फरवरी में सिर्फ 28 दिन ही क्यों होते है-Why Does February Have 28 Days ?

हेल्लो दोस्तों बचपन में आपके एक Ads टी.वी पर जरूर देखा होगा जिसमे एक बच्चा अपनी माँ से पूछता है की February me 28 days kyu hote hai तो आपके मन में भी ये सवाल जरूर आता होगा की बात तो सही है को फ़रवरी में 28 या सिर्फ 29 दिन का महीना क्यों होता है जबकि बाकि महीने 30 या 31 दिन के होते है तो आज के आर्टिकल में हम आपको बनाते वाले है और इस आर्टिकल को आप आखिरी तक जरूर पढियेगा जिससे आपको भी पता चल सके की Why Does February Have 28 Days ?  तो चलिए फिर शुरू करते है |

February me 28 Days Kyu Hote Hai

Also Read :- Freelancing क्या है और उसमे जॉब कैसे करे पूरी जानकारी 

फरवरी में 28 दिन क्यों होते है ?

चलिए आज में आपको बताता हु की February me 28 days kyu hote hai मार्च , अप्रैल या मई में क्यों नहीं तो ये जानने के लिए आपको चलना पड़ेगा बहुत समय पीछे जब कैलेंडर बनाया गया था तो कैलेंडर बनाया गया था रोमन्स (Romans) के द्वारा |

पहला कैलेंडर कब बना था ?

रोमन्स के जो पहले राजा Romulus थे उनके सामने समस्या थी की बार बार त्यौहार आ रहे बार-बार सीजन बदल रहे थे उन्हें व्ययवस्थित करने के लिए एक कैलेंडर की आवश्यकता थी तो उन्होंने एक कैलेंडर बनवाया जो की चन्द्रमा के हिसाब से निर्धरित किया गया था और वो कैलेंडर सिर्फ 10 महीने का था जो की मार्च से लेकर दिसंबर तक का था जिसमे की जनवरी या फरवरी नहीं था तो उन लोगो ने दिमाग लगाकर कुछ महीने 30 दिन का बना दिया और कुछ महीने 31 दिन का था |

अब इनके सामने चुनौती ये आ गयी की जो इन लोगो ने जनवरी और फ़रवरी का महीना इसलिए छोर दिया या फिर अपने कैलेंडर में नहीं जोड़ा क्युकी उन महीनो में वो काम ही नहीं करते थे तो उन लोगो ने सोचा जी जिस महीने में हम काम ही नहीं करते उसे क्यों जोड़े तो रोमन के पहले राजा ने पहला कैलेंडर 10 महीने का बनाया था कैलेंडर बनाने के कुछ समय के बाद या कुछ साल बाद पता चला की जो दो महीने में हम छोड़ रहे वो गलत बोल रहे तो ये लोग साल में 61.25 days भूल जाते थे |

दूसरा कैलेंडर कब बना था ?

जब रोमन्स का दूसरा राजा आया तो उसने बोला की जो  Even Number ( सम संख्या ) जो होता है वो अच्छा नहीं होता यानि की रोमन्स का  दूसरा राजा को even number को बुरा यानि अशुभ मानता था तो उसने बोलै की जो भी महीने आपने 30 दिन का बनाया है उसमे से एक एक दिन कम कर दो तो उन लोगो ने जो मार्च से लेकर दिसंबर तक दूसरा कैलेंडर बनाया उसमे पहले कैलेंडर के मुकाबले दूसरे कैलेंडर में और दिन कम हो गए इस हिसाब से जो दूसरा कैलेंडर बना जो मार्च से दिसंबर तक का बनाया उसमे और दिन कम हो गए जो की पूरा  298 Days का था |

February me 28 days kyu hote hai

तब लोगो ने बोला की जो हमारा चन्द्रमा है वो हमे अलग अलग तरीके से दिखता है तो उसको 29.5 Days लगते थे उसको पृथ्वी का एक चक्कर चंदमा को लगाने में 29.5 Days लगते थे तो इस लोगो ने 12 महीने का कैलेंडर बनाया जिसमे

29.5 x 12 =354 Days

तो फिर से even number आ गया तो उस नंबर को Odd number ( विषम संख्या ) में बदलने के लिए उसमे 1 दिन और जोड़ दिया तो उसी चक्कर में जनवरी को मिल गए 29 days और जो उन लोगो ने आखिरी महीना जोड़ा था जो की फरवरी का था उसके मिल गए 28 Days मिल गए तो

ये सब करने के बाद भी उनके 10 दिन बच जाते थे पुरे साल में फिर उनको कुछ साल बाद समझ आया की जब मार्च में ठंडी आ रही थी , अब तो गर्मी आने लगी रोमन्स का दूसरा राजा ने कैलेंडर बनवाया उसमे उनका पहला महीना मार्च का होता था और आखिरी फ़रवरी का होता था |

तीसरा कैलेंडर और आखिरी कैलेंडर बना

फिर उसके बाद जब रोमन्स का तीसरा राजा आया तो उसने बोलै जनवरी और फ़रवरी को आगे लेकर चलो क्युकी मार्च के पहले लोग फालतू बैठते है सर्दिया आता है और उस महीने में लोग काम धाम भी नहीं करते तो उस तरह से रोमन्स के तीसरे राजा ने जो नया कैलेंडर बनाया उसमे पहला महीना जनवरी और आखरी महीना दिसंबर का बना जो हम लोग यूज़ करते है उस हिसाब से साल में 365 दिन होते है लेकिन उसमे एक दिक्कत यह था की जो 4 साल में हमारा एक दिन बच रहा तो उस लोगो ने बोला की जो सभी महीने है उसमे 30 या 31 दिन के है और फरवरी ही एक ऐसा महीना है जिसमे 28 days पड़ते है तो क्यों न जो 4 साल में एक दिन बढ़ जाता है उसे फरवरी में जोड़ दे तो इस हिसाब से 4 साल में एक बार फ़रवरी का महीना 29 दिन का होता है उसे ही लिप वर्ष बोलते है जो की 4 साल में एक बार आता है |

Also Read :- Digital Marketing क्या है और इसे कैसे शुरू करे 

फरवरी में 28 days होते है और 29 वा दिन कहा से आता है ?

पृथ्वी है वो सूर्य के चारो तरफ चक्कर लगता है और पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365.25 days मतलब की

0.25 Days = 6 Hour

तो इस हिसाब से साल में 6 घंटे पीछे हो जाते है अगर हम फरवरी में 28 days के हिसाब से चले तो ऐसे करते करते 4 साल में हम 1 दिन बना लेते है और वो एक दिन हम फरवरी के 29 Days में जोड़ देते है ताकि हम सभी तफ से बराबर हो जाये तो इस हिसाब से 4 साल में फ़रवरी का एक महीना 29 days का होता है |

जिस फ़रवरी में 29 days पड़ते है उसे लिप वर्ष कहते है जो की 4 साल में एक बार पड़ता है और वो साल 366 दिन का हो जाता है

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की की February me 28 Days Kyu Hote Hai और ये फ़रवरी में 29 वा दिन कब आता है और लिप वर्ष किसे कहा जाता है इस सब के बारे में हमने आपको पूर्ण जानकरी देने की कोशिश की है ये जानकरी आपको कैसे लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो Email जरूर करे और नीचे कमेंट बॉक्स में भी बता सकते है |

February me 28 Days Kyu Hote Hai

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

2 thoughts on “फरवरी में सिर्फ 28 दिन ही क्यों होते है-Why Does February Have 28 Days ?”

Leave a Comment