ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे – dropshipping business kaise start kare

Dropshipping Business Kaise Start Kare वैसे आज के टाइम ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है और करे भी क्यों न वहां पर समय समय पर ऑफर जो मिलता रहता है और जब से कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा है तब से ऑनलाइन शॉपिंग में जैसे बाढ़ से आ गयी हो तब से हम अपने जरूरत की चीज़े ऑनलाइन शॉपिंग के द्वारा ही ऑर्डर कर रहे उससे जुड़ा हुआ ही एक और तरीका है जिससे की आप बिज़नेस है शुरू कर सकते है उसका नाम है ड्रॉपशिप्पिंग इसका नाम बहुत कम लोगो ने सुना होगा लेकिन इसका बिज़नेस करके आप अच्छा पैसा बना सकते है और आने वाले टाइम इसका काम काफी तेज़ी से बढ़ रहा है इसलिए आज हम आपको बताने वाले है की droshipping business kaise start kare और Dropshipping business kya hota hai इससे आप कैसे शुरू कर सकते है आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है |

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस क्या है – what is dropshipping business in hindi

जब भी आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करते है और जो प्रोडक्ट आपको पसंद आता है और आपका उसका आर्डर कर देते है आमतौर पर लोगो को लगता है की वो कंपनी जैसे Flipkart , Amazon , Myntra या फिर कोई भी ऑनलाइन डिलीवरी वेबसाइट आपके आर्डर की हुयी चीज़ो को अपने पास खरीद कर रखते है लेकिन ऐसा नहीं है जब भी आप कोई प्रोडक्ट आर्डर करते है ऑनलाइन वेबसाइट अपने साथ सहयोगी ( Associated) किसी दुकानदार को या किसी रिटेलर को या फिर किसी wholeseller को वह आर्डर भेजती है तब उस ऑनलाइन वेबसाइट से जुड़ा हुआ Whole Seller , Retailer , दुकानदार या सप्लायर वेबसाइट से दिया गया हुआ आर्डर को आपके दिए हुए एड्रेस पर डिलेवर करता है ये जो थर्ड पार्टी सप्लायर है जो वेबसाइट से जुड़ा हुआ है उसे Dropshipper कहते है और इसे ही ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस कहा जाता है और आगे हम जानेगे की dropshipping business kaise shuru kare तो चलते है और जानते है |

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस में कोई भी व्यक्ति बिना किसी प्रोडक्ट को खरीदे इसे ज्यादा प्राइस में ग्राहक को बेच सकता है और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकता है |

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस मॉडल कैसे काम करता है

ऑनलाइन के जरिये होने वाले इस बिज़नेस को करने के लिए किसी भी तरह की इंवेस्टरी को मेंटने करने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही प्रोडक्ट को खरीद कर उन्हें स्टोर करने की या गोदाम में रखने की जरूरत होती है इसके अलावा ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस में आर्डर किये प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी ऑनलाइन वेबसाइट की नहीं होती और न ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस चलाने वाले की ये काम प्रोडक्ट बेचने वाले दुकानदार , व्होले सेलर या रिटेलर का होता है कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे amazon , flipkart , myntra ये अपने वेबसाइट पर दिए हुए प्रोडक्ट के ओनर या मालिक नहीं होते है वो सिर्फ अपने वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट का दिखाने के लिए रखते है और उनके साथ जुड़े हुए रिटेलर , व्होले सेलर या फिर प्रोडक्ट सप्लायर के साथ Tie-up होता है तो कई बार ड्रॉपशिप्पिंग का बिज़नेस करने वाले वेबसाइट या प्रोडक्ट बेचने वाले के मीडिएटर का काम भी करते है तो ऑनलाइन बेचने वालो को ये अपना प्रोडक्ट यूज़ करने देते है इससे उनकी सेल बढ़ती है |

ड्रॉपशिप्पिंग से ढेर सारे दुकानदार या प्रोडक्ट बनाने वाले कंपनी से परिचय करवाते है और इससे ड्रॉपशिप्पिंग और ऑनलाइन वेबसाइट को बड़े स्केल पर प्रोडक्ट को बेच कर मुनाफा होता है |

dropshipping business kaise start kare

ड्रॉपशिप्पिंग से पैसे कैसे कमाए

दरसअल ड्रॉपशॉपिंग के द्वारा जिन प्रोडक्ट को कस्टमर खरीदते है उनमे से ही आपको अपना मुनाफा निकलना होता है यानि की किसी प्रोडक्ट का प्राइस अगर 100 रूपये है तो आप इसे 120 रूपये में बेचते है और आपका फायदा होता है इसलिए आप जो भी प्रोडक्ट वेबसाइट के जरिये बेच रहे है उसकी होलसेल प्राइस स्की सेलिंग प्राइस से कम होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा कस्टमर वेबसाइट पर आये और प्रोडक्ट को खरीदे और ज्यादा से ज्यादा आपको मुनाफा हो सके

dropshipping company kaise start kare

क्युकी ये हम सभी जानते है की किसी भी प्रोडक्ट पर लिखे उसकी MRP उसके ओवरआल प्रोडक्ट प्रोडक्शन कॉस्ट से ज्यादा होती है इसके अलावा कंपनी होलसेल प्राइस में Shipping Charge में जोड़ देती है और कई कंपनी Shipping Charge अलग से लेती है जो की आपको ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस करने वाले को प्रॉफिट से देता पड़ता है इसलिए ज्यादातर लोग प्रोडक्ट के सेलिंग प्राइस में पहले से ही Shipping Charge जोड़ देते है ताकि वहां से प्रॉफिट मिल सके ये सब जानने के बाद लगता है की आप अपना ड्रॉपशिप्पिंग का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको ड्रॉपशिप्पिंग सप्लायर की जरूरत भी पड़ेगी क्युकी कोई भी बिज़नेस Demand और Supply के बीच चलता है |

ड्रोप्सिप्पर किसे कहते है

ड्रोप्सिप्पर सप्लायर वो होता है जिसके सामान को आप ऑनलाइन अपने वेबसाइट के जरिये बेचते है |

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे

ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप अपने खुद की ऑनलाइन वेबसाइट भी रख सकते है या ऑनलाइन बिज़नेस या सप्लायर के बीच मीडिएटर का काम भी कर सकते है सबसे पहले आपको उस प्रोडक्ट को चुनना होता है जिसे आप और फिर आप उस सामान को ड्रोप्सिप्पर सप्लायर से मंगवाना होता है अब आपको द्वारा सेलेक्ट किये गए प्रोडक्ट के सप्लायर से मिलकर आपके ये सब कुछ तय करना होता है की प्रोडक्ट का प्राइस क्या होगा किस तरह से और कितने दिनों के अंदर उस प्रोडक्ट को कस्टमर तक डिलीवर किया जायेगा जिसका ऑनलाइन आर्डर आया है तो ड्रोप्सिप्पर सप्लायर से डील होने के बाद आपको यानि ड्रॉपशिप्पिंग बिज़नेस को बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को उनकी वेबसाइट या फिर किसी दूसरी वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को बेचने की परमिशन दे देता है और आप उसके प्रोडक्ट की फोटो वेबसाइट पर लगा करके बेच सकते है जिसके बाद आपको जैसे ही उस प्रोडक्ट का आर्डर मिलता है तो आप उस आर्डर को अपने ड्रॉपशिप्पर सप्लायर के पास भेज देते है और फिर उस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पंहुचा देता है  |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की dropshipping kya hai और dropshipping business kaise start kare और पैसा कैसे कमाया जा सकता है मुझे आशा है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी  तो आप अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और साथ ही कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दे |

मेरा नाम Shani Kumar Saini है मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम से जानकारी साझा करना पसंद है जिसके लिए इस ब्लॉग के माध्यम से हम करियर,एजुकेशन,बिज़नेस और फाइनेंस से जुडी जानकारी शेयर करता हूँ |

Leave a Comment