(13+) मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया – Manufacturing Business Ideas In Hindi 2023

Manufacturing business ideas in hindi कोविड 19 के लगभग समाप्त होने के बाद भारत में जो भी सेक्टर पॉजिटिव ग्रोथ पा रहे है उसमे एक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भी है और अब तो भारत सरकार भी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए कई सारे फैसले भी लिए गए है जिसमे सबसे खास है PLI ( Production Linked Incentive ) जो की डोमेस्टिक कंपनी को बूस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेगी ऐसा करने का वजह है बेहतर प्रोडक्ट का प्राइस तैयार करना यानि की सरकार के तरफ से भी मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है |

ऐसे में अगर आप भी अपना मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते है और आप ये फैसला नहीं कर पा रहे तो घबड़ाने की जरूरत नहीं है क्युकी आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है की manufacturing business ideas in hindi जिसे शुरू करके अपना बिज़नेस अच्छा खासा आगे बढ़ा सकते है और इनकी डिमांड भी आने वाले समय में और ज्यादा होगी और कौन से मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आपके लिए ज्यादा सही रहेगा |

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस क्या है ?

Table of Contents

मैन्युफैक्चरिंग का मतलब होता है चीज़ो का अधिक पैमाने पर उत्पादित करना और इस प्रोसेस में  रौ मेटेरियल पार्ट्स को पूरा किया जाता है ये काम मैन्युअल लेबर या मशीन के द्वारा किया जाता है इस प्रोसेस से तैयार हुए उपभोग्ता को बेचा जा सकता है और दूसरे मनुफैक्चरर को बेचा जा सकता है इसके अल्वा ये प्रोडक्ट थोक विक्रेता को भी बेचा जा सकता है जो उसे रिटेलर को डिस्ट्रीब्यूट करते है और इस तरह मनुफैक्चरर बिज़नेस में प्रोडक्ट को बनाने और बेचने का प्रोसेस चलता रहता है अब आप समझ गए होंगे की मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस क्या है और अब आपको बताते है की manufacturing business ideas in hindi जिसे फॉलो करके आप इस सेक्टर में अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है |

 manufacturing business ideas in hindi

10 मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया – Manufacturing Business Ideas In Hindi

चलिए अब मैं आपको एक एक करके कुछ ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस क्व बारे में बताता हु जो अपने लिए फायदेमन्द साबित हो सकते है और इसमें आने वाले समय में इसमें काफी वृद्धि देखने को मिलेगी |

1 . आयुर्वेदिक मेडिसिन

आयुर्वेद भारत की प्राचीन इलाज है जिसे कोरोना वायरस के दौर में भारत के साथ साथ पूरी दुनिया ने पहचाना है और इसलिए आयुर्वेदिक मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस भी काफी तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है और ये एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस आईडिया साबित हो सकता है और इस इंडस्ट्री को सरकार का सपोर्ट भी मिलेगा और इसमें आपको प्रमोशन भी मिलेगा और अपने देश को प्राचीन सभ्यता को आगे बढ़ाने का संतुष्टि भी कमाल का होगा |

2 . API मैन्युफैक्चरिंग

कोरोना वायरस पेंडेमिक ने हमे ये समझा दिया है की फ़रमासिटिकल फील्ड में हमे काफी आगे बढ़ने की जरूरत है क्युकी अभी तक इंडिया API का बहुत बड़े लेवल पर इम्पोर्ट करता आया है लेकिन अब इसे स्वतंत्र बनना होगा इसलिए इसे भारत सरकार ने का सपोर्ट भी मिल रहा है यानि API मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को PLI का फायदा मिल सकता है इसलिए आप इस मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस की जानकारी रखते है तो आप इस बिज़नेस के बारे में जरूर सोचियेगा क्युकी इसमें भी अपना बिज़नेस अच्छा खासा शुरू कर सकते है |

3 . मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग

इस टाइम सबसे ज्यादा वृदि देखने वाले सेक्टर में मेडिकल सेक्टर काफी आगे है और मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस भी शामिल है इसका मार्किट भी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और इस सेक्टर को PLI का फायदा मिल रहा है इसलिए अगर आपको मेडिकल डिवाइस के बारे में जानकारी है तो ये बिज़नेस भी आप शुरू कर सकते है |

4 . फ़र्टिलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग

भारत एक कृषि प्रधान देश है फ़र्टिलाइज़र को सभी जरुरी न्यूट्रियंस सप्लाई करते है ये तो आप जानते ही होंगे और भारत में फ़र्टिलाइज़र का डिमांड काफी ज्यादा है और जैसे जैसे किसान एग्रीकल्चर की  जानकारी और उसके बारे में जागरूकता बढ़ने लगी है वैसे वैसे उन्हें फ़र्टिलाइज़र की बेस्ट यूज़ भी समझ में आने लगी है और अभी तक भारत में फ़र्टिलाइज़र को बड़े लेवल पर इम्पोर्ट किया जाता है लेकिन इस सेक्टर में भी भारत को वृद्वि करनी है और स्वतंत्र बनना है इसलिए फ़र्टिलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग को भी आने वाले समय के लिए एक अच्छा बिज़नेस माना जा सकता है |

5 . PCB मैन्युफैक्चरिंग

PCB यानि Printed Circuit Board जिनका इस्तेमाल स्मार्टफोन , कंप्यूटर , लैपटॉप के अलावा इन्डस्ट्रीअल उपकरण में हुआ करता है तो ऐसे में PCB की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ी है क्युकी आज कल हर चीज़ डिजिटल होती जा रही जिससे PCB की डिमांड इंडिया में काफी बढ़ गयी है जबकि इंडिया में इसका प्रॉडकशन काफी कम है इसलिए आप पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग की अच्छी जानकारी रखते है तो आप इसे शुरू करके अच्छा बिज़नेस खड़ा कर सकते है |

6 . LED लाइट मैन्युफैक्चरिंग

बीते कुछ सालो में LED Light ने इंडिया में बहुत तेज़ी से अपना मार्किट बढ़ाया है और क्युकी LED Light में बिजली की खपत भी काफी कम होती है इसलिए भारत में इसका इस्तेमाल काफी किया जा रहा है इसलिए आने वाले टाइम में भी इस बिज़नेस में भी 30 % से 35 % से ज्यादा की वृद्धि की उम्मीद की जा रही है इसलिए आप भी LED लाइट के बिज़नेस आईडिया से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है क्युकी अभी बहुत से ऐसे गांव भी है जहा तक अभी ये नहीं पहुंच पायी है इसलिए आपके पास अच्छा मौका है की आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है |

7 . सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग

वर्ल्ड वाइड के हिसाब से बात की जाये तो सबसे ज्यादा सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में भारत का पांचवा स्थान है लेकिन फिर इंडियन सोलर इंडस्ट्री फॉरेन कंट्री पर डिपेंडेंट है इस लिए इस डिपेंडेंसी को कम करने के लिए टारगेट भी सेट किये है जो की सोलर पैनल की डिमांड को बढ़ाएंगे तो अगर ऐसे में आप सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू किया जाये तो फायदा होना आम बात है |

8 . मसाले बनाने का बिज़नेस

भारतीय उपमहाद्वीप में जो मसाले मौजूद होती है उसका इस्तेमाल फ़ूड में तो होता ही है साथ ही मेडिसिन , कास्मेटिक के प्रोडक्शन में भी होता है ये मसाले पूरी दुनिया में काफी पॉपलुर भी है जैसे हल्दी , लहसुन , जीरा , इलायची आदि और आज कल टाइम कम होने के कारण शहरो के अलावा गांव में लोग रेडीमेड पाउडर खरीदना पसंद करने लगे है तो ऐसे में पाउडर वाले मसाले की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है और पेंडेमिक की सिचुएशन में भारतीय मसाले की दवा बनाने के बारे में तो जान ही लिए है इसलिए आप मसाले बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसमे आप भारत में के साथ साथ दूसरे देश में भी मसाले का एक्सपोर्ट कर सकते है जिससे आपकी बिज़नेस भी बढ़ेगी और इससे आप अच्छा पैसा भी कमा सकते है |

9 . डेयरी मैन्युफैक्चरिंग

ये तो आप जानते ही होंगे की भारत मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट का काफी ज्यादा उत्पाद करता है और इसकी डेयरी प्रोसेसिंग इंडस्ट्री ने काफी वृद्धि भी किया है और अब इंडिया की बढ़ती जनसँख्या के बहुत बड़े मार्किट के तरह काम भी कर रही है और ऐसे में अगर आप डेयरी प्रोसेसिंग बिज़नेस में कदम रखना चाहते है तो आपको इसमें मुनाफा भी अच्छा खासा होने के ज्यादा चांस है |

10 . बेकरी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग

आज के टाइम लोग कोई भी छोटी सी बात हो या ख़ुशी का माहौल हो तो लोग केक जरूर मंगाते है और आज के टाइम में केक और कूकीज पंसद करने वालो की कोई कमी नहीं है क्युकी समय के साथ साथ ये बेकरी प्रोडक्ट बहुत ज्यादा पसंद भी किये जाने लगे है इसलिए इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है तो ऐसे में अगर आप बेकरी से जुडी आइटम्स के बारे में जानकारी रखते है और स्वादिष्ट बेकरी आइटम्स से कस्मटर को  लुभा सकते है तो आपके लिए बेकरी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |

11 .चॉक्लेट व केक

आज के टाइम चॉकेलट और केक का काफी चलन है और ये आने वाले टाइम में काफी डिमांड भी बढ़ती जाएगी इसलिए अगर आप घर पर चॉकलेट और केक बनाना आता है तो इसका बिज़नेस आसानी से शुरू कर सकते है और लोग कोरोना के इस दौर में बिना बेकरी से मंगवाए घर में स्वादिष्ट चॉकलेट्स और तरह तरह के केक बनाकर खाना पसंद करते हैं।

12 . टेलरिंग

अगर आप कपडे की सिलाई करना जानते है तो आप घर बैठे टेलरिंग का काम शुरू कर सकते है लेकिन अगर आपको टेलरिंग करना नहीं आता तो आप किसी अच्छे टेलर से सीख सकते है और बहुत से जगह है जहा पर आप टेलरिंग के विषय में सीख सकते है और जब आप कपड़े सीना अच्छे से जान जायेंगे तो आप खुद का घर पर टेलर का शॉप शुरू कर सकते है खास बात ये है ये बिज़नेस आपका कभी डाउन नहीं होगा क्युकी कपड़े तो हमेशा इंसान को पहनने के लिए चाहिए |

13 .खिलौना बनाने का बिज़नेस

दोस्तों खिलोने का हमारे जीवन में काफी महत्व है लगभग हम सभी ने बचपन में खिलोने खेले ही होंगे और अगर आज के टाइम में कोई बच्चा हो अगर वो खिलोने को देखता है तो वो काफी खुश भी हो जाता है आज के बदलते टाइम में खिलोने का प्रकार जरूर बदल गया है और आप हम सभी जानते है की खिलोने बदलते रहते है इसलिए आप घर पर खिलोने बंनाने का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की Manufacturing Business Ideas In Hindi जिसे शुरू शुरू करके आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |

FAQ : Manufacturing Business Ideas In Hind

Q1. मैन्युफैक्चरिंग में कौन कौन से काम आते हैं?

Ans : मैन्युफैक्चरिंग में बहुत से बिज़नेस आते है जैसे पेपर बनाना , मसाला बनाना , अचार बनाना , सिलाई करना , झोला बनाना , दोना पत्तल बनाना आदि |

Q2. मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत लग सकती है?

Ans : मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम २ लाख रूपये आपके पास होने चाहिए |

Q3. भारत में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?

Ans : भारत में सबसे अच्छा बिज़नेस की बात करे तो उसमे , कोचिंग , यूट्यूब ,नेटवर्क मार्केटिंग , डिजिटल मार्केटिंग , ब्लॉग्गिंग आदि |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

1 thought on “(13+) मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडिया – Manufacturing Business Ideas In Hindi 2023”

Leave a Comment