Fill in some text

IIT क्या है, इसकी तैयारी कैसे करे ?

IIT क्या है ?

आई आई टी Indian Institute Of Technology जिसे हिंदी में भारतीय प्रोद्योयोगी संस्थान भी कहते है जो की स्टूडेंट को हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान करता है IIT की परीक्षा हर साल आयोजित किया जाता है ये स्नातक के लिए होता है भारत में कुल 23 IIT कॉलेज है जिनमे  एंर्टी IIT क्वालीफाई करने के बाद होती है

IIT की परीक्षा कितने भाग में होता है ?

2013 से IIT की परीक्षा 2 भागो में संपन्न कराया जाता है – JEE MEANS – JEE ADVANCE

पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे

Arrow

IIT एग्जाम का पैटर्न

इसमें आपको 2 तरीके का पेपर देना होता है 1. पहला  पेपर आपको BEE और B.TECH इसमें आपको मैथमेटिक्स , केमिस्ट्री और फिजिक्स के 30-30 प्रश्न होते है और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है कुल 90 प्रश्न का पेपर होता है और कुछ पूर्णाक 360 अंक का होता है 2. इसके दूसरे पेपर में B Arch और B Planning इसमें आपको गणित के 30 प्रश्न होते है जो की 120 नंबर का होता है और Aptitude टेस्ट को 50 प्रश्न होते है जो की 200 अंक का होता है और ड्राइंग टेस्ट के 2 प्रश्न होते है 70 अंक के होते है और कुल टाइम 3 घंटे का होता है |

IIT करने के लिए योग्यता

IIT में एडमिशन के लिए 12th में आपको विज्ञानं वर्ग से पास होना होगा 12th में आपका Mathematics और Physics होना अनिवार्य है जबकि 3rd सब्जेक्ट Chemistry या Biology से कोई एक होना जरुरी है IIT में जाने के लिए आपके 12th 75% अंक से पास होना जरुरी है ये समय समय पर बदलता भी रहता है

IIT प्रवेश परीक्षा कब आयेजित किया जाता है

साल 2019 से IIT JEE Means की परीक्षा साल में 2 बार आयेजित की जा रही है एक बार जनवरी के महीने में और दूसरी बार अप्रैल के महीने में और JEE advance की परीक्षा 1 बार मई के महीने में किया जाता है

IIT की तैयारी कैसे करे

1. अपना ध्यान खुद पर रखे और अच्छे से पढाई करे और अपना लक्ष्य बनाये की मुझे IIT के एंट्रेंस एग्जाम में Top Rank पर आना है 2. IIT Entrance  Exam के लिए Maths , Chemistry और Physics के प्रश्न पूछे जाते है और इसकी तैयारी हमेशा करते रहे इसमें आपको बेस्ट होना पड़ेगा 3. जब भी तैयारी करे और Model Paper को solve करते रहे और उसे निर्धारित समय से पहले पूरा करने की कोशिश करे 4. अच्छी तैयारी के लिए अच्छा इंस्टिट्यूट का चयन करे

IIT कितने साल का होता है ?

आम तौर पर सभी इंजीनियरिंग का कोर्स 4 साल का होता है – B.Tech ( Batchelor Degree ) -- 4 साल – B.Tech + M.Tech -- 5 साल – M.Tech -- 2 साल