UPI क्या है – UPI ID कैसे बनाये – UPI Kya Hai in Hindi

2016 में भारत सरकार के द्वारा नोट बंदी लागू की गई थी उस समय से लगातार सरकार के द्वारा UPI Transfer मतलब Cash Less Transfer पर जोर दिया जा रहा है। उस समय से लेकर आज तक हम Online Transaction के लिए विभिन्न प्रकार के UPI Platform का इस्तेमाल कर रहे हैं।

UPI, किसी भी बैंक में पैसे भेजने और अपने बैंक में पैसे प्राप्त करने का एक आसान और सरल तरीका है। इस समय बहुत सारे Online Platform उपलब्ध है जैसे Phone Pe, Google Pay, PayTm आदि जिन पर आप UPI ID बना सकते हैं और ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UPI, NEFT से काफी तेज होता है इस नई तकनीक का चलन भारत में नोटबंदी के बाद ज्यादा हुआ क्योंकि उस समय लोगों को पैसा निकालने में काफी समस्या आ रही थी। उससे पहले भारत में Online Transaction के लिए Internet Banking, Debit Card, Credit Card आदि का इस्तेमाल किया जाता था।

आज के समय में UPI का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जा रहा है इसी को देखते हुए इस लेख में हम आपको UPI Kya Hai, UPI क्या है और कैसे काम करता है, यूपीआई क्या है और इसके फायदे, और यूपीआइ कैसे किया जाता है आदि के संबंध में जानकारी देंगे। UPI के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आपको लेख के साथ अंत तक बने रहना है।

UPI क्या है? – What is UPI in Hindi 

UPI के बारे में बात करें तो यह एक Online Payment System है जिसके माध्यम से सिर्फ मोबाइल फोन की मदद से किसी भी बैंक खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं और प्राप्त भी किए जा सकते हैं।

आसान भाषा में बात करें तो यह ऑनलाइन पैसे लेनदेन करने का एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए दो बैंक खातों के बीच तुरंत पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। दोस्तों इस के जरिए पैसे भेजने के लिए किसी भी बैंक खाते की जानकारी होना आवश्यक नहीं है।

UPI के माध्यम से आप तभी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं जब आपने किसी भी Platform पर UPI ID बनाई हो। आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि UPI Full Form In Hindi, Unified Payments Interface होता है। इसका हिंदी में मतलब एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस होता है।

UPI की शुरुआत कब हुई

11 अप्रैल 2016 को National Payment Corporation Of India और Reserve Bank Of India के द्वारा UPI की शुरुआत की गई। उस समय इसे एक Pilot Project के रूप में शुरू किया गया था। तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन के द्वारा उस समय 21 बैंकों के द्वारा शुरू किया गया था।

अभी के बारे में बात करें तो 250 से भी अधिक बैंक भारत में UPI को Support करते हैं। इसके अलावा बहुत सारे एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से UPI के द्वारा Transaction किया जा सकता है।

UPI क्या है और कैसे काम करता है?

आशा करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरह से UPI के बारे में समझ गए होंगे अब हम आपको बताते हैं कि यह प्रणाली किस प्रकार काम करती है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है जैसे Account Holder Name, Account Number, IFSC Code, Branch आदि।

लेकिन UPI बिल्कुल इसका उल्टे काम करती है। यह Immediate Payment Service System (IPSS) पर आधारित होती है इसके जरिए पैसे भेजने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति की UPI ID की जरूरत होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक Unique ID होती है मतलब हर एक व्यक्ति के लिए अलग UPI ID होती है।

UPI ID, Email ID के जैसी ही दिखाई देती है इसलिए इसे Virtual Payment Address भी कहा जाता है। जब आप इस प्रणाली के जरिए पैसे भेजते हैं तो आपको मोबाइल और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है।

इस प्रणाली की सबसे खास बात है कि इसमें भुगतान बहुत जल्द हो जाता है और Payment Receive करने के लिए थोड़ा सा भी इंतजार नहीं करना पड़ता। यह सुविधा पूरे साल 24 घंटे लागू रहती है। आप बहुत आसानी से किसी भी ऑनलाइन भुगतान करने वाले ऐप के जरिए UPI ID बना सकते हैं और Online Transaction कर सकते हैं।

UPI का पूरा नाम – UPI Full Form in Hindi 

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है|

UPI Service In Hindi

 इसके माध्यम से आपको मुख्य रूप से दो प्रकार की सेवाएं दी जाती है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • वित्तीय सेवाएँ
  • गैर वित्तीय सेवाएँ

वित्तीय सेवाएं

UPI के द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सेवाओं के तहत Users को नीचे दी गई सेवाएं प्रदान की जाती है।

  • पैसों को Transfer करना
  • पैसों को Receive करना
  • Bank Balance को Check करना
  • Bil का भुगतान करना
  • Online Recharge करना
  • किसी अन्य UPI User को पैसों के लिए Request भेजना

गैर वित्तीय सेवाएं

अगर आप इस प्रणाली की गैर वित्तीय सेवाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई सुविधाएं मिलती हैं।

  • PIN बनाना
  • PIN बदलना
  • OTP जनरेट करना
  • लेन – देन का पूरा विवरण देखना
  • QR कोड जनरेट करना
  • बैंक अकाउंट जोड़ना और हटाना
  • किसी Transaction  में होनी वाली रुकावट के लिए पूछताछ करना

UPI ID क्या होता है – What is UPI ID in Hindi 

UPI ID के बारे में बात करें तो यह एक Unique Address होता है जो UPI पर User की पहचान करता है। यह आईडी कुछ इस प्रकार की होती है 70004*****@payment। विशेष तौर पर आपके बैंक खाते से लिंक किया जाता है जिसके जरिए आप पैसे भेज भी सकते हैं और पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं।

UPI ID कैसे बनाते हैं – UPI ID kaise Banaye

यहां तक आप UPI के बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं अब हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार UPI ID Create कर सकते हैं। UPI का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको UPI ID Generate करनी होगी। इसके लिए आप किसी भी Payment App की मदद ले सकते हैं।

उसके बाद आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का अनुपालन करके बहुत आसानी से UPI ID बना सकते हैं। हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया से आप Google Pay, Phone Pe, PayTm, Amazon Pay, BHIM जैसे App पर UPI ID बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आप जिस भी Payment App को इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे डाउनलोड करें और उस पर अपना खाता बनाएं।
  • अब आपको संबंधित एप्लीकेशन पर आपके मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक खाते दिखाई देंगे।
  • आप लेनदेन के लिए जिस भी बैंक खाते का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुनेंगे। उसके बाद आपको 4 या 6 अंको का PIN Generate करना होगा जो आपको हमेशा याद रखना पड़ेगा।
  • इस PIN का इस्तेमाल आप पैसे लेनदेन के लिए करते हैं। साथ ही हर बार App में Login करने के लिए और Payment Process पूरा करने के लिए इस पिन की जरूरत पड़ती है।
  • जब आप अपने एटीएम के अंतिम 6 अंकों की मदद से यह पिन बनाकर तैयार कर लेते हैं तब आप UPI का इस्तेमाल करके पैसों का लेनदेन कर सकते हैं|

इसे भी पढ़े :

UPI के कुछ सामान्य उदाहरण

  • GooglePay 70004*****@okbankname
  • PhonePe 700045****@Ybl
  • BHIM App 70004*****@UPI
  • Paytm 70004*****@Paytm
  • MobiKwik 70004*****@ikwik

UPI सेवा प्रदान करने वाले Platform

इस समय संपूर्ण भारतवर्ष में बहुत सारे बैंक और एप्लीकेशन यूपीआई की सेवा प्रदान करते हैं। जिनमें से कुछ मुख्य Apps और बैंकों के बारे में हमने नीचे जानकारी दी है।

Apps

  • Google Pay
  • BHIM UPI
  • Paytm
  • PhonePe
  • MobiKwik

Banks

इस समय संपूर्ण भारतवर्ष में 250 से भी ज्यादा बैंक UPI को Support करते हैं। जिनमे से कुछ कुछ मुख्य Banks के बारे में नीचे बताया गया है।

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI)
  • एचडीएफसी (HDFC)
  • ऐक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • केनरा बैंक
  • डीसीबी (DCB)
  • फेडरल बैंक
  • कर्नाटक बैंक (KBL)
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा

इन सबके अलावा बहुत सारे बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को UPI की सेवा प्रदान करते हैं उनकी जानकारी आप लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं। Click Here

यूपीआई क्या है और इसके फायदे – Advantage Of UPI in Hindi 

UPI के संबंध में हमने लगभग सभी बातें कर ली हैं चलिए अब हम आपको इस प्रणाली के फायदों के बारे में बताते हैं।

  • UPI, ऑनलाइन लेनदेन करने का सबसे सुरक्षित और तेज तरीका माना जाता है।
  • यह सेवा पूरे साल 24 * 7 उपलब्ध रहती है और आप इस सेवा का फायदा कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं।
  • केवल एक एप्लीकेशन की मदद से आप भारत के किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • जब आप UPI के माध्यम से Online Transaction करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता।
  • पैसे भेजने के लिए आपको सामने वाले व्यक्ति की सिर्फ UPI ID की जरूरत पड़ती है।
  • इस प्रणाली को इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तकनीकी कौशल की आवश्यकता नहीं है।

यूपीआई के नुकसान – Disadvantage of UPI in Hindi 

  • UPI, केवल छोटे लेनदेन के लिए बेहतर है। अगर आप अधिक पैसों Transfer करना चाहते हैं तो उस स्थिति में यूपीआई प्रभावी नहीं है।
  • अगर आपके द्वारा बनाई गई यूपीआई पिन गलत हाथों में पड़ जाती है तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है और आप का पैसा उस व्यक्ति के द्वारा निकाला जा सकता है।
  • कभी-कभी Connectivity ना होने की वजह से UPI के माध्यम से Money Transfer करना मुश्किल हो जाता है।
  • हाल ही में भारत सरकार के द्वारा UPI से Transaction की सीमा तय कर दी गई है।

UPI से अधिकतम कितने पैसे भेज सकते हैं

भारत सरकार के द्वारा यूपीआई से लेनदेन की सीमा निर्धारित की गई है। भारत का कोई भी नागरिक एक UPI ID से एक बार में अधिकतम ₹100000 का लेनदेन ही कर सकता है। अगर आप इससे अधिक पैसों का लेनदेन करना चाहते हैं तो आपको अन्य तरीका अपनाना पड़ेगा।

निष्कर्ष

UPI Kya Hai, के इस लेख के माध्यम से हमने आपके साथ UPI के संबंध में सभी तरह की जानकारी साझा की है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

FAQ : UPI Kya Hai In Hindi

Q1.यूपीआई नंबर कैसे पता करें?

Ans : आप लेनदेन करने के लिए जिस भी Payment App का इस्तेमाल करते हैं उसके UPI/Bank Account वाले Section में जाकर अपने यूपीआई नंबर के बारे में पता कर सकते हैं।

Q2. क्या यूपीआई आईडी शेयर करना सेफ है?

Ans : यूपीआई आईडी शेयर करना पूरी तरह सुरक्षित है। अगर कोई व्यक्ति आपको पैसे भेजना चाहता है तो आप उसे अपनी यूपीआई आईडी शेयर कर सकते हैं। इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं होता है।

Q3. UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है?

Ans : अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है।

Q4. मैं यूपीआई के माध्यम से कितना पैसा भेज सकता हूं?

Ans : यूपीआई के माध्यम से आप एक बार में अधिकतम ₹100000 भेज सकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा पैसों का लेनदेन करना चाहते हैं तो आपको कोई अन्य तरीका देखना पड़ेगा।

Q5. यूपीआई आईडी कितने अंक का होता है?

Ans : UPI ID, अलग-अलग एप्लीकेशन के अनुसार अधिकतम 4 या 6 अंकों का होता है।

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment