गूगल कंपनी का कहना है गूगल में काम करने वाले कर्मचारी का कोई एक प्रकार नहीं है जिससे की सब में एक जैसी Spacealty होनी चाहिए इसलिए हम हमेशा ऐसे लोगो की तलाश में रहते है जो हमारे टीम के लिए नए दृश्टिकोण और जीवन का अनुभव ला सके

गूगल में जॉब पाने के लिए योग्यता 

-गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करने के लिए आपके पास B.Tech या MCA की डिग्री जरूर होनी चाइये आपको पुरे Academic करियर में 65 % अंक बनाये रखने चाहिए Candidate को इंग्लिश भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए इन्हे इस भाषा में अच्छे तरह से बात करने आना चाहिए || – Internet , Web Research , Online Advertising और Fraud Detection , Numerical Analysis और E- Commerce के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए | –  Reasoning , good written Verbal और communication skill जैसे विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए – Candidate के पास अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स जैसे C , C++, Java इत्यादि का होना बहुत जरुरी है –

1 . Engineering गूगल टेक्निकल रोल्स के लिए इंजीनियरिंग केटेगरी में – Software Engineering – STA ( Static Timing Analysis ) Engineering – Application Development – Product Management 2 . Business गूगल में Non - technical जॉब्स के लिए Business Category में – Quantitative Business Analysis – Business Operation Management – Sales Strategy

Job Category in google

3 . Design गूगल में आपको डिज़ाइन केटेगरी में भी जॉब मिल जाती है जैसे – UI ( User Interface ) – UX ( User Experience ) designer – UX Writer – Visual designer – UX Researcher

गूगल में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे

1 . Apply Online Using Website गूगल में नौकरी पाने के लिए आपको Career.google.com पर अप्लाई करना होगा वहां पर आप विभिन्न पदों और अलग अलग जगह पर job requirement देख सकते है 2 . Campus Placement कॉलेज के placement program के लिए गूगल कुछ प्रसिद्ध कॉलेज या यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करता है जैसे IIT , NIT , DTU इत्यादि

गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या होता है ?

ऑनलाइन आवेदन के बाद अगर गूगल को लगता है की आप उनके साथ काम कर सकते है तो गूगल की और से आपको Interview के लिए Call आता है गूगल में इंटरव्यू टेलीफ़ोन , हैंगऑउट या ऑन साइट दोनों तरह से आयोजित किया जाता है यदि रिक्रूटर किसी रोल के लिए आपका आवेदन को पसंद करते है तो उनका अगला कदम गूगल के साथ टेलीफ़ोन या हैंगऑउट इंटरव्यू होता है

For More Information

Arrow