IIT क्या है और IIT की तैयारी कैसे करे – IIT Full Form In Hindi

IIT kya hai in hindi :- IIT का नाम तो हर स्टूडेंट ने जरूर सुना होगा और इसका एंट्रेंस क्लियर करना हर स्टूडेंट का सपना होता है IIT का नाम सुनकर लोग कहते है इसका एग्जाम क्लियर करना सबके बस की बात नहीं क्युकी इसका बहुत ही टफ होता है इसलिए आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है इंजीनियरिंग की एजुकेशन प्राप्त करने के लिए IIT इंस्टिट्यूट सबसे अच्छा माना जाता है ये जितना अच्छा होता है उतना ही कठिन भी इसमें प्रवेश पाना काफी मुश्किल होता है इसलिए आप इंजीनियरिंग  के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताने वाले है की IIT kya hai in hindi और इसकी तैयारी कैसे शुरू करे और साथ ही ये भी बताने वाले की आप इसकी तैयारी कब शुरू कर सकते है |

IIT क्या है – What is IIT in Hindi

आई आई टी Indian Institute Of Technology जिसे हिंदी में भारतीय प्रोद्योयोगी संस्थान भी कहते है जो की स्टूडेंट को हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान करता है IIT की परीक्षा हर साल आयोजित किया जाता है ये स्नातक के लिए होता है भारत में कुल 23 IIT कॉलेज है जिनमे  एंर्टी IIT क्वालीफाई करने के बाद होती है यहां से इंजीनियरिंग करके बहुत से लोग करोड़ो को पैकेज पा रहे है IIT कॉलेज के द्वारा अच्छे अच्छे इंजीनीयर बनते है और वो देश विदेश में जाकर अच्छा खासा पैसा कमाते है IIT परीक्षा में Math , Physics और Chemistry के क्वेश्चन पेपर होते है और IIT परीक्षा के तैयारी के लिए बहुत से ऐसी संस्था है जो की इसकी तैयारी करवाती है जिनमे जाकर आप तैयारी कर सकते है |

IIT kya hai in Hindi

IIT का पूरा नाम क्या है – IIT Full Form In Hindi

IIT का पूरा नाम Indian Institute OF Technology है जिसे हिंदी में भारतीय प्रोद्योयोगी संस्थान कहते है |

iit kya hai in hindi

IIT करने के फायदे

IIT करने के बहुत से फायदे है जैसे

  • IIT में जाने के बाद लोग आपको जानने लगते है जिसमे आपकी इज़्ज़त काफी बढ़ जाती है
  • इसमें आपको इस क्षेत्र के जाने माने Professor पढ़ाते है
  • यह देश की जनि मानी संस्था है जिसमे आपको हाई क्वालिटी के एजुकेशन मिलता है
  • इसमें आपको पढ़ने के लिए Lab मिलता है
  • इसमें आपको कंप्यूटर सेंटर की सुविधा भी मिलती है
  • IIT में स्टूडेंट को इंजीनियरिंग के अलावा भी बहुत कुछ सिखाया जाता है जैसे Management , Finance और Social Skills के बारे में भी सिखाया जाता है
  • इसमें आपको आसानी से Placement भी मिलता है

IIT करने के लिए योग्यता

IIT में एडमिशन के लिए 12th में आपको विज्ञानं वर्ग से पास होना होगा 12th में आपका Mathematics और Physics होना अनिवार्य है जबकि 3rd सब्जेक्ट Chemistry या Biology से कोई एक होना जरुरी है IIT में जाने के लिए आपके 12th 75% अंक से पास होना जरुरी है ये समय समय पर बदलता भी रहता है इसमें आपको अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में और विकलांग को कुछ छूट भी दिया जाता है |

IIT kya hai in Hindi

IIT की परीक्षा कितने भाग में होता है

2013 से IIT की परीक्षा 2 भागो में संपन्न कराया जाता है

  • JEE MEANS
  • JEE ADVANCE

सबसे पहले अगर कोई भी स्टूडेंट IIT करना चाहता है तो उसे सबसे पहले JEE MEANS का पेपर देना होगा और JEE MEANS में वो क्वालफिएड हो जाने के बाद वो JEE Advance के लिए आवेदन कर सकता है हर साल लगभग डेढ़ लाख स्टूडेंट Jee Advance का एग्जाम देते है |

IIT एग्जाम का पैटर्न

इसमें आपको 2 तरीके का पेपर देना होता है

  1.   पहला  पेपर आपको BEE और B.TECH इसमें आपको मैथमेटिक्स , केमिस्ट्री और फिजिक्स के 30-30 प्रश्न होते है और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होता है कुल 90 प्रश्न का पेपर होता है और कुछ पूर्णाक 360 अंक का होता है
  2. इसके दूसरे पेपर में B Arch और B Planning इसमें आपको गणित के 30 प्रश्न होते है जो की 120 नंबर का होता है और Aptitude टेस्ट को 50 प्रश्न होते है जो की 200 अंक का होता है और ड्राइंग टेस्ट के 2 प्रश्न होते है 70 अंक के होते है और कुल टाइम 3 घंटे का होता है |

आईआईटी की तैयारी कैसे करे – IIT Ki Taiyari Kaise Kare

  1. अपना ध्यान खुद पर रखे और अच्छे से पढाई करे और अपना लक्ष्य बनाये की मुझे IIT के एंट्रेंस एग्जाम में Top Rank पर आना है
  2. IIT Entrance  Exam के लिए Maths , Chemistry और Physics के प्रश्न पूछे जाते है और इसकी तैयारी हमेशा करते रहे इसमें आपको बेस्ट होना पड़ेगा
  3. जब भी तैयारी करे और Model Paper को solve करते रहे और उसे निर्धारित समय से पहले पूरा करने की कोशिश करे
  4. हमेशा अपना विश्वास रखे अगर आप पहली बार में क्वालीफाई न कर पाए तो हर न माने दोबारा  दुगनी मेहनत से फिर से शुरू करे
  5. अच्छी तैयारी के लिए अच्छा इंस्टिट्यूट का चयन करे
  6. आपको प्लानिंग के तहत तैयारी करनी होगी की आपको कितने घंटे पढ़ना है और कौन सा सब्जेक्ट कब पढ़ना है ये जरूर सुनिश्चित करले

IIT प्रवेश परीक्षा कब आयेजित किया जाता है

साल 2019 से IIT JEE Means की परीक्षा साल में 2 बार आयेजित की जा रही है एक बार जनवरी के महीने में और दूसरी बार अप्रैल के महीने में और JEE advance की परीक्षा 1 बार मई के महीने में किया जाता है

IIT की फीस कितनी है

IIT की कितनी फीस होती है ये हर स्टूडेंट के मन में ये सवाल जरूर होता है तो मैं आपको बता दू की ये आप IIT की Official Website पर जाकर भी देख सकते है सामान्यत बात किया जाये तो B.Tech के लिए IIT की फीस लगभग हर साल 2 से 2.5 लाख होता है और 4 साल में 8 से 10 लाख होता है और SC , ST और PH Student की फीस कम होती है

IIT कितने साल का होता है

आम तौर पर सभी इंजीनियरिंग का कोर्स 4 साल का होता है

  • B.Tech ( Batchelor Degree ) — 4 साल
  • B.Tech + M.Tech — 5 साल
  • M.Tech — 2 साल

भारत में कितने IIT कॉलेज है

भारत में कुल 23 IIT कॉलेज है जिसके नाम कुछ इस प्रकार है

  1. IIT Madras
  2. IIT Delhi
  3. IIT Bombay
  4. IIT Kanpur
  5. IIT Kharagpur
  6. IIT Roorkee
  7. IIT Guwahati
  8. IIT Hyderabad
  9. IIT Dhanbad
  10. IIT Indore
  11. IIT (BHU) Varanasi
  12. IIT Roper
  13. IIT Patna
  14. IIT Gandhinagar
  15. IIT Bhubaneswar
  16. IIT Mandi
  17. IIT Jodhpur
  18. IIT Tirupati
  19. IIT Bhilai
  20. IIT Goa
  21. IIT Jammu
  22. IIT Dharwad
  23. IIT Palakkad

Conclusion

आज मैंने आपको बताया की IIT kya hai in Hindi और आप IIT की तैयारी कैसे कर सकते है IIT से जुडी सभी जानकारी आपके सामने परसुत किया ये जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट करके जरूर बनाये और साथ ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे |

FAQ : IIT Kya Hai In Hindi 

Q1. भारत का पहला आईआईटी कौन है?

Ans : भारत का पहला आईआईटी खड़कपुर में है जो की भारत में स्थापित होने वाला पहला आईआईटी कॉलेज है जो पश्चिम बंगाल में है और इस कॉलेज की स्थापना सं 1951 में किया गया था |

Q2. IIT परीक्षा में कौन से विषय होते है?

Ans : Class 11thऔर 12th के भौतिक विज्ञानं , रसायन विज्ञानं और गणित आदि |

Q3. आईआईटी का पेपर कितनी बार दे सकते है?

Ans : 3 साल यानी 6 अटेम्पट 

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

2 thoughts on “IIT क्या है और IIT की तैयारी कैसे करे – IIT Full Form In Hindi”

Leave a Comment