गूगल में जॉब कैसे पाए – Google Me Job Kaise Paye in Hindi

Google Me Job kaise paye in hindi गूगल का नाम इस इंटरनेट की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा हो जो नाम नहीं सुना होगा आजकल लोग से कोई भी सवाल पूछो अगर उन्हें उनका उत्तर न मालूम हो तो उनके मन में बस एक ही नाम आता है वो है गूगल जी हां ऐसा शायद ही कोई सवाल जो जिसका जवाब गूगल के पास न हो लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की इतने सारे  सवालो का जवाब गूगल के पास कहा से आता है तो मैं आपको बता दू की इनके पीछे बड़े से बड़े एक्सपर्ट का हाथ होता है जो की गूगल में काम करते है जिसने हमारे लगभग सभी समस्या का हल कर दिया है गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करने का लाखो लोग सपना देखते है लेकिन उनमे से बस कुछ लोगो के ही सपने पुरे हो पाते इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की Google Me Job kaise paye in Hindi तो चलिए फिर शुरू करते है |

गूगल क्या है – what is google in hindi

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च के नाम में गूगल का नाम सबसे पहले आता है गूगल का दुनिया के बड़ी से बड़ी Tech सूची की कंपनी में में पहला स्थान आता है गूगल का स्थापना 4 सितम्बर 1998 में हुयी थी और गूगल के हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित है , गूगल के मालिक Larry Page और Sergen Brin है और गूगल का CEO भारत मूल के निवासी Sundar Pichai है  इसके ब्रांच दुनिया के बहुत से देशो में मौजूद है साथ ही हमारे देश भारत के बड़े शहरो में भी गूगल के कई ऑफिस है जैसे मुंबई , हैदराबाद , गुडगाँव और बैंगलोर में स्थित है |

गूगल अन्य सामान्य कंपनी की तरह नहीं है वे अधिक innovative है और उनका मुख्य ध्यान अन्य संस्था के साथ जानकरी साझा करना होता है हलाकि बढ़ते चंरण के रूप में अपने कर्मचारियों पर अधिक ध्यान दे रहे है क्युकी कर्मचारी सभी संस्था के सफलता का मुख्य हिस्सा होते है गूगल के साथ काम करना किसी के सपने के सच होने से कम नहीं है क्युकी इसमें जॉब करने वालो ढेर सारी सुविधाओं के साथ अच्छी सेलरी पैकेज भी मिलता है हर साल यह नौकरी के लिए लाखो लोग आवेदन करते है लेकिन बस कुछ हज़ार लोग को ही बस इसमें नौकरी मिल पाती है |

Google Me Job kaise paye in hindi

गूगल में जॉब कैसे पाए – Job search in google hindi

गूगल कर्मचारी के सेलेक्शन के लिए एक placement प्रोसेस आयोजित करता है और इसमें टेस्ट और इंटरव्यूज शामिल होते है गूगल में जॉब पाने के लिए आपके पास कुछ Eligibility Criteria होना चाहिए जिसके बारे में हम आपको बताते है

Google me Job kaise Paye in Hindi

गूगल कंपनी का कहना है गूगल में काम करने वाले कर्मचारी का कोई एक प्रकार नहीं है जिससे की सब में एक जैसी Spacealty होनी चाहिए इसलिए हम हमेशा ऐसे लोगो की तलाश में रहते है जो हमारे टीम के लिए नए दृश्टिकोण और जीवन का अनुभव ला सके यदि आप एक ऐसी जगह की तलाश कर रहे है जो आपकी जिज्ञासा , जूनून और कुछ सिखने की इच्छा को महत्व देते है और यदि आप ऐसे सहयोगी की तलाश कर रहे है जो की टीम के रूप में नई नई चुनौतियों को लेने के लिए बड़े विचारक है तो आप एक फ्यूचर गूगल के कर्मचारी है |

गूगल में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करने के लिए आपके पास B.Tech या MCA की डिग्री जरूर होनी चाइये आपको पुरे Academic करियर में 65 % अंक बनाये रखने चाहिए इसका मतलब यह है की आपको 10th , 12th और B.Tech और MCA में कम से कम 65% अंक होना ही चाहिए Candidate को इंग्लिश भाषा का पूरा ज्ञान होना चाहिए इन्हे इस भाषा में अच्छे तरह से बात करने आना चाहिए |

  • Internet , Web Research , Online Advertising और Fraud Detection , Numerical Analysis और E- Commerce के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए |
  • Candidate को गणित में माहिर होना चाहिए Reasoning , good written Verbal और communication skill जैसे विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए
  • Candidate के पास अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स जैसे C , C++, Java इत्यादि का होना बहुत जरुरी है
  • Candidate के पास कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए

Google Me Job kaise paye in hindi

गूगल में किस प्रकार की जॉब केटेगरी होती है – Job Category in google

गूगल में बहुत से केटेगरी के जॉब आपको मिल जायेंगे और जैसे मैंने आपको ऊपर बताया की अच्छी स्किल्स का होना बहुत जरुरी है आइये अब जानते है की गूगल में आपको किस किस तरह की जॉब मिल सकती है

1 . Engineering

गूगल टेक्निकल रोल्स के लिए इंजीनियरिंग केटेगरी में

  • Software Engineering
  • STA ( Static Timing Analysis ) Engineering
  • Application Development
  • Product Management

2 . Business

गूगल में Non – technical जॉब्स के लिए Business Category में

  • Quantitative Business Analysis
  • Business Operation Management
  • Sales Strategy

3 . Design

गूगल में आपको डिज़ाइन केटेगरी में भी जॉब मिल जाती है जैसे

  • UI ( User Interface )
  • UX ( User Experience ) designer
  • UX Writer
  • Visual designer
  • UX Researcher

गूगल में जॉब के लिए कैसे अप्लाई करे

गूगल में आप जॉब पाने के लिए 3 तरह से अप्लाई कर सकते है

1 . Apply Online Using Website

गूगल में नौकरी पाने के लिए आपको Freelancing क्या है और इसे कैसे शुरू करे  पर अप्लाई करना होगा वहां पर आप विभिन्न पदों और अलग अलग जगह पर job requirement देख सकते है 

जो भी जॉब आपके कुशलता , शिक्षा और अनुभव से मेल खाता है इसके लिए आप अप्लाई कर सकते है आप अपनी योग्यता के अनुसार पद का चुनाव करके अपना Resume भी भेज सकते है इस बात का ध्यान रखे की आपका Resume प्रभावशाली होना चाहिए तभी आपके पास Interview के Call आएगा अन्यथा वो Reject हो जाएगा |

2 . Campus Placement

कॉलेज के placement program के लिए गूगल कुछ प्रसिद्ध कॉलेज या यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट करता है जैसे IIT , NIT , DTU इत्यादि

3 . Asia Pacific (APAC ) test

apac test गूगल द्वारा एक ऑनलाइन परीक्षा कंडक्ट की जाती है जिसे CS ( Computer Science ) और उससे सम्बंधित young टेलेंट खोज के लिए बनाया गया है ये एक coding कांटेस्ट होता है जिसका गूगल आयोजन प्रतिवर्ष करता है जो इच्छुकः होते है वो इस परीक्षा के रजिस्टर कर सकते है इस परीक्षा में टॉप के प्रतियोगी को गूगल में टेक्निकल जॉब के सुनहरा अवसर प्राप्त होता है |

गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करने के बाद क्या होता है

ऑनलाइन आवेदन के बाद अगर गूगल को लगता है की आप उनके साथ काम कर सकते है तो गूगल की और से आपको Interview के लिए Call आता है गूगल में इंटरव्यू टेलीफ़ोन , हैंगऑउट या ऑन साइट दोनों तरह से आयोजित किया जाता है यदि रिक्रूटर किसी रोल के लिए आपका आवेदन को पसंद करते है तो उनका अगला कदम गूगल के साथ टेलीफ़ोन या हैंगऑउट इंटरव्यू होता है |

इस intreview में आपको Role से सम्बंधित ज्ञान का अंदाज़ा लगाया जाता है Techinal Roles के लिए आपके इंटरव्यूज में Data Structur और Algorithmn से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाते है बहुत सारे Coding और Logical प्रश्न के लिए भी आप तैयार रह सकते है

प्रत्येक प्रश्न के पीछे आपका आकलन करने का प्रयास किया जाता है जिससे आपकी प्रतिभा की सही सही जानकारी मिल सके

टेलीफोनिक interview में आपको पास होने के बाद आपको ऑन site interview के लिए गूगल के ऑफिस में बुलाया जाता है जिसमे candidate के सामान्य ज्ञान सम्बंधित क्षमता को देखा जाता है और उसमे leadership की क़्वालिटी भी देखी जाती है |

Job Roll से जुडी हुयी ज्ञान के बारे में सवाल पूछा जाता है जिससे की ये पता लगाया जा सकता है की अपने काम में एक्सपर्ट है या नहीं और googleyness जो एक व्यक्ति की व्यक्तित्व का उपयोग करने की क्षमता और स्पस्टता को दर्शाता है ये भी देखा जाता है |”

इंटरव्यू में आपको कई तरह की situation दी जाती है जिससे candidate को सुलझाना होता है और उनके आधार पर उनके सवाल का जवाब देना होता है यदि आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपको आपके पद के अनुसार कुछ दिन की ट्रेनिंग कराई जाती है इसके बाद आपको Joining Letter दे दिया जाता है |

गूगल में आपको सैलरी पैकेज कितना होता है

गूगल जितनी बड़ी कंपनी है उतनी ही शानदार इसके सैलेरी पैकेज भी होते है गूगल में काम करने वाले employee की एवरेज सैलरी करीब 80 लाख से 1 करोड़ रूपये सालाना होती है गूगल में आपको अच्छी सैलेरी पैकेज के साथ साथ बहुत साडी सुविधाएं भी दी जाती है जैसे

  • कर्मचारी को मुफ्त में खाना
  • काम को टेंशन को कम करने के लिए स्विमिंग पूल
  • Relax House
  • Gym
  • Medical Help

गूगल अपने कर्मचारी को घर बैठे काम करने की सुविधा भी देता है गूगल के पालिसी के अनुसार अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो गूगल उसके परिवार को उसके सैलरी का आधा हिस्सा देता है और यदि उनके बच्चे छोटे हो तो उन्हें 1,000 $ प्रतिमाह 19 साल की उम्र तक दिए जाते है |

गूगल में आपको पूरी आज़ादी के साथ काम करने का मौका मिलता है और यह पर काम करने के लिए दबाव भी नहीं बनाया जाता हर कोई गूगल कंपनी में काम करना चाहता है ताकि उन्हें अच्छी सैलरी भी मिले और उनका फ्यूचर भी अच्छा हो |

निष्कर्ष

आज मैंने आपको बताया की Google me Job kaise Paye in Hindi और क्या क्या योग्यता होनी चाहिए और साथ में ये भी बताया की कैसे आप google में जॉब पाने के लिए अप्लाई कर सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

2 thoughts on “गूगल में जॉब कैसे पाए – Google Me Job Kaise Paye in Hindi”

Leave a Comment