मोबाइल शॉप कैसे खोले – Mobile Shop Kaise Khole

Mobile Shop Kaise Khole ये सवाल आपके मन में जरूर आया होगा क्युकी जिस हिसाब से आज के टाइम में लोग मोबाइल खरीद रहे है उस हिसाब से आज के टाइम और डिमांड को देखते हुए मोबाइल शॉप का बिज़नेस काफी अच्छा साबित हो रहा है जब से भारत में इंटरनेट सस्ता हुआ है या यु कहे की कोरोना वायरस जब से फैला है तब से ज्यादातर चीज़े ऑनलाइन हो गयी है यह तक की स्टूडेंट की क्लास भी ऑनलाइन ही चल रही है जिससे की हर स्टूडेंट को स्मार्टफोन की जरूरत पड़ रही है इसलिए मोबाइल शॉप का बिज़नेस शुरू कर सकते है इसलिए आज के आर्टिकल के हम आपको बताएंगे की Mobile Shop Kaise Khole या मोबाइल शॉप का बिज़नेस कैसे शुरू करे तो चलिए शुरू करते है |

मोबाइल शॉप बिज़नेस कैसे शुरू करे -Mobile Shop Kaise Khole

Deccan Herand ने अपने एक आर्टिकल में बताया था की आज के टाइम में एक मोबाइल यूजर कम से कम 5 घंटे मोबाइल पर व्यतीत करता है 2021 के डाटा के हिसाब से भारत में 760 मिलियन मोबाइल यूजर है अगर आप एक मोबाइल शॉप खोलना चाहते है और आप ये नहीं जानते की क्या क्या स्टेप फॉलो करना पड़ेगा और मोबाइल शॉप खोलने के लिए किन किन चीज़ो की जरूरत पड़ेगी तो मैं इन सब के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे की आप एक अपना खुद का मोबाइल शॉप खोल सकते है और उसमे आप अच्छा खासा बिज़नेस शुरू कर सकते है और पैसा बना सकते है तो आप मैं आपको शुरू लेकर आखरी तक क्या क्या नियम फॉलो करना होगा उसके बारे में एक एक करके बताते है तो चलिए शुरू करते है और Mobile shop kaise khole इसके बारे में बताते है |

mobile shop kaise khole

मोबाइल  शॉप खोलने के लिए जरुरी चीज़े

अगर आप एक मोबाइल शॉप खोलना चाहते है तो इन चीज़ो की काफी ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है जैसे

1 . Space Requirement

ऐसे तो अगर आप कोई भी शॉप खोलना चाहते है तो उसमे आपको जगह तो जरूर ही चाहिए होगा क्युकी बिना जगह के आप अपना बिज़नेस नहीं शुरू कर सकते और ठीक उसी तरह आप एक मोबाइल शॉप भी खोलना चाहते है तो कम से कम आपको 50 से 100 स्कवायर फ़ीट जगह तो चाहिए ही होगा और अगर आप मार्किट या फिर किसी शॉपिंग काम्प्लेक्स में जगह ले रहे है तो लोकेशन कितनी प्रीमियम है उस हिसाब से किराया देना पड़ेगा |

2 . Shop Decorate

आपको तो पता ही होगा की आज के टाइम में मोबाइल फ़ोन कितना फैशनेबुल हो गए है इस लिए मोबाइल फ़ोन को डिस्प्ले करने के लिए यानि की दिखाने के लिए और ग्राहक को आकर्षित करने के लिए दुकान को अच्छे डिज़ाइन या डेकोरेट करवा सकते है इससे आपका दुकान दिखने में काफी अच्छा लगेगा जिससे की ग्राहक के आने के चांस काफी ज्यादा है |

3 . License & Registration

अगर लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की बात की जाये तो उसके लिए आपको सबसे पहले ट्रैड लाइसेंस लेना होगा जिस पर आपका पूरा बिज़नेस चलेगा और उसी नाम आप कस्टमर का बिल बनाएंगे और साथ में आपको GST Registration की जरूरत पड़ेगी और फ्यूचर में आप अपने बिज़नेस को और बढ़ाना चाहते है Limited Liablity Partnership (LLP ) में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

अगर आप अपने मोबाइल शॉप में बाहर यानि के देश के बाहर से चीज़े को इंपोर्ट करना चाहते है और उसे अपने शॉप में बेचना चाहते है तो आपको डायरेक्टरेट  जनरल  ऑफ़  फॉरेन  ट्रेड  Ministory Of Commerce And Industry भारत सरकार से Import & Export Code लेना होगा जो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है साथ ही आपको कम्पीटशन की खबर रखनी होगी अगर आप किसी छोटी सी जगह में मोबाइल शॉप खोल रहे तो शायद आपको कम्पीटशन की जरूरत न पड़े लेकिन बड़े शहर में ये आम बात है |

4 . UPI Payment ऑप्शन जरूर रखे

आज के टाइम डिजिटल इंडिया को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है इस लिए आप अपने मोबाइल शॉप में UPI के द्वारा Payment लेने की सुविधा जरूर रखे क्युकी आज के टाइम में लोग UPI , Debit Card ,Credit Card के द्वारा पेमेंट करते है और हो सके तो EMI का भी ऑप्शन भी जरूर रखे |

मोबाइल शॉप बिज़नेस के लिए क्या क्या चाहिए

मोबाइल शॉप अगर आप खोल रहे तो आपके शॉप में इन चीज़ो को होना बहुत जरुरी है जिससे की आपके ग्राहक खली हाथ न लौटे और आपकी बिक्री भी बढ़े जैसे

एक्सेसरीज जरूर रखे

अगर आप एक मोबाइल शॉप खोल रहे है उनमे एक्सेसरीज जरूर रखे जैसे हैडफ़ोन , बैक कवर , स्क्रीन गार्ड , चार्जर , USB Cable , एअर बर्ड , ब्लूटूथ आदि जिसकी जरूरत हर मोबाइल यूज़ करने वाले यूजर होती है जिससे की अगर आपके शॉप में कस्टमर मोबाइल खरीदने आये तो वो इस सब चीज़ो को भी जरूर खरीदेगा इस लिए एक्सेसरीज जरूर रखे |

मोबाइल शॉप बिज़नेस का फ्यूचर कैसा है ?

अगर आप ये सोच रहे की आपने वाले टाइम मोबाइल शॉप फ्यूचर कैसा है तो मैं आपको बता दू की डिजिटल इंडिया के तहत और टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग और डिमांड को देखते हुए इसमें आने वाले समय में बिज़नेस फ्लॉप होने का कोई चांस नहीं है बस समय के साथ साथ थोड़ा बहुत बदलाव करते रहे जिससे की आपका बिज़नेस आगे बढ़ता भी रहेगा और कोई कमी भी नहीं आएगी |

किस कंपनी के मोबाइल बेचना अच्छा है ?

इसका सीधा जा जवाब है की जिस कंपनी की डिमांड ज्यादा उस कंपनी के मोबाइल फ़ोन रखेंगे तो ज्यादा बिक्री के मौके बनेंगे और हमेशा अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट बेचे जिससे की ग्राहक का भरोसा बना रहे और वो बार बार आपके शॉप पर आये वैसे आप कुछ कंपनी के प्रोडक्ट यानि मोबाइल रख सकते है जिसमे की Samsung , Sony , Oppo , Vivo , One Plus , MI , मोटोरोला आदि ये सभी अच्छे ब्रांड माने जाते है और इनकी डिमांड मार्किट में हमेशा ही रहती है और इसके नए नए मॉडल भी मार्किट में आते रहते है |

मोबाइल शॉप पर मोबाइल की बिक्री कैसे बढ़ाये

मोबाइल की बिक्री बढ़ाना बहुत मुश्किल काम नहीं है हमेशा प्रोडक्ट डिमांड के आधार पर रखे और मार्किट में ये आप हमेशा पता लगते रहे की कौन सा प्रोडक्ट डिमांड में है और और कौन सा कंपनी का और मॉडल का मोबाइल यूजर मार्किट में डिमांड कर रहे है इससे आपके मोबाइल शॉप की बिक्री बढ़ जाएगी और आपका बिज़नेस भी आगे बढ़ेगा |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया की mobile shop kaise khole जिससे की आप इस फील्ड में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment