आसानी से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे – English Kaise Sikhe In Hindi

बहुत से लोग को इंग्लिश बोलना न आने पर उन्हें जॉब नहीं मिल पाता आज के टाइम में अगर आपकी क्वालिफिकेशन कम है और आपको इंग्लिश अच्छी आती है तो आपको आसानी से जॉब मिल जाएगा बहुत से लोग बस इंटरव्यू बस इस वजह से छोड़ देते है की उन्हें इंग्लिश नहीं आती हमे अपने मातृ भाषा के साथ साथ इंग्लिश का भी ज्ञान होना बहुत जरुरी है अगर आपकी इंग्लिश कमजोर है तो आज के आर्टिकल में हम यही के बारे में बात करने वाले है की इंग्लिश कैसे सीखे (English Kaise Sikhe) या फिर English bolna kaise sikhe ताकि आप इंग्लिश को आसानी से सीख सके साथ ही आपको कुछ ऐसे टिप्स भी दूंगा जो आपको जल्दी इंग्लिश सीखने में हेल्प करेगी तो चलिए शुरू करते है |

इंग्लिश कैसे सीखे – How To Learn English In Hindi

इंग्लिश इतना भी कठिन भाषा नहीं है जो की आपको न बोलने या पढ़ने या फिर न लिखने आ सके बस आपको थोड़ा मेहनत करना होगा जिसके बाद आप आसानी से इंग्लिश बोलना सीख जायेंगे जब इंग्लिश दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है जिसे की भारत में अलावा और भी देशो में बोला जाता है चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसे आप उस टिप्स को फॉलो करके अपनी इंग्लिश इम्प्रूव कर सकते है ऐसा कोई टिप्स या ट्रिक्स नहीं है की जिसे आप कुछ घंटे में सीख सकते है इसके लिए आपको अगर आप अच्छी तरह  से तैयारी करते है तो आपको कम से कम 6 महीने लग सकते है साथ ही कुछ ऐसे तरीके भी बताने वाला हु जिसे फॉलो करने के बाद आप अपनी इंग्लिश को इम्प्रूव कर सकते है |

english kaise sikhe

इंग्लिश बोलना कैसे सीखे – English Kaise Sikhe (18 तरीके)

चलिए आप जानते है कुछ तरीके जिसे फॉलो करके आप आसानी से इंग्लिश सीख सकते है |

1 . इंग्लिश सीखने का Reason क्या है?

सबसे पहले आपको खुद से सवाल इंग्लिश सीखने से पहले जरूर करना होगा की आखिर आप इंग्लिश सीखना क्यों चाहते है दोस्तों को दिखाने के लिए , पर्सनालिटी बनाने के लिए सीखनी है या फिर कोई ऐसा कॉन्टेंट है जो आप पढ़ना चाहते है सुनना चाहते है लेकिन सुन नहीं पाते क्युकी इंग्लिश समझ नहीं आती है या फिर इंग्लिश सीखने के बाद ये आपके करियर को और ऊपर ले जाने में हेल्प करेगा eतो आप एक विषय में आप खुद से फैसला कर ले की आप इंग्लिश क्यों सीखना चाहते है क्युकी कोई भी टास्क पूरा करने से पहले आपको उसका रीज़न क्लियर नहीं होता तो वो टास्क इतना प्रभावी रूप से पूरा नहीं हो पाता इसलिए बेहतर यही होगा की पहले इंग्लिश सीखने का सही रीज़न जानना होगा |

2 . एक समय सीमा बनाइये

जी हां दोस्तों कोई भी टारगेट आप तभी पा सकते है जब उसकी समय सीमा होती है इसलिए आप भी अपनी इंग्लिश लर्निंग मिशन की एक समय सीमा बनाइये और खुद के अनुसार एक टाइम बनाइये की इतने दिन में आप इंग्लिश लैंग्वेज को सीखना चाहते है इस दौरान आप को ये भी ध्यान देना होगा की किसी भी भाषा एक फिक्स्ड टाइम में पूरी तरह सीखा नहीं जा सकता क्युकी समय समय पर उस लैंग्वेज में बदलाव होते रहते है जिसके लिए आप अवगत रह कर भी आप अपडेट रख सकते है |

3 . Mission शुरू करते हुए पढ़ना शुरू कर दीजिये

इंग्लिश लर्निंग के इस मिशन में आपको रीडिंग करनी होगी पढ़ना होगा और रीडिंग को एक आदत बनानी होगी क्युकी जब तक आपको पढ़ने का आदत नहीं बनाएंगे तब तक आप किसी भी विषय को बारे में आप नहीं सीख सकते और इंग्लिश इतनी पॉपुलर लैंग्वेज है की इसमें आपको बहुत से साधन मिल जायेंगे बहुत सारे ऐसी किताबे मिल जाएगी जिसकी आप अपनी इंग्लिश इम्प्रूव करने हेल्प कर सकते है |

4 . इंग्लिश गाने सुने

इंग्लिश गाने सुने इससे आपका इंग्लिश में इंटरस्ट बढ़ेगा इसलिए जब आप फ्री रहे तो आप इंग्लिश गाने सुने और उसके मीनिंग का मतलब समझने का कोशिश करे इससे आपको इंग्लिश समझने में हेल्प मिलेगी जिससे की आपका फायदा होगा |

5 . इंग्लिश चैनल देखे

इग्लिश चैनल देखना आपके लिए ज्यादा कठिन नहीं होगा क्युकी आपका इसमें इंटरस्ट भी पड़ेगा इंग्लिश चैनल देखते टाइम आप इस लैंग्वेज को सुन सकेंगे और साथ ही जो एक्शन हो रहा है वो भी आपके दिमाग में रिकॉर्ड हो रहा अगर कुछ कहा जा रहा है उसी टाइम एक्टर या एक्ट्रेस जो भी काम है वो किया जा रहा तो आप देख भी रहे है सुन भी रहे है और समझ भी रहे है तो तीनो काम एक साथ हो रहे है और बहुत फायदेमंद है इसके अलावा आप वही इंग्लिश चैनल देखे जिसमे आपको Sub-Tittle आते है उन्हें आप पढ़ सके और नए शब्द को सीख सके रेगुलर प्रैक्टिस के साथ जब आपके पास बेसिक vocabulary

6 . सोशल मीडिया का यूज़ करे

आज के युवा सोशल मीडिया पर ज्याद एक्टिव रहते है वहा से आप भी की हेल्प इंग्लिश सीखने में हेल्प ले सकते है वहा पर आप यूट्यूब पर इंग्लिश वीडियो देख सकते है और आप उस इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे पेज है जो इंग्लिश सिखाते है उस पेज को फॉलो कर सकते है और यू ट्यूब पर उनके वीडियो देख सकते है जब की इंग्लिश में बातचित करते है वहा से भी आपसे इंग्लिश सीख सकते है |

7 . इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़े

अगर आप हिंदी न्यूज़ पेपर पढ़ते है तो उसके जगह इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़े जिससे की इंग्लिश पढ़ने की स्किल्स भी इम्प्रूव होगी और आपको न्यूज़ के बारे में जानकारी भी होगी और आपको नए वर्ड भी सीखने मिलेंगे और साथ ही आपकी इंग्लिश पढ़ने की आदत भी बनेगी इसलिए आप रोजाना इंग्लिश न्यूज़ पेपर पढ़े |

8 . ऑनलाइन ब्लॉग पढ़े

आजकल डिजिटल जमाना है और लोग ज्यादातर टाइम अपना मोबाइल पर व्यतीत करते है इसलिए अगर आप इंग्लिश सीखने के लिए ऑनलाइन ब्लॉग का सहारा ले सकते है बस आप को गूगल पर आकर किसी भी टॉपिक के बारे में सर्च करे फिर आपको उसका रिजल्ट मिल जाएगा इसलिए आप ऑनलाइन ब्लॉग पढ़ कर भी इंग्लिश सीख सकते है इस प्रकार आपको ब्लॉग के माधयम से भी बहुत सारे इंग्लिश के नए वर्ड सीखने और याद करने को मिलेंगे |

9 . आईने के सामने खड़े होकर इंग्लिश बोलने का प्रैक्टिस कीजिये

वो अपने सुना ही होगा की अगर आप किसी चीज़ की ज्यादा प्रैक्टिस करते है तो जल्दी समझ आती है ठीक वैसे ही आप जब भी इंग्लिश सीख तो उसे आईने के सामने खड़े होकर बोलने का प्रयास कीजिये जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा जिससे की आप लोगो के साथ और भी कॉन्फिडेंस के साथ इंग्लिश में बात कर सकेंगे |

10 . इंग्लिश Grammar के बेसिक को समझिये

इंग्लिश लैंग्वेज समझने के लिए इंग्लिश स्पीकिंग के साथ साथ ग्रामर पर भी ध्यान देना बहुत जरुरी है इसलिए हर दिन आपको इंग्लिश ग्रामर के बेसिक लेशन को तैयार करना होगा इसके लिए शुरू में आप में ग्रामर को गहराई से जानने की बिलकुल कोशिश न करे शुरू में आप बेसिक को समझे और जब आपको आदत हो जाये तो आप ग्रामर को  गहराह से जा कर उसकी जानकारी ले सकते है बेसिक में आप Parts of speech जो इंग्लिश ग्रामर के बहुत जरुरी भाग होते है और step by step पढ़ने से आसानी से समझ भी आने लगते है और ये कोई 2-3 दिन का काम नहीं की फटा फटा अपने पढ़ा खत्म कर दिया इसे आप आराम से धीरे धीरे अच्छे से पढ़ना होगा |

11 . इंग्लिश में लिखिए

न्यूज़ पेपर और किताब में जो नए शब्द मिले उसे कॉपी में नोट करे और उसका मीनिंग गूगल पर सर्च करे और अब इन शब्द का इस्तेमाल करके Sentence बनाने की कोशिश कीजिये शुरू में आपको थोड़ा कठिन लगेगा लेकिन रेगुलर प्रैक्टिस से आप आसानी से याद कर लेंगे और और आपको ये ज्यादा कठिन भी नहीं लगेगा थोड़े टाइम में आपकी आदत हो जाएगी जिसमे आप ग्रामर की हेल्प से आप आगे आप Sentence भी बनाने लगेंगे |

12 .  ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते है

आजकल ऑनलाइन इंग्लिश कोर्स से रेलेटेड बहुत से इंग्लिश कोर्स मौजूद है जिनसे आप आसानी से English Grammar और English Speaking सीख सकते है ऐसा करने से आप एक डेली रूटीन फॉलो करेंगे और आसानी से रोजाना इंग्लिश भाषा की प्रैक्टिस कर पाएंगे |

13 . गलती करने से न घबराइए

वो कहावत तो अपने सुना ही होगा की गलती करने से घबराना नहीं चाहिए क्युकी हमे हर गलती से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है वैसे ही यहां पर भी वही नियम लागु होता है अगर आप इंग्लिश में कोई Sentence गलत बोल रहे तो डरिये नहीं इसकी प्रैक्टिस कीजिये क्युकी कोई भी इंसान एक बार में कोई चीज़ नहीं सीखता और अगर आप लोगो के सामने इंग्लिश बोलने से घबरा रहे तो तो कोई बात नहीं उस उसकी प्रैक्टिस कीजिये ऐसे ही करते करते आपकी गलतिया खत्म होगी और आप भर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीख जायेंगे |

14 . स्पोकेन इंग्लिश इंस्टिट्यूट ज्वाइन करे

इंग्लिश सीखने के लिए आप अपने पास में स्पोकेन इंग्लिश की इंस्टिट्यूट ज्वाइन करे जिसमे आपको बेहतर रिजल्ट भी मिलेंगे और जो भी कुछ इंस्टिट्यूट में पढ़ाया जाये और घर पर रिवीजन जरूर करे जिससे की आपको आगे के स्टेप्स सीखने में आसानी से होगा और जल्दी से समझ भी आएगा \

15 . इंग्लिश लैंग्वेज को अनुशासन के साथ सीखे 

किसी भी लैंग्वेज को सीखने के 4 स्टेप्स होते है

  1.  Reading
  2. Listening
  3. Writing
  4. Discipline

अगर आप हप्ते में एक घंटे इंग्लिश लैंग्वेज को सीखने में देने वाले है तो ये सही नहीं होगा लैंग्वेज को सीखने के रेगुलर वर्क करना होगा हर दिन कम से कम 2 घंटे इस मिशन के देने ही चाहिए जिसमे आपको ऊपर दिए गए चारो स्टेप्स फॉलो करे यानि इंग्लिश लैंग्वेज को सीखने के लिए जितने ज्यादा सीरियस और अनुशासन में होंगे उतने ही अच्छे तरीके से और जल्दी से इंग्लिश सीखने में एक्सपर्ट होंगे और उतने ही अच्छे रिजल्ट भी मिलेंगे |

16. हर दिन खुद का टेस्ट ले 

अगर आप इंग्लिश सीखने को लेकर सीरियस है तो आप हर दिन कुछ खुद का टेस्ट ले की आप पिछले दिन से जो भी इंग्लिश की तैयारी कर रहे वो सब सही दिशा में जा रहा या नहीं इसलिए आप हर 2-3 दिन में खुद का टेस्ट ले जिससे की आप को पता चले की कहा पर क्या गलती से हो रही जिससे की आप टेस्ट लेंगे तो आपको पता चलेगा और अगर आपको लग रहा कुछ सही है तो आप इससे कॉन्फिडेंस महसूस करेंगे और आगे और तरह से तैयारी करेंगे |

17 . इंग्लिश बोलते समय खुद पर कॉन्फिडेंस रखे

इंग्लिश उतना भी कठिन नहीं है लोग जितना की इसे समझते है जैसे की किसी चीज़ को करते टाइम अगर खुद पर कॉन्फिडेंस होता है तो वो काम हम आसानी से कर लेते है ठीक उसी तरह अगर आप इंग्लिश सीख रहे है तो उसे आप कॉन्फिडेंस के साथ सीखिए और अगर आप लोगो को साथ इंग्लिश में बात करते समय खुद को कम आंकते है तो तो खुद के अंदर से बाहर निकल दीजिये उस चीज़ को कुछ लोग तो ऐसे भी है की उन्हें इंग्लिश ठीक ठाक आती है लेकिन उनमे कॉन्फिडेंस के कमी के कारण सही वर्ड को भी लोग के बोलने के सामने हिचकिचाते है इसलिए इंग्लिश बोलते समय खुद पर कॉन्फिडेंस जरूर रखे |

18 . इंग्लिश में लोगो से बात करना शुरू कीजिये

अगर आप इंग्लिश बोलना सीख रहे है तो आप लोगो अपने परिवार , दोस्तों , रिश्तेदारों आदि के साथ इंग्लिश में बात करने की कोशिश कीजिये क्युकी जब तक आप लोगो से इंग्लिश में बात करना शुरू नहीं करेंगे तब तक आप इंग्लिश में बात करना आपके लिए काफी मुश्किल होगा | 

Conclusion

आज के आर्टिकल हमने आपको बताया की English Kaise Sikhe या English Bolna Kaise Sikhe मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और साथ ही अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |

FAQ : English Bolna Kaise Sikhe In Hindi 

Q1. क्या मैं खुद से अंग्रेजी सीख सकता हूं?

Ans : जी हां बिक्यूल सीख सकते है इसके लिए आपको मेहनत करना करना होगा खास कर ग्रामर पर ध्यान देना होगा और फिर अभ्यास करना होगा

Q2. इंग्लिश सीखने की शुरुआत कैसे करे?

Ans : उसके लिए आप शुरू में बच्चो की इंग्लिश की किताब पढ़ने से शुरू कर सकते है

Q3. क्या हम आसानी से इंग्लिश सीख सकते है ?

Ans : जी हां आप इंग्लिश आसानी से इंग्लिश सीख सकते है इसके लिए आपको सही तरह से अभ्यास करना होगा

Q4. मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे?

Ans : आजकल बहुत लोग English speaking app से अंग्रेजी सीखने के तरीके और इंग्लिश सीख रहे हैं वो भी घर बैठेआप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने आप इंग्लिश सीख सकते है ये App के नाम है 1. Cake – Learn English for Free 2. Hello English: Learn English 3. Google Translate 4. English Conversation Practice 5. Namaste English – Learn English from Hindi 6. Duolingo: Learn English Free 7. English Skills – Practice and Learn 8. English Conversation 9. BBC learning English

Q5. इंग्लिश कितने दिन में सीख सकते हैं?

Ans : अगर आप अच्छे तरह से इंग्लिश सीखने की तैयारी करते है तो आप बस 6 महीने में सीख सकते है |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment