गांव में बिज़नेस करने का 6 तरीका | Village Business Ideas In Hindi

Village business Ideas In Hindi आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ आज अलग जानकारी देने वाले है कुछ लोग गांव को आज भी शहर से पिछड़ा हुआ मानते है क्युकी वहां शहर के जैसे सुविधाएं नहीं मिलती है और वहां बिज़नेस करना काफी मुश्किल है लेकिन आज के टाइम में गांव भी पहले जैसे नहीं रहे आज के टाइम में बहुत से ऐसे गांव है जहा पर आपको शहर की जैसे हु सुविधाएं मिलती है और आप अपना बिज़नेस भी गांव के माहौल के जरूरतों के आधार पर शुरू कर सकते है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसे की आप गांव में शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है और अपना बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है Village business ideas in hindi जिसको फॉलो करके आप अपना बिज़नेस गांव में शुरू कर सकते है |

गांव में करने वाला बिज़नेस – Village Business Ideas In Hindi

शहर की ज्यादातर ज़रूरते गांव से पूरी होती है इसलिए जब किसी गांव का आर्थिक विकास होता है तो देश मजबूत होता है गांव के ज्यादातर लोग शहर में जाकर नौकरी करना पसंद करते है लेकिन गांव में बिज़नेस को शुरू करके भी अच्छी कमाई कर सकते है इसलिए चलिए आते है टॉपिक पर और बताते है की आप गांव में कौन कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते है और पैसा कमा सकते है और सुकून की ज़िन्दगी जी सकते है |

1 . सब्जी की दुकान – Vegetable Shops

गांव हो या शहर बात जब कहने की आती है थाली में कम से कम एक प्रकार की सब्जी तो होनी ही चाहिए और कुछ लोग 2-3 तरह की सब्जी खाना पसंद करते है सीधा जा जवाब है अगर खाने में सब्जी न हो तो खाना अधूरा सा लगता है इसलिए सब्जी की अगर आप शॉप खोलते है तो उसमे आप अच्छा फायदा भी कमा सकते है सब्जी एक ऐसी चीज़ है जो की लोग हर दिन या एक दिन बीच करके खरीदते ही है और इसकी जरूरत कभी खत्म नहीं होगी |

village business ideas in hindi

इसलिए अगर आप सब्जी की दुकान खोलना चाहते है तो आप खोल सकते है इसमें आपको लागत भी कम लगेगा और फायदा भी अच्छा है गांव में जो लोग सब्जी उगाते है या तो फिर उसे मार्किट में बेच देते है या फिर मंडी में इसलिए अगर आप थोक में सब्जी खरीदकर फुटकर में बेच देते है तो ज्यादा फायदा भी कमा सकतेहै और अगर आप मौसम के हिसाब से फल भी रखते है तो अच्छा पैसा कमा सकते है |

2 . ऑटो रिपेयर शॉप

एक गांव को दूसरे गांव या शहर को जोड़ने के लिए बस ,ऑटो और ट्रांसपोर्ट को लिए ट्रक की जरूरत पड़ती ही है और आज कल तो गांव में लगभग सभी घरो में बाइक भी है जिनकी सर्विसिंग और मरम्मत के लिए कोई न कोई गैराज या ऑटो रिपेयर शॉप तो चाहिए ही अगर आपने मोटर मशीन की पढ़ाई किया है या फिर प्रेक्टिकल अनुभव है तो आपने खुद ऑटो रिपेयर शॉप खोल सकते है ये बिज़नेस भी गांव में खूब चलेगा |

3 . मछली पालने या बेचने का बिज़नेस

देश के वो तटीय राज्य जो समंदर के के बसे है वहा पर लोग मछली बहुत कहते है इसलिए आप वहा पर मछली पालने का बिज़नेस या मछली की शॉप का बिसनेस खूब अच्छा तरीके से चलता है ऐसे में फिश सप्लायर बनकर मछली की शॉप खोल कर या मछली पालकर लोग अच्छी कमाई कर रहे है आज कल तालाब के बदले टैंक में भी मछली पाली जाती है जिसे बायो फ्लेक फिश फार्मिंग कहते है इस तरह से भी मछली पालने में भी बहुत ज्यादा लागत नहीं लगती है इसमें आप कम पैसे में भी ये बिज़नेस शुरू कर सकते है इसमें आपको अच्छा फायदा भी मिलेगा |

4 . टी.वी  रेडिओ मोबाइल मकैनिक

इलेक्ट्रॉनिक चीज़ो का हमारे जीवन में एक अलग ही जगह है जिसकी जरूरत हर अलग अलग जगह पर पड़ती रहती है जैसे मोबाइल , टी. वी , A.C , फ्रीज़ और मिक्सर ये सब घरेलु चीज़े है और लगभग सभी को इनकी जरूरत पड़ती है और अगर ये प्रोडक्ट में कोई खराबी आयी गयी तो कोई तो बनाने वाला होना चाहिए अगर अपने पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की है या इलेक्ट्रॉनिक चीज़ो को बनाने का काम अच्छी तरह से कही से भी सीखा है तो आप इलेक्ट्रॉनिक , मकैनिक या फिटर के तौर पर भी अपना दुकान खोल कर काम कर सकते है क्युकी ज्यादातर लोगो को इलेक्ट्रॉनिक के बारे में लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं होती है इसलिए उन्हें आप सही सर्विस देकर एक ट्रस्टेड बिज़नेस खड़ा कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है |

5 . ट्रेलर शॉप

आपने वो कहावत तो सुना ही होगा की कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता छोटी होती है हमारी सोच अगर आप के गांव में पहले से ही कोई ट्रेलर शॉप है और वो अभी ट्रेडिशनल तरीके से कपडे सील रहे है तो आप कही से बाहर ट्रेनिंग ले सकते है किसी शहर में ट्रेलर शॉप पर काम करके वहा से मॉर्डन डिज़ाइन के सीलना सीख सकते है अगर आप लोगो की पसंद और बदलते स्टाइल समझ कर अपना काम करेंगे तो मार्किट में बने रहना आपके लिए ज्यादा मुश्किल काम नहीं है |

6 . जिम सेंटर

फिट और हेल्थी रहना किसे पसंद नहीं होता इसलिए गांव में आप अपना खुद का जिम भी खोल सकते है गांव के युवाओ को भी जिम करना बहुत पसंद होता है लेकिन ज्यादतर जिम शहर में ही होते है जो की गांव से कही दूर होते है जिसको जिम जाने का ज्यादा शौक होता है वो कुछ दिन तो गांव से शहर जिम जाने के लिए जाते भी है लेकिन कुछ दिन जाने के बाद ज्यादा दूर होने के कारण वो भी छोड़ देते है इसलिए गांव में आपको जिम सेंटर खोलना एक अच्छा बिज़नेस साबित हो सकता है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की आप अगर गांव में रहते है तो आप वहा पर कौन कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते है यानि की village business ideas in hindi जिससे की आप भी गांव में आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment