा नाम

IPO का पूरा नाम

IPO का पूरा नाम Initial Public Offering है |

क्या IPO में इन्वेस्ट करना अच्छा रहेगा ?

क्या IPO में इन्वेस्ट करना अच्छा रहेगा ?

IPO में इन्वेस्ट करना एक अच्छा डिसिजन हो सकता है लेकिन हर IPO में इन्वेस्ट करना रिस्की हो सकता है क्युकी इसमें फायदा और रिस्क साथ साथ ही चलते है या यु कहे की इसमें फायदा है और साथ में रिस्क भी है

कोई कंपनी पब्लिक क्यों बनती है

कोई कंपनी पब्लिक क्यों बनती है

कंपनी को अपने ग्रोथ और एक्सपेंसन के लिए कैपिटल बढ़ानी होती है ज्यादा फण्ड की जरूरत होती है कंपनी के ऑपरेशन बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है

क्या IPO से कंपनी और इन्वेस्टर को सिर्फ फायदा होता है ?

क्या IPO से कंपनी और इन्वेस्टर को सिर्फ फायदा होता है ?

जब आ IPO के दौरान शेयर सब्सक्राइब करेंगे तो आप उस कंपनी के शुरुआती शेयर होल्डर में से एक बन जायेंगे और फिर जैसे जैसे कंपनी ग्रो करेगी शेयर प्राइज भी बढ़ेंगे जिससे आपको प्रॉफिट होगा

IPO के प्रकार -

IPO के प्रकार -

मुख्य रूप से IPO दो प्रकार के होते है 1. Fixed  Price Offering 2. Book Building Offering

IPO के नुकसान

IPO के नुकसान

IPO के जिस तरह फायदे है उसी तरह कुछ नुकसान भी होते है जैसे IPO काफी महंगे होते है और प्राइवेट कंपनी के मुकाबले पब्लिक कंपनी को मेंटेन करना काफी मुश्किल होता है